Gender Fluid : ये स्टाइलिश एक्सेसरीज हैं जेंडर-न्यूट्रल, जानें स्टाइल करने का आसान तरीका

किसी भी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए सही तरह की एक्सेसरीज को चुनना बेहद जरूरी होता है। वहीं आजकल आपको मार्केट में कई जेंडर-न्यूट्रल एक्सेसरीज भी देखने को मिल जाएंगी।

gender fluid accessories designs in hindi
gender fluid accessories designs in hindi

फैशन की कोई एक परिभाषा नहीं होती है। हर व्यक्ति के लिए फैशन की परिभाषा अलग हो सकती है। वहीं आजकल जेंडर-फ्लूइड फैशन शब्द को आपने कई बार सुना होगा। इसका मतलब यह होता है कि ऐसे चीजें जो हर जेंडर का व्यक्ति आसानी से स्टाइल कर सकता है। वहीं सोशल मीडिया पर आपको इस तरह के काफी लुक्स देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह की ड्रेसिंग को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है।

किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए एक्सेसरीज का अहम रोल होता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी एक्सेसरीज जो जेंडर-न्यूट्रल है और इसे हर व्यक्ति पहन सकता है और अपने लुक को आकर्षक बना सकता है। साथ ही बताएंगे इन एक्सेसरीज को स्टाइल करने के टिप्स।

चैन स्टाइल नेकपीस

chain style necklace

चैन में आपको मल्टी-लेयर से लेकर सिंगल पैटर्न में कई मोटे-पतले डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इस तरह की ज्वेलरी को आप को-ऑर्ड सेट के साथ पहन सकती हैं। साथ ही इसे आप शर्ट के साथ भी पहन सकते हैं। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती एक्सेसरीज आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :Pride Month: जेंडर न्यूट्रल लुक के लिए इन हेयर कट को करें ट्राई

स्टाइलिश ब्रेसलेट

gender neutral bracelet

ब्रेसलेट में आपको चैन स्टाइल, मोती डिजाइन जैसे कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह के ब्रेसलेट जेंडर न्यूट्रल होते हैं। वहीं अगर आपके पास समय हो तो आप स्टोन खरीदकर खुद भी इस तरीके का ब्रेसलेट बना सकती हैं। इस तरीके का ब्रेसलेट आपको मार्केट में आपको 50 रुपये से लेकर 150 रुपये में मिल जाएंगे। वहीं प्रीमियम डिजाइन में आपको इस तरह में कई गोल्डन या सिल्वर मिल जाएंगे।

हाथों के लिए अंगूठियां

multi style ring

मार्केट में आपको छल्ले स्टाइल से लेकर बड़े से बड़े डिजाइन में काफी तरह की अंगूठियां आसानी से मिल जाएंगी। वहीं इसमें आपको एक ही उंगली में पतली वाली 2 से 3 अंगूठी पहन सकती हैं। इस तरह का रिंग सेट भी आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।इसे भी पढ़ें :जेंडर-फ्लूइड हैं ये ओवरसाइज्ड आउटफिट्स, जानें कैसे करें स्टाइल

स्टड इयररिंग्स

stud earrings

कानों में पियर्सिंग तो हर जेंडर का व्यक्ति करवा सकता है। वहीं इसके लिए आप कानों में इस तरह के मिनिमल डिजाइन या सिंगल स्टोन स्टड्स को पहन सकती हैं। इसके अलावा आप कानों में छोटे साइज की बाली भी पहन सकती हैं। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 50 रुपये से लेकर 100 रुपये में मिल जाएंगे।

अगर आपको जेंडर-न्यूट्रल एक्सेसरीज के डिजाइंस और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : myntra, chokore, jiomart, etsy

HerZindagi Pride Month: LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP