herzindagi
organza dupatta styling tips

सूट के साथ ऐसे करें ऑर्गेंजा दुपट्टे को स्टाइल, दिखेंगी आकर्षक

ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए दुपट्टे का रोल अहम होता है।
Editorial
Updated:- 2022-11-02, 18:26 IST

अप-टू-डेट दिखना तो हर महिला को पसंद होता है और इसके लिए महिलाएं लेटेस्ट फैशन और बदलते ट्रेंड को फॉलो करती नजर आती हैं। बात अगर ट्रेडिशनल ऑउटफिट की करें तो आजकल सिंपल सूट का चलन मार्केट में काफी नजर आ रहा है। साथ ही सिंपल सूट के साथ महिलाएं ऑर्गेंजा दुपट्टे को कैरी करना भी पसंद कर रही हैं।

बात अगर लेटेस्ट डिजाइन की करें तो वैसे तो ऑर्गेंजा दुपट्टे की कई वैरायटी आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्केट में देखने को नजर आ जाएगी, लेकिन अगर आप ऑर्गेंजा दुपट्टे की स्टाइलिंग को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और जाने कि किस के सूट के साथ आप कैसा ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी कर अपने लुक में जान डाल सकती हैं।

प्रिंटेड ऑर्गेंजा दुपट्टा

printed organza dupatta

प्रिंटेड दुपट्टा आप प्लेन सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह का प्रिंट वाला दुपट्टा आपको करीब 400 रुपये तक से लेकर 600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ऐसी ऑउटफिट के साथ सिल्वर ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप दुपट्टे और सूट के कलर को पहले समझे और उसी के कंट्रास्ट के हिसाब से ही डिजाइन चुनें। दुपट्टे को हैवी लुक देने के लिए आप उसमें लटकन का भी इस्तेमाल करना चाहिए। (सूट के नए डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें : सिंपल सलवार-सूट से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें इन शरारा डिजाइंस को, देखें तस्वीरें

एम्ब्रॉयडरी वर्क ऑर्गेंजा दुपट्टा

embroidery organza dupatta

एम्ब्रॉयडरी वर्क ऑर्गेंजा दुपट्टा आपको मार्केट में करीब 800 रूपए तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का दुपट्टा आप सिल्क सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह का दुपट्टा पहले से ही हैवी लुक देता है तो आप ज्वेलरी के लिए मिनिमल लुक को ही चुनें। इस तरह का लुक आप किसी छोटे फंक्शन के लिए भी ट्राई कर सकती हैं। (दुपट्टे के लेटेस्ट डिजाइंस)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : क्या आप भी जानती हैं कुर्ता और कुर्ती के बीच अंतर?

गोटा-पट्टी डिजाइन ऑर्गेंजा दुपट्टा

gota patti design

इस तरह का ऑर्गेंजा दुपट्टा आपको करीब 600 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ऐसा दुपट्टा आप सिल्क सूट के साथ कैरी करें। साथ ही बात स्टाइलिंग की करें तो आप क्लासी लुक पाने के लिए बालों में बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे सजाने के लिए ताजे गजरे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

 

 इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये सूट के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टे के ये लेटेस्ट डिजाइन और उन्हें स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।