इन हैक्स को जानने के बाद हील्स पहनने में नहीं होगी कोई परेशानी

अगर आपको हील्स पहनने का मन करता है, लेकिन उसे पहनकर आप कंफर्टेबल महसूस नहीं करतीं तो ऐसे में आपको हील्स से जुड़े इन हैक्स की मदद लेनी चाहिए।

 

heel hacks every woman should know tips

जब भी महिलाओं के फुटवियर की बात हो और उसमें हील्स का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हर महिला के वार्डरोब में आपको हील्स जरूर देखने को मिल जाएगी। यह एक बेहद ही स्टाइलिश फुटवियर है, जिसे अक्सर महिलाएं ऑफिस से लेकर पार्टी तक में कैरी करती हैं। हील्स की खासियत यह होती है कि यह आपके पूरे लुक को बदल सकती हैं। आजकल मार्केट में कई डिफरेंट तरीके के हील्स फुटवियर मिलते हैं, जिन्हें आप कई तरह से पहन सकती हैं। हालांकि हर महिला के लिए इन्हें पहन पाना इतना आसान नहीं होता। दरअसल, हील्स पहनकर खुद को बैलेंस करना यकीनन काफी कठिन होता है। कई बार इसे पहनकर पैरों व पैरों की उंगलियों में दर्द होता है, तो कभी ऐसा भी होता है कि आपने हील्स पहनी हों और वह स्लिप हो जाएं। उस समय यकीनन काफी गुस्सा आता है। इन्हीं सब परेशानियों से बचने के लिए आपको कुछ हैक्स का सहारा लेना चाहिए। जी हां, हैक्स किसी भी प्रॉब्लम का झटपट साल्यूशन है तो हील्स की समस्या भी क्यों ना कुछ बेहतरीन हैक्स की मदद से दूर की जाए। तो चलिए आज हम आपको कुछ हील हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपको भी हील्स पहनने में कोई परेशानी नहीं होगी-

दर्द होगा कम

style heel hacks every woman should know inside

हील्स पहनने के बाद पैरों व उंगलियों में दर्द होना आम है और इससे बचने का रास्ता भी समझ नहीं आता। तो ऐसे में इस हैक की मदद लें। बस आप अपने पैर की तीसरी और चौथी उंगली पर एक मेडिकल टेप चिपकाएं। सुनने में अजीब लग रहा है ना। दरअसल, दो उंगलियों के बीच मौजूद नर्व्स पर जब प्रेशर डाला जाता है, तो उससे दर्द शुरू होता है और जब आप हाई हील्स फुटवियर पहनती हैं, तो आपके पैर की उंगलियों पर दबाव पड़ता है। लेकिन इस तरह से एक साथ टेप का इस्तेमाल करने से दर्द कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें:Fashion Tips: लेगिंग्स के साथ बेस्ट लगते हैं ये 6 तरह के Footwear

नहीं फिसलेगी हील्स

tips to heel hacks every woman should know inside

हील्स पहनना जितना अच्छा लगता है, उसे बैलेंस करना उतनी ही टेढ़ी खीर है। अक्सर ऐसा होता है कि आपने हील्स पहनी और अगर आप मार्बल फ्लोर पर चल रही हैं तो हील्स को स्लिप होते देर नहीं लगती। इस प्रॉब्लम से बचने के लिए इस हैक को अपनाएं। (ऊंची हील वाली सैंडल की जानें उनके सही नाम) इसके लिए आप पहले एक सैंड पेपर लें और फिर उसे अपने हील्स के सोल पर रब करें। इससे आपके हील्स की बैकसाइड का चिकनापन काफी कम हो जाएगा और फिर जब आप इन्हें पहनेंगी तो यह फिसलेंगी नहीं।

अगर टाइट हो हील्स

easy heel hacks every woman should know inside

कई बार ऐसा भी होता है कि आपने शौक-शौक में हील्स खरीद तो लीं, लेकिन जब आप उन्हें पहनती हैं तो वह आपको टाइट लगती हैं। ऐसे में उन्हें पहनने में परेशानी होती है। नए हील्स फुटवियर को आरामदायक बनाने के लिए आप कुछ जोड़ी थिक सॉक्स लें और फिर अपने हेयर ड्रायर को लेकर प्रॉब्लम एरिया पर यूज करें। ऐसा करने से हील्स फुटवियर पर बाहरी खिंचाव होगा, जो उन्हें और अधिक आरामदायक बना देगा।

इसे भी पढ़ें:गर्मी में स्टाइल और कंफर्ट का कॉम्बिनेशन हैं यह फुटवियर


स्मार्टली चुनें हील्स

heel hacks every woman should know inside

मार्केट में यूं तो आपको कई तरह की हील्स मिलेगी, लेकिन आपको इसका चयन थोड़ा स्मार्टली करना है। मसलन, अगर आप एक बिगनर हैं या फिर हील्स को लंबे समय तक पहनने वाली हैं तो ऐसे में पेंसिल हील्स को खरीदना अवॉयड करें। यह देखने में भले ही अच्छे लगे, लेकिन लंबे समय के लिए इन्हें पहनने ही सलाह नहीं दी जाती। वहीं बेहतर होगा कि आप इनकी जगह प्लेटफार्म हील्स को प्राथमिकता दें। इस तरह के हील्स से पैर के सभी हिस्सों पर बराबर भार पड़ता है और इसलिए इन्हें लंबे समय तक पहना जा सकता है। (हील से पैरों में होती है तकलीफ तो ये Tips आएंगी काम) इसी तरह, अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो कार में हील्स को उतार दें। इससे भी पैरों पर अन्यथा प्रेशर नहीं पड़ता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर कीजिए व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP