हेयर स्टाइल बनाना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर कुछ ऐसे हेयर स्टाइल को क्रिएट करते हैं, जिसमें हम अलग तरह की एक्सेसरीज को लगा सके। लेकिन जब हम ओपन हेयर स्टाइल बनाते हैं, तो इसमें लगाने के लिए अक्सर नए डिजाइन वाली एक्सेसरीज को सर्च करते हैं। ऐसे में आप आर्टिकल में बताए गए हेयर एक्सेसरीज को बालों में लहगा सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
ओपन हेयर स्टाइल में लगाएं कलर स्ट्रीक्स
आप अपने ओपन हेयर स्टाइल को अच्छा बनाने के लिए इस बार आप फोटो में नजर आने वाली स्ट्रीक्स को लगा सकती हैं। इस तरह की स्ट्रीक्स को लगाकर आपका लुक अच्छा लगेगा। इसे आप साइड या बालों में अलग-अलग जगह लगा सकते हैं। इस तरह के स्ट्रीक्स आपको आसानी से कहीं भी मिल जाएगी। जिसे आप ब्रेड की तरह से अपने बालों में लगाएं। इसके बाद आपका हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा।
ओपन हेयर स्टाइल में लगाएं शीशफूल
आप बालों के हेयर स्टाइल को अच्छे से क्रिएट करने के लिए या किसी भी शादी में लगाने के लिए इस शीशफूल वाली हेयर एक्सेसरीज को लगा सकती हैं। इस तरह की हेयर एक्सेसरीज लगने के बाद अच्छी लगेगी। इस तरह की हेयर एक्सेसरीज में स्टोन और बीड्स का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। इसलिए यह काफी हैवी लगती है। लेकिन लगने के बाद यह हेयर स्टाइल को अट्रैक्टिव बनाती है। इसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Hair Accessories For Bun: सिंपल जुड़े को स्टाइलिश बनाने के काम आएंगी ये फैंसी हेयर एक्सेसरीज, देखें तस्वीरें
ओपन हेयर स्टाइल में लगाएं फ्रेंच बैरेट क्लिप
ओपन हेयर स्टाइल को सिंपल लेकिन एलीगेंट तरीके से क्रिएट करने के लिए आप इस फ्रेंच क्लिप को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के क्लिप को आप अपने बालों में लगा सकती हैं। इसे लगाने के बाद आपके बाल अच्छे लगेंगे। इस तरह के क्लिप आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। जिसे लगाने के बाद आपका हेयर स्टाइल सुंदर लगेगा।
इसे भी पढ़ें: Hair Accessories For Braid: सिंपल चोटी को बनाना है स्टाइलिश और फैंसी तो काम आएंगी ये ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज
इस बार ओपन हेयर स्टाइल में ट्राई करें ये हेयर एक्सेसरीज। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपके बालों के हेयर स्टाइल को क्रिएटिव तरीके से बनाया जाएगा। मार्केट में आपको इस तरह की हेयर एक्सेसरीज आसानी से मिल जाएंगी। जिसे लगाने के बाद आपके बाल अच्छे लगेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Myntra, OOMPH, Accessorize
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों