herzindagi
image

DIY Hair Accessories: हेयर स्टाइल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए घर पर ही बनाएं लाइट कैंडल से हेयर एक्सेसरीज, श्वेता महादिक से जानें तरीका

अगर आप बाजार से खरीदकर एक्सेसरीज को नहीं खरीदना चाहती तो इसे आप घर पर बनाने का ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा।
Updated:- 2024-11-14, 17:45 IST

जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं, तो सबसे पहले कपड़ों के बारे में सोचते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लुक अट्रैक्टिव बनता है। लेकिन ये तभी अच्छे लगते हैं, जब आप हेयर स्टाइल अच्छा होता है। इसके लिए ज्यादातर लोग हेयर एक्सेसरीज को लगाना पसंद करते हैं। इसकी शॉपिंग हम बाहर से जाकर करते है। लेकिन जब आप टीवी एक्ट्रेस श्वेता महादिक की वीडियो देखेंगे तो बाहर जाकर इसे खरीदने के बारे में नहीं सोचेंगे। इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कैंडल की मदद से हेयर एक्सेसरीज बनाने के बारे में बताया है। जिसे आप भी घर पर आसानी से बना सकती हैं। चलिए आपको भी बताते हैं इनका अलग तरीका ताकि आप अच्छी हेयर एक्सेसरीज को बनाएं।

हेयर एक्सेसरीज बनाने के लिए चीजें

hair acceer

  • टी लाइट कैंडल- 2
  • स्टोन
  • पर्ल या सिंपल डिजाइन वाली लटकन
  • ग्लू
  • हुक

हेयर एक्सेसरीज बनाने के लिए तरीका

  • इसके लिए आपको पहले कैंडल को स्टेंड से अलग करना है।
  • फिर इसे स्टेंड में स्टोन को ग्लू की मदद से पेस्ट करना है।
  • अब इसके आसपास लटकन डिजाइन को लगाना है।
  • फिर इसमें नीचे की तरफ ड्रोप लगानी है।
  • इसके बाद आप इसे बालों में लगा सकती हैं।

इस तरह की एक्सेसरी में इस्तेमाल करें ये लटकन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Mahadik (@shwetmahadik)

  • इस तरह की हेयर एक्सेसरीज को आप मल्टीकलर बीड्स के साथ बना सकती हैं।
  • इसमें आप चाहें तो स्टोन वाली चेन भी लगा सकती हैं।
  • इसमें आप प्लेन लटकन का इस्तेमाल करके भी इसे तैयार कर सकती हैं। इससे भी हेयर एक्सेसरीज अच्छी लगेगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Bridal Hair Accessories: दुल्हन के हेयर स्टाइल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इन एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल

इन आउटफिट के साथ अच्छी लगती है हेयर एक्सेसरीज

  • हेयर एक्सेसरीज को आप साड़ी के साथ लगा सकती हैं।
  • इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी ये एक्सेसरीज अच्छी लगती है।
  • इस एक्सेसरीज को आप शादी में लहंगे या सूट के साथ भी लगा सकती हैं।
  • इसे आप ओपन हेयर स्टाइल के साथ लगाएं। इससे लुक अच्छा लगेगा।

इस बार ट्राई करें ये हेयर एक्सेसरीज बनाने का तरीका। इससे आपका लुक ही अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको बाजार से हेयर एक्सेसरीज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे आप घर पर बनाएं और बालों में लगाएं। इससे आपके पैसे भी बच जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Gajra For Hair: साड़ी के साथ बालों में लगाए गजरा, पति की नहीं हटेंगी निगाहें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।