पुराने शिफॉन के दुपट्टे को स्टाइलिश अंदाज में करें रीयूज

सूट के साथ दुपट्टे पहनना हर किसी को पसंद नहीं होता। ऐसे में दुपट्टे के ढेर को फेंकना पड़ता है, पर क्या आपको पता है कि इन्हें स्टाइलिश अंदाज में वियर किया जा सकता है।

 
reuse old chiffon dupatta in hindi

ऐसा हो ही नहीं सकता कि हमारे वार्डरोब में दुपट्टा न हो क्योंकि हर सूट के साथ दुपट्टा जरूर आता है। वहीं, कई बार हम अपने लुक को एन्हांस करने के लिए अलग से कलरफुल दुपट्टे खरीदते हैं। सिंपल सूट के साथ दुपट्टा बहुत अच्छा लगता है। पर हर सूट के साथ दुपट्टे आते हैं ऐसे में हमारे वार्डरोब में दुपट्टे का ढेर लग जाता है।

हमारे समझ ही नहीं आता की इन दुपट्टे का क्या किया जाए। वार्डरोब में रखे रहने की वजह से दुपट्टे पुराने हो जाते हैं। ऐसे में फिर उन दुपट्टों को ओढ़ने का मन ही नहीं करता। हो सकता है कि आपके वार्डरोब में भी ऐसे कुछ शिफॉन के दुपट्टे हैं, जिन्हें आप ना तो पहनती हैं और ना ही बाहर फेंकती हैं।

ये दुपट्टे आपके वार्डरोब में केवल जगह ही घेरते रहते हैं। तो ऐसे में हमारे बताए गए टिप्स से दुपट्टे को दोबारा स्टाइल करें।

बनाएं श्रग

Chiffon shrug

अगर आपके पास कोई पुराना शिफॉन का दुपट्टा रखा है, तो इसकी श्रग बना लें। शिफॉन का दुपट्टा अगर हैवी है, तो इससे डिजाइनर अनारकली श्रग भी बनाई जा सकती है। हो सकता है कि आपको शिफॉन की अनारकली श्रग बनाने के लिए अलग से फैब्रिक की जरूरत पड़े।

ऐसे में आप ब्रोकेड या फिर शिफॉन फैब्रिक का ही चुनाव करें। श्रग को डिजाइनर बनाने के लिए कॉलर या स्लीव्स के डिजाइन पर ध्यान दें।

इसे जरूर पढ़ें-सिल्‍क की पुरानी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के टिप्स जानें

स्कर्ट करें तैयार

Chiffon skirt

आजकल शिफॉन की श्रग पहनने का ट्रेंड काफी देखा जा रहा है। अगर आपके पास प्रिंटेड शिफॉन के दुपट्टे की भरमार है, तो स्कर्ट बनवा लें। स्कर्ट बनाने के लिए बुकरम की जरूरत पड़ेगी। बुकरम वाली शिफॉन की स्कर्ट अगर आप खरीदने जाएंगी, तो वो 500 से 1000 रुपए के बीच ही मिलेगी।

वहीं, अगर आपके पास घर पर शिफॉन की पुराना दुपट्टा रखा है, तो आप किसी अच्छे टेलर से उसकी घेरदार स्कर्ट बनवा सकते हैं।

शिफॉन की कुर्ती

शिफॉन का हैवी दुपट्टा रखा है, तो कुर्ती भी बनाई जा सकती है। कुर्ती अगर शॉर्ट होगी तो ज्यादा खूबसूरत लगेगी। इसे आप जींस के साथ स्टाइल कर सकते हैं वर्ना प्लाजो, पजामा या स्कर्ट भी बेस्ट रहेगा।

कुर्ती का डिजाइन को सिंपल न रखकर काफ्तान लुक भी दिया जा सकता है। वर्ना ओवर साइज कुर्ती बेस्ट रहेगी, जिसे मॉर्डन तरीके से वियर किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-शिफॉन की साड़ी में ग्लैमरस दिखना है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें स्टाइल टिप्स

रीयूज हैक्स

  • पुराने दुपट्टे को स्टाइलिश तरीके से वियर किया जा सकता है। अगर आपका दुपट्टा कलरफुल है, तो ब्रेसलेट या नेकलेस आदि के साथ वियर कर सकते हैं।
  • दुपट्टे की मदद से कई पोटली बैग तैयार कर सकती हैं, जिनमें आप अपना छोटा सामान या सिक्के आदि रख सकती हैं।
  • शिफॉन के दुपट्टे से परदे भी बनाए जा सकते हैं। आप इनकी मदद से खिड़की के परदे तैयार कर सकती हैं और अपने घर को एक डिफरेंट लुक दे सकती हैं।

तो अब आप अपने पुराने दुपट्टे का क्या करने का मन बना रही हैं, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP