वक्त बदल चुका है। साड़ी अब एक एथनिक, ट्रेडिशनल आटफिट ही नहीं रही, अब यह फ्यूजन ड्रेसिंग का पार्ट भी बन चुकी है। खासतौर पर साड़ी लवर महिलाएं हमेशा ही साड़ी को अलग अंदाज में ड्रेप करने के तरीके तलाशती रहती हैं, जो उन्हें स्टाइलिश और यूनीक लुक दे सके।
इस तस्वीर में एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी बहुत ही अलग अंदाज में साड़ी को ड्रेप किया है। फैशन की भाषा में इसे फ्यूजन साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल या फिर साड़ी ऑन लहंगा लुक भी कहा जाता है। साड़ी का यह ड्रेपिंग स्टाइल दिखने में बहुत अच्छा लगता है और बेस्ट बात है कि इसे आसान स्टेप्स में आप खुद ही घर पर ड्रेप कर सकती हैं।
सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने इसे जुड़े कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए हैं। इनके आधार पर आप खुद घर पर लहंगे या स्कर्ट के ऊपर साड़ी कैसे ड्रेप कर सकती हैं, चलिए हम आपको बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कलफ लगी 'कॉटन साड़ी' पहनने के आसान स्टेप्स
साड़ी ऑन स्कर्ट स्टाइल
- स्कर्ट के ऊपर अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि आपकी स्कर्ट पर प्रिंट है तो साड़ी प्रिंट के कलर से मैच करती हई होनी चाहिए और उसका बेस सॉलिड होना चाहिए। आप डबल शेड वाली साड़ी भी इस स्टाइल के लिए चुन सकती हैं, मगर वह विदआउट प्रिंट होनी चाहिए।
- स्कर्ट के साथ आप क्रॉप टॉप या फिर डिजाइनर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। बॉडीकॉन टॉप के ऊपर भी आप इस तरह से साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं।
- अब साड़ी के एंड से प्लेट्स बनाना शुरू करें। डॉली जैन वीडियो में बताती हैं, 'आमतौर पर जब हम साधारण साड़ी ड्रेपिंग करते हैं तो लोअर प्लेट्स 4 से 5 ही रखते हैं, मगर इस स्टाइल के लिए आप 7 से 8 प्लेट्स बनाएं।'
View this post on Instagram
- इन प्लेट्स को सिक्योर करने के लिए सेफटीपिन का इस्तेमाल करें और नाभी के नीचे से इसे टकइन करने की जगह थोड़ा साइड से टकइन करें।
- इसके बाद शोल्डर प्लेट्स बनाएं। पल्लू की हाइट को लहंगे की हाइट से थोड़ा ही कम रखें। देखा जाए तो इसमें आपको लॉन्ग पल्लू लेना है।
- बस्ट एरिया को पल्लू से कवर करने की जगह आप इसे लूज छोड़ दें। इससे लुक बहुत अच्छा आता है।
- अब आप बैक से बची हुई साड़ी की छोटी-छोटी प्लेट्स बनाएं और उसे बैक में ही टकइन कर दें।
- अगर आपके पास मैचिंग बेल्ट है तो मौनी रॉय की तरह आप उसे बस्ट लाइन पर कैरी कर सकती हैं।
View this post on Instagram
साड़ी ऑन लहंगा स्टाइल
- लहंगे के ऊपर भी आप साड़ी पहन सकती हैं, मगर इसके लिए आप लाइट वेट का सिल्क लहंगा चुने। बेस्ट होगा कि आपके लहंगे पर केवल बॉर्डर वर्क किया गया हो। इससे आपकी साड़ी लहंगे पर ज्यादा ग्रेसफुल लगेगी।
- लहंगे पर साड़ी पहनने के लिए कलर कॉर्डिनेशन का ध्यान जरूर रखें। बहुत हैवी साड़ी पहनने की जगह लाइट वेट सिल्क साड़ी या बांधनी साड़ी को चुने।
- अब पहले साड़ी से शोल्डर प्लेट्स बना लें। ध्यान रखें कि इस साड़ी लुक में भी पल्लू को लंबा रखना है। प्लेट्स से बस्ट एरिया को कवर करें।
- अब बाकी बची साड़ी से लोअर प्लेट्स बनाएं। सबसे पहले साड़ी को कमर की फिटिंग पर ला कर लहंगे पर सेफटीपिन से सिक्योर करें।
- इसके बाद साड़ी के एंड साइड से प्लेट्स बनाना शुरू करें। इस साड़ी लुक में भी आपको 7 से 8 प्लेट्स बनानी होंगी। इन प्लेट्स को नाभी की सीध में टकइन करें।
- अब आप पहले प्लेट को उठाएं और नीचे के भाग से उसमें पतली प्लेट्स बनाएं। इन प्लेट्स को पीछे कमर पर टकइन कर लें।
- इस तरह से आप एक खूबसूरत साड़ी ऑन लहंगा स्टाइल पा सकती हैं।
उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। फैशन से जुड़ी और भी टिप्स पाने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
साड़ी ऑन लहंगा स्टाइल
- लहंगे के ऊपर भी आप साड़ी पहन सकती हैं, मगर इसके लिए आप लाइट वेट का सिल्क लहंगा चुने। बेस्ट होगा कि आपके लहंगे पर केवल बॉर्डर वर्क किया गया हो। इससे आपकी साड़ी लहंगे पर ज्यादा ग्रेसफुल लगेगी।
- लहंगे पर साड़ी पहनने के लिए कलर कॉर्डिनेशन का ध्यान जरूर रखें। बहुत हैवी साड़ी पहनने की जगह लाइट वेट सिल्क साड़ी या बांधनी साड़ी को चुने।
- अब पहले साड़ी से शोल्डर प्लेट्स बना लें। ध्यान रखें कि इस साड़ी लुक में भी पल्लू को लंबा रखना है। प्लेट्स से बस्ट एरिया को कवर करें।
- अब बाकी बची साड़ी से लोअर प्लेट्स बनाएं। सबसे पहले साड़ी को कमर की फिटिंग पर ला कर लहंगे पर सेफटीपिन से सिक्योर करें।
- इसके बाद साड़ी के एंड साइड से प्लेट्स बनाना शुरू करें। इस साड़ी लुक में भी आपको 7 से 8 प्लेट्स बनानी होंगी। इन प्लेट्स को नाभी की सीध में टकइन करें।
- अब आप पहले प्लेट को उठाएं और नीचे के भाग से उसमें पतली प्लेट्स बनाएं। इन प्लेट्स को पीछे कमर पर टकइन कर लें।
- इस तरह से आप एक खूबसूरत साड़ी ऑन लहंगा स्टाइल पा सकती हैं।
उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। फैशन से जुड़ी और भी टिप्स पाने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Dolly Jain/Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों