Gota Patti Work दुपट्टे को इन आउटफिट के साथ सावन में करें स्टाइल, लुक दिखेगा सुंदर

गोटा पट्टी का ट्रेंड कभी कम नहीं होता है। इसलिए सूट और साड़ी के साथ-साथ इस वर्क के दुपट्टे पहनना भी लोग काफी पसंद करते हैं। इससे लुक काफी सुंदर नजर आता है। आप भी गोटा वर्क वाले दुपट्टे को अलग आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
image

हर किसी को शौक होता है कि उसके बाद कपड़ों की अलग-अलग कलेक्शन हो। ऐसे में कोई सूट या साड़ी के डिजाइंस को अपनी कलेक्शन में ऐड करता है, तो किसी को पसंद होता है कि वो अपने लिए अलग-अलग तरह के दुपट्टों को पहनें। इसी वजह से आप हर तरह के दुपट्टे को अपनी कलेक्शन में ऐड करते हैं। इस बार आप गोटा पट्टी वर्क वाले दुपट्टे को अलग-अलग तरह के आउटफिट के साथ पहनने के लिए कलेक्शन में शामिल करें।

गोटा पट्टी वर्क दुपट्टा डिजाइंस

आप अगर गोटा वर्क पसंद करते हैं, तो आप इसके लिए अलग-अलग पैटर्न वाले दुपट्टे ले सकते हैं। किसी में सिंपल गोटा वर्क किया जाता है। किसी दुपट्टे को हैवी वर्क में डिजाइन किया जाता है। ऐसे में दुपट्टा काफी अच्छा लगता है। साथ ही, पहनने के बाद दुपट्टा सुंदर नजर आता है।

गोटा पट्टी वर्क दुपट्टे को पैंट सूट के साथ करें वियर

अगर आपका सूट सिंपल है, तो इसमें ग्रेस ऐड करने के लिए आप गोटा पट्टी वर्क वाले दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इससे लुक काफी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। इस तरह के दुपट्टे में आपको किनारी पर गोटा वर्क मिलेगा। इसके साथ बीच में बूटी का डिजाइन मिलेगा। इससे दुपट्टा सुंदर नजर आएगा। आप इस तरह के दुपट्टे को कभी भी स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, पूजा या अन्य फंक्शन में वियर करने के लिए स्टाइल कर सकती हैं।

Gotta work dupatta (2)

गोटा वर्क दुपट्टे को साड़ी के साथ करें वियर

आप इस तरह के दुपट्टे को साड़ी के साथ भी वियर कर सकते हैं। इससे साड़ी का लुक महारानी जैसा लगेगा। इसके लिए आप साड़ी को प्रिंटेड खरीदें। फिर जब आप साड़ी को स्टाइल करें, तो साइड में लुक को क्लासी बनाने के लिए इस दुपट्टे को प्लीट्स बनाकर स्टाइल करें। इससे आपका लुक अच्छा नजर आएगा। साड़ी के साथ पहनने के लिए आप अलग-अलग डिजाइन वाले दुपट्टे को ले सकती हैं।

Dupatta style (2)

इसे भी पढ़ें: सूट के साथ ऐसे करें ऑर्गेंजा दुपट्टे को स्टाइल, दिखेंगी आकर्षक

गोटा वर्क दुपट्टा लहंगे के साथ पहनें

लहंगे के साथ हम मैचिंग दुपट्टा खरीदते हैं। लेकिन उसे सुंदर बनाने के लिए आप दुपट्टे पर गोटा वर्क करवाएं। इससे आपके लहंगे का लुक काफी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। आपको इस तरह के दुपट्टे किसी भी मार्केट में प्लेन मिल जाएंगे। इसके बाद मार्केट से जाकर गोटा खरीदें और इसमें लगाएं। इससे आपका लुक ही बदल जाएगा।

Dupatta look (2)

स्टाइल करें ये गोटा वर्क वाले दुपट्टे। इन्हें आप तीज-त्योहार या किसी फंक्शन में पहनने वाले एथनिक आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सलवार-कमीज में कैसे करें दुपट्टे को स्टाइल, दिया मिर्जा से लें इंस्पिरेशन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथImage credit- instagram, Flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP