5 Gota Patti Blouse के ये डिजाइंस आपकी सिंपल साड़ी को देंगे डिजाइनर लुक

अपनी सिंपल साड़ी को दें डिजाइनर लुक।  गोटा पट्टी ब्लाउज डिजाइंस आजकल खूब ट्रेंड में हैं। ये खूबसूरत ब्लाउज आपकी सादगी भरी साड़ी को भी शानदार बना सकते हैं। यहां देखें कुछ लेटेस्‍ट डिजाइंस 
gota patti blouse

गोटा पट्टी का काम पारंपरिक परिधानों में एक खास चमक और खूबसूरती जोड़ता है और यही वजह है कि महिलाओं के बीच गोटा वर्क वाले आउटफिट्स की जबरदस्त डिमांड रहती है। बाजार में आपको गोटा पट्टी वर्क वाली साड़ियों की भरपूर वेराइटी देखने को मिल जाएगी, लेकिन अब केवल साड़ियों तक ही यह वर्क सीमित नहीं है। आजकल Gota Patti Blouse भी खूब ट्रेंड में हैं। ये ब्लाउज इतने आकर्षक और मनभावन होते हैं कि एक नजर में ही उन्हें खरीदने का मन करता है।

हालांकि, गोटा वर्क ब्लाउज को किस तरह की साड़ी के साथ पहनना चाहिए, यह समझना बेहद जरूरी है। क्योंकि कई बार महिलाएं इन सुंदर ब्लाउज को खरीद तो लेती हैं, लेकिन उन्हें गलत साड़ी के साथ पहनकर अपना पूरा लुक बिगाड़ बैठती हैं। सही साड़ी के साथ मैच न करने पर ना तो ब्लाउज की खूबसूरती उभरकर आती है और ना ही पहनने वाली का लुक खास बन पाता है।

इसलिए जरूरी है कि गोटा पट्टी वाले ब्लाउज को जॉर्जेट, शिफॉन, सिल्क या नेट वाली साड़ी के साथ पहना जाए। आज हम न केवल आपको गोटा वर्क ब्लाउज के बेहतरीन डिजाइनों से रूबरू कराएंगे, बल्कि यह भी बताएंगे कि किस मौके पर और किस फैब्रिक की साड़ी के साथ इन्हें कैसे स्टाइल किया जाए, ताकि आपका लुक पारंपरिक होते हुए भी ट्रेंडी और खूबसूरत दिखे।

गोटा पट्टी ब्‍लाउज की 5 डिजाइंस

गोटा पट्टी का काम राजस्‍थानी कला का एक बेजोड़ उदाहरण है। यह एम्‍ब्रॉयडरी पूरे विश्‍व में लोकप्रिय है। एक छोटा और पतला सा गोटा पूरे ब्‍लाउज की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। ऐसे में किस तरह के गोटे वाले ब्‍लाउज आप किस तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं, चलिए हम आपको बताते हैं।

गोटा पट्टी चेक एम्‍ब्रॉयडरी ब्‍लाउज डिजाइन

नेट फैब्रिक में भी अब गोटा वर्क वाली साड़ी आती हैं और इस तहर की साड़ी के साथ आप साटन के ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं, जिन पर सिंपल सोबर गोटे वर्क से चेक डिजाइन बहुत ही लुभावनी लगती है। आप इस तरह के ब्‍लाउज के साथ सिंपल नेट की साड़ी और हाथों में ढेर सारी मैचिंग चूड़ी पहनें। आपको परफेक्‍ट एथनिक लुक मिल जाएगा।

gotta work blouse

गोटा पट्टी एम्‍ब्रॉयडरी वाले ब्‍लाउज डिजाइन

गोटा पट्टी एम्‍ब्रॉयडरी बहुत बारीक नहीं होती है। आप इसे बोल्‍ड एम्‍ब्रॉयडरी कह सकती हैं, मगर यह थीम बेस्‍ड होती है। गोटा पट्टी एम्‍ब्रॉयडरी में चारबाग, श्रीनाग, बनी ठनी आर्ट के कई नमूने आपको देखने को मिल जाएंगे। आप ऐसे ब्‍लाउज डिजाइंस को किसी भी सिंपल दिखने वाली शिफॉन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। बेस्‍ट बात यह है कि इस तरह के ब्‍लाउज आपको पार्टी गेटआप देते हैं और बहुत ही कम बजट में आपको एक डिजाइनर फील देने वाला आउटफिट मिल जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-Gota Patti Suit Designs: शादी के फंक्शन के लिए बेस्ट हैं ये 3 लेटेस्ट डिजाइंस वाले गोटा पट्टी सूट

fancy gota patti blouse designs

गोटा पट्टी पाइपिंग वाले ब्‍लाउज डिजाइन

गोटा पट्टी पाइपिंग वाले ब्‍लाउज भी बड़े क्‍लासी लगते हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस तरह के ब्‍लाउज छोटे और बड़े ब्रेस्‍ट, कैसे भी हों आप पहन सकती हैं और बहुत अच्‍छी फिटिंग और लुक पा सकती हैं। आप इसमें डुएल रंग के कपड़े को लेकर ब्‍लाउज तैयार करवा सकती हैं। वैसे तो पाइपिंग वाले ब्‍लाउज में आपको चोलीकट डिजाइन बनवानी चाहिए, खासतौर पर ब्रेस्‍ट का साइज छोटा है तो इस तरह की डिजाइंस आपके ब्रेस्‍ट को लिफ्ट करेगी। वहीं अगर ब्रेस्‍ट साइज बड़ा है, तो आपको बहुत अच्‍छी फिटिंग मिलेगी।

royal gota patti blouse designs

गोटा पट्टी लाइनिंग वाले ब्‍लाउज डिजाइन

वर्टिकल और हॉरीजॉन्‍टल लाइनिंग वाले गोटा पट्टी वर्क ब्‍लाउज भी लुक में बहुत अच्‍छे लगते है। ऐसे ब्‍लाउज को आप ऑर्गेंजा प्‍लेन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज दिखने में बहुत ही क्‍लाी लगते हैं और इन्‍हें आप किसी भी बड़े अवसर या त्‍योहार पर यदि कैरी कर लेती हैं, तो सभी की निगाहें आपके लुक पर टिक कर रह जाती हैं। आप इस तरह के ब्‍लाउज को फुल स्‍लीव्‍ज और हाफ स्‍लीव्‍ज दोनों तरह से बनवा सकी हैं।

new gota patti blouse designs

सिंपल गोटा पट्टी वाले ब्‍लाउज डिजाइन

अगर आपकी साड़ी में हैवी गोटा वर्क किया गया है, तो आप सिंपल गोटा वर्क वाले ब्‍लाउज भी पहन सकती हैं। इस तहर के ब्‍लाउज तो आप किसी अच्‍छे टेलर से भी सिलवा सकती हैं। आप सिंपल ब्‍लाउज में स्‍लीव्‍ज या फिर बैक में ससोबर गोटा वर्क करा सकती हैं। इसे आप किसी भी तरह की सिंपल साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Gota Patti Sarees:पति के मन को भा जाएगा आपका करवा चौथ स्‍पेशल लुक , देखें गोटा पट्टी साड़ी की नई डिजाइंस

pics gota patti blouse designs

तो ऊपर दिखाए गए डिजाइंस अगर आपको भी पसंद आ रहे हैं, तो एक बार किसी ब्‍लाउज वाली मार्केट में इन्‍हें चेकआउट जरूर करें और अपने लिए भी एक अच्‍छा सा गोटा पट्टी वाला ब्‍लाउज खरीद लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य फैशन, स्‍टाइल और ट्रेंड पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP