साड़ी के लुक को और भी खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए हम तरह-तरह की एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं। खासतौर पर आजकल साड़ी के साथ डिजाइनर बेल्ट्स पहनने का शौक महिलाओं के मध्य काफी लोकप्रिय हो रहा है। बाजार में भी आपको तरह-तरह की डिजाइंस और वेराइटी में बेल्ट्स देखने को मिल जाएंगी, जिन्हें आप साड़ी के साथ पहन सकती हैं। वहीं अगर आप सिंपल साड़ी को फेस्टिव अंदाज देना चाहती हैं तो गोल्डन बेल्ट्स एक बेहतरीन विकल्प हो सकतीहैं। इस लेख में हम आपको गोल्डन साड़ी बेल्ट्स के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप केरी करके बहुत अच्छा लुक पा सकती हैं।
1. प्लेन गोल्डन साड़ी बेल्ट
डिजाइन: प्लेन गोल्डन बेल्ट में आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की बेल्ट पत्ले और चौड़े हर तरह के आकार में आती हैं। अगर आप साड़ी में एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं, तो इससे बेहतर आपके लिए और कुछ भी नहीं हो सकता है। इस तरह की बेल्ट में कोई भी अतिरिक्त सजावट या एम्बेलिशमेंट नहीं होता, जिससे यह बेल्ट हर प्रकार की साड़ी के साथ आसानी से पहनी जा सकती हैं।किस प्रकार की साड़ी के साथ पहनें: प्लेन गोल्डन बेल्ट को आप विशेष रूप से बिना किसी प्रिंट वाली साड़ी के साथ कैरी करेंगी तो इसकी खूबसूरती उभर कर सामने आएगी। इस तरह की बेल्ट सिंपल सिल्क साड़ी के साथ बहुत ज्यादा अच्छी लगती हैं।
कीमत: प्लेन गोल्डन बेल्ट्स की कीमत आमतौर पर 500 रुपये से 1500 रुपये तक हो सकती है, जो कि इसके डिजाइन, क्वालिटी और ब्रांड पर निर्भर करता है।
इसे जरूर पढ़ें- Belt Style Tips: साड़ी के साथ पहनें कपड़े से बनी बेल्ट, देखें डिजाइन
2. लटकन वाली गोल्डन साड़ी बेल्ट
डिज़ाइन: लटकन वाली बेल्ट में गोल्डन चेन या स्ट्रिप्स वाली बेल्ट आपको बाजार में बहुत मिल जाएंगी। इस तरह की बेल्ट कमरबंध जैसी नजर आती हैं। इनमें छोटी-छोटी लटकन लगती होती हैं। कुछ बेल्ट्स के दोनों छोरों पर छोटे-छोटे लटकन होते हैं। ये लटकन बेल्ट को ट्रेंडी और ग्लैमरस टच देती हैं।
किस प्रकार की साड़ी के साथ पहनें: इस प्रकार की बेल्ट को आप पार्टी या फेस्टिव लुक वाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं, जैसे कि शिमरी अंदाज वाली साड़ी या हैवी वर्क वाली साड़ी, इस तरह की बेल्ट को क्लब करने के लिए बेस्ट विकल्प हैं।
कीमत: लटकन वाली गोल्डन बेल्ट्स की कीमत आमतौर पर 1000 रुपये से 3000 रुपये तक हो सकती है, जो कि लटकनों की संख्या, डिजाइन और क्वालिटी पर निर्भर करती है।
3. गोल्डन लेस वाली साड़ी बेल्ट
डिज़ाइन: गोल्डन लेस बेल्ट भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें आप साड़ी, लहंगे और सलवार सूट किसी के साथ भी पहन सकती हैं। दरअसल, लेस वाली बेल्ट बहुत हैवी नहीं होती हैं और दिखने में बहुत ज्यादा सुंदर लगती हैं। अगर आप ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो इस तरह की बेल्ट आपके लिए बेस्ट रहेंगी। इस तरह की बेल्ट में छोटे-छोटे पत्थर या एम्बेलिशमेंट्स भी लगी होती हैं, जो बेल्ट को सुंदर अंदाज देती हैं।
किस प्रकार की साड़ी के साथ पहनें: लेस वाली बेल्ट को आप लाइट वेट साड़ी के साथ पहन सकती हैं, जैसे कि जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी इसके लिए बेस्ट रहेंगी। यह बेल्ट साड़ी को एक एलीगेंटलुक देती है।
कीमत: गोल्डन लेस बेल्ट्स की कीमत आमतौर पर 500 रुपये से 1000 रुपये तक हो सकती है, जो कि लेस की क्वालिटी और बेल्ट के डिज़ाइन पर निर्भर करता है।
इसे जरूर पढ़ें- एथनिक आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस की बेल्ट
इन विभिन्न गोल्डन साड़ी बेल्ट्स के डिजाइन और उपयोग के तरीकों को जानकर आप अपनी साड़ी लुक को और भी आकर्षक और स्टाइलिश बना सकती हैं। चाहे आप प्लेन गोल्डन बेल्ट चुनें या लटकन वाली, हर डिजाइन अपने आप में आपको खास लुक देगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों