Heavy Thighs हैं तो कैसे पसंद करें Jeans? जानें यहां

Heavy Thighs की वजह से अक्सर हम जींस सही फिटिंग की नहीं ले पाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ चीजों का ध्यान रखकर अपने लिए जींस की शॉपिंग करें, ताकि उसे पहनने के बाद आप कम्फर्टेबल फील करें।
image

जींस पहनना आजकल हर किसी को पसंद होता है। यह सबसे कम्फर्टेबल होती है। साथ ही, हर टॉप, कुर्ती या टी शर्ट के साथ पहनी जाती है। ऐसे में हर कोई अपने लिए अलग-अलग जींस कलर को खरीदता है, ताकि इसे हर दिन अलग तरह से वियर किया जा सके। लेकिन हमेशा दिक्कत आती है थाइज को लेकर। ऐसा इसलिए क्योंकि हैवी थाइज की वजह से हमें जींस को पहनने में दिक्कत होती है। साथ ही, जब हम इसे वियर करते हैं, तो वो थोड़ी टाइट नजर आती है। ऐसे में हमारी थाइज की शेप भी अजीब दिखने लगती है। इसके लिए आर्टिकल में हम आपको बताते हैं जींस को कैसे चूज करें।

हैवी थाइज के लिए स्ट्रेचेबल जींस को करें वियर

अक्सर ऐसा होता है कि हम बाजार से जल्दी में बिना देखे जींस को ले आते हैं। लेकिन इसे पहनने में हमें काफी दिक्कत होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने लिए स्ट्रेचेबल जींस को खरीदकर इसे वियर करें। इस तरह की जींस पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इसे पहनकर आप सुंदर भी नजर आएंगी। मार्केट में जींस आपको 800 से 1,500 रुपये में भी मिल जाएगी। ऐसे में इसे आप आसानी से कॉन्फिडेंस के साथ वियर कर पाएंगी।

Streacheble jeans

हैवी थाइज के लिए जींस के कलर का रखें ध्यान

कई सारे कलर ऐसे होते हैं, जिसे पहनकर हम पतले नजर आते हैं। ऐसे में आप भी अपनी हैवी थाइज के लिए जींस के डार्क कलर को चूज करें। डार्क कलर पहनने के बाद आपको पतला दिखाता है। साथ ही, इस तरह की जींस को पहनकर आप अच्छी लगती हैं। जींस आप प्लेन डिजाइन में लेंगी तो आपका लुक ज्यादा सुंदर नजर आएगा।

Jeans fashion

इसे भी पढ़ें: ऑफिस हो या आउटिंग, ट्रेंडी लुक के लिए जींस के साथ स्टाइल करें ये खूबसूरत डिजाइंस वाले टॉप

हैवी थाइज के लिए जींस के डिजाइन का रखें ध्यान

अक्सर ऐसा होता है कि हम फैशन ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में जींस किसी भी डिजाइन की खरीद लेते हैं। ऐसे में हमारा लुक काफी खराब नजर आते हैं। इससे बेहतर है कि आप अपने लिए सिंपल और पहनने के बाद स्टाइलिश लगे ऐसी जींस को पसंद करें। इससे आपकी हैवी थाइज पर जींस डिजाइन अजीब नहीं लगेगा।

Jeans look

इसे भी पढ़ें: हाई वेस्ट जींस के साथ पहनने के लिए बेस्ट हैं ये टॉप डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत

इस बार जींस पसंद करते समय इन बातों का रखें ध्यान। इससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Myntra, Sztori

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP