एक दुल्हन के लिए शादी का दिन सिर्फ उसके विवाहित जीवन की शुरुआत का जश्न मनाने के बारे में नहीं होता है। यह उसके महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि वो दिन उसे ऐसा फैशन स्टेटमेंट बनाने की अनुमति देता है जिसे हमेशा याद रखा जाता है। सबसे परफेक्ट मेकअप से लेकर सबसे परफेक्ट आउटफिट तक, हम लड़कियां अपने इतने महत्वपूर्ण दिन में कुछ भी मिस नहीं करना चाहती हैं। और जब दुल्हन के लहंगे की बात आती है, तो सबसे फैशनेबल लहंगा चुनना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है।
हमने देखा है कि कैसे फैशन की दुनिया में हाई वेस्टेड लहंगे का चलन बहुत ज्यादा हो गया। इस तरह के लहंगों ने आधिकारिक तौर पर ब्राइड्स की लाइफ में अपनी एक अलग उपस्थिति दर्ज कराई है और पारंपरिक लो-वेस्ट वाले लहंगे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं अब फैब्रिक्स और डिजाइन में भी कोई कमी नहीं। इसके अतिरिक्त लाल रंग के पारंपरिक लहंगे से हटकर अब कई तरह के रंगों में भी ब्राइडल लहंगे तैयार किए जाते हैं।
आपक जब लहंगे की खरीदारी के लिए जाती हैं तो किन चीजों का ध्यान सबसे ज्यादा देती हैं? अगर आप अपने बॉडी टाइप और हाइट को ध्यान में रखते हुए, अपने लिए सही फैब्रिक चुनते हुए और सही डिजाइन से लहंगा खरीद रही हैं, तो आपका ड्रीम आउटफिट आपको जरूर मिलेगा। हां अगर आपको इन चीजों के बारे में ज्यादा ज्ञान न हो तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें।
लहंगा खरीदते समय ध्यान रखने वाली सबसे बुनियादी बात यह है कि आप अपने शरीर के प्रकार को जानें। अलग-अलग तरह के हाई-वेस्ट लहंगे के साथ अलग-अलग तरह की बॉडी शेप काम करेगी।
अगर आपकी बॉडी ऐसी है, जिसमें ऊपर और नीचे समान चौड़ाई है तो आप केप स्टाइल ब्लाउज के साथ ए-लाइन हाई-वेस्ट लहंगा चुन सकती हैं। यह कॉम्बिनेशन आपके आउटफिट को फुलर लुक देते हुए आपकी बॉडी में एक कर्वी एज जोड़ने में मदद करेगा।
यह विडियो भी देखें
अगर आपकी बॉडी कमर के पास से ऊपर की तरफ चौड़ी है तो आपको ऐसा ब्राइडल लहंगा चुनना चाहिए, जिसमें आपको गाउन जैसा लुक मिले। ऐसे लहंगे से आपके निचले शरीर में एक फ्लेयर आएगा। यह आपके ऊपर के हिस्से को हैवी दिखाए बिना आपको एक शानदार लुक प्रदान करेगा।
अगर आपका बेल शेप बॉडी टाइप है तो मतलब आपका निचला शरीर ज्यादा हैवी होगा। ऐसे में उस तरह के लहंगे का चुनाव करें, जिसमें आपका नीचे वाला बॉडी पार्ट हैवी न दिखे। ऐसे बॉडी टाइप में हैवी प्लीट्स वाला ब्राइडल लहंगा अच्छा रहेगा। आप इस लहंगे को एम्बेलिश्ड क्रॉप ब्लाउज़ या कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ के साथ पेयर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : अपने स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें अपना ब्राइडल लहंगा
अगर आपका बॉडी टाइप आवरग्लास शेप में है, तो फिर आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस शेप में हर तरह का आउटफिट खूब जंचता है। मगर आपके ऊपर ए-लाइन ज्यादा अच्छा फिट रहेगा। इस तरह के लहंगे ब्लाउज और दुपट्टों पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं और उन्हें कैरी करना आसान होता है। वहीं आप वी-नेक वाले क्रॉप्ड ब्लाउज़ के साथ हैवी एम्बेलिशमेंट के साथ स्कर्ट टाइप हाई-वेस्ट लहंगा पहन सकती हैं।
अगर आप सोच रही हैं कि आपकी हाइट का आपके लहंगे के डिजाइन से क्या लेना-देना है, तो इसका जवाब है, बिल्कुल है! कुछ डिजाइन लम्बी हाइट की लड़कियों पर अच्छे लगते हैं, जबकि कुछ डिजाइन कम हाइट वाली लड़कियों के लिए उपयुक्त होते हैं।
इसे भी पढ़ें : अपने ब्राइडल लहंगे को हर फंक्शन के लिए इन क्रिएटिव तरीकों से करें स्टाइल
आपका लहंगा सुंदर तभी लगेगा जब उसका फैब्रिक अच्छा होगा। ब्राइडल लहंगे का सिर्फ एक्सटीरियर फैब्रिक ही नहीं, लहंगा किस फैब्रिक का बना है यह भी बहुत मायने रखता है। आप सही फैब्रिक का चुनाव कैसे कर सकती हैं, आइए जानें-
ये हल्के फैब्रिक हैं जो गर्मियों की शादियों के लिए आदर्श हैं,आप इन्हें शादी समारोह में आसानी से पहन सकती हैं। ये दोनों फैब्रिक के लहंगे ग्रेसफुल और बेहद खूबसूरत लगते हैं। वे किसी भी प्रकार के शरीर पर खूब जंचते हैं। अगर आपकी फुलर बॉडी है तो आप इंट्रीकेट काम अपने लहंगे में करवा सकती हैं या बड़े डिजाइन और पैटर्न पर गौर कर सकती हैं।
वेलवेट का लहंगा आपके पूरे ब्राइडल लुक में तुरंत चार चांद लगा देगा। यह फैब्रिक सर्दियों की शादियों के लिए बिल्कुल सही है। आप इस लहंगे के साथ हल्की कढ़ाई या हैंड वर्क डिटेल्स चुन सकती हैं। यह एक रिच मटेरियल होता है जो आपको एक रॉयल लुक प्रदान करता है।
अगर आप शादी के पारंपरिक रंगों जैसे लाल, नारंगी, गुलाबी को सजाना चाहती हैं, तो वे ब्रोकेड जैसे लहंगे के कपड़े में एकदम सही लगेंगे। जबकि यह पहले से ही एक समृद्ध और भारी सामग्री है, आपको कढ़ाई या भारी हाथ के काम के बारे में ज्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी।
यदि आप एक ऐसा लहंगा चुनना चाहती हैं जो उत्तम दर्जे का और एलिगेंट दिखे,तो आपको सिल्क फैब्रिक चुनना चाहिए। रेशम में बहुत सारे विकल्प और सुंदर आउटफिट्स उपलब्ध हैं और आप उनमें से एक को चुन सकते हैं जो आपको सबसे अच्छी लगे। आप एम्बेलिश्ड, एंब्रॉयडरी और हैंड वर्क अपनी पसंद के मुताबिक काम चुन सकती हैं।
अपने लिए लहंगा चुनते वक्त पहले से कुछ ऑप्शन जरूर ध्यान में रखकर जाएं। लहंगा फाइनलाइज करने पहले कुछ ऑप्शन ट्राई करना भी अच्छा होता है, इससे आपको एक आइडिया मिल जाता है। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। फैशन से संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit : pinterest, getethnic, shaadiwish
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।