लहंगे के साथ बालों में लगाएं ये हेयर एक्सेसरीज, इससे आपका हेयर स्टाइल लगेगा अच्छा

जब भी हम कोई हेयर स्टाइल बनाते हैं, तो इसमें कुछ न कुछ एक्सेसरीज को जरूर लगाते हैं। इस बार लहंगे के साथ बने हेयर स्टाइल में अलग तरह की एक्सेसरीज को लगाएं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
image

लहंगा पहनना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में हम लहंगे के हिसाब से ही अपना हेयर स्टाइल बनवाते हैं। कई बार हम बन क्रिएट करवाते हैं, तो कई बार बालों को खुला छोड़ देते हैं। ऐसे में हमारे बालों में हेयर एक्सेसरीज की जरूरत पड़ती है। इसके लिए मार्केट में कई सारे ऑप्शन होते हैं। लेकिन कई बार समझ नहीं आता कि किस तरह की एक्सेसरीज को लगाकर लुक अच्छा लगेगा। इस बार आप आर्टिकल में बताई गई एक्सेसरीज को ट्राई करें। इससे लुक अच्छा लगेगा।

बालों में लगाएं परांदा

अगर आपको लहंगे के साथ कुछ अलग तरह के हेयर स्टाइल को क्रिएट करना है, तो ऐसे में बालों में परांदा लगाएं। यह चोटी के साथ काफी अच्छा लगता है। आजकल तो इसमें डिजाइन भी अलग-अलग आने लगे हैं। इसमें ऊपर की तरफ गोटा होता है और नीचे की तरफ टेस्ल और मिरर वर्क होता है। इससे ये हैवी और अट्रैक्टिव लगता है। मार्केट में ये आसानी से भी मिल जाता है। ऐसे परांदे आपको 40 से 100 रुपये में मिल जाएंगे।

Paranda hairstyle

ब्रोच स्टाइल हेयर एक्सेसरीज लगाएं

आप अपने लहंगा लुक के साथ ब्रोच स्टाइल हेयर एक्सेसरीज को लगाएं। इस तरह की एक्सेसरीज लगने के बाद काफी अच्छी लगती है। इसमें दोनों तरफ लटकन दी जाती है। वहीं बीच में ब्रोच इसमें भी हैवी और सिंपल दोनों तरह के वर्क मिलते हैं। इससे ये एक्सेसरीज काफी अट्रैक्टिव लगती है। इसे आप भी बालों में लगाकर लुक को अच्छे से क्रिएट करा सकती हैं। इससे आपका हेयर स्टाइल भी अच्छा लगेगा। मार्केट से लेने पर यह आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएगी।

Broch hair accessories

इसे भी पढ़ें: Saree Hair Accessories: खाली-खाली लगती हैं चोटी या जूड़ा तो ट्राई ये ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज

बन कवर एक्सेसरीज

आप अपने बन हेयर स्टाइल लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप फोटो में नजर आने वाली हेयर एक्सेसरीज को लगा सकती हैं। इस तरह की हेयर एक्सेसरीज से आपके बाल काफी अच्छे लगेंगे। इसमें चारों तरफ स्टोन और पर्ल का डिजाइन दिया गया है। आप चाहें तो लहंगे के साथ सिंपल भी ले सकती हैं। लेकिन इससे आपका लुक ज्यादा अच्छा लगेगा। मार्केट में यह आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगी।

Bun hair accessories

इसे भी पढ़ें: DIY Hair Accessories: हेयर स्टाइल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए घर पर ही बनाएं लाइट कैंडल से हेयर एक्सेसरीज, श्वेता महादिक से जानें तरीका

इस बार लहंगे के साथ हेयर स्टाइल बना रही हैं, तो इन एक्सेसरीज को बालों में लगाएं। इससे आपका हेयर स्टाइल लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP