Ganesh Utsav 2024 Frock suit Designs: न्यू लुक के लिए गणेश उत्सव पर स्टाइल करें ये फ्रॉक सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आप  गणेश उत्सव के मौके पर कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले फ्रॉक सूट इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

frock suit designs for women

गणेश चतुर्थी के मौके पर सभी महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना पसंद करती हैं लेकिन इस खास मौके पर अगर आप कुछ नया ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप फ्रॉक सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले फ्रॉक सूट दिखा रहे हैं और ये फ्रॉक सूट गणेश चतुर्थी के मौके पर स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह के फ्रॉक सूट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।

बांधनीप्रिंट फ्रॉक सूट

Bandhani Print Frock Suit

इस तरह का सूट आप इस खास मौके पर पहन सकती हैं। यह फ्रॉक सूट बांधनीप्रिंट में है साथ ही जॉर्जेट फैब्रिक में है। वहीं इस तरह का सूट गणेश चतुर्थी के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह सूट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से ले सकती हैं और ये सूट आपको 1,000 से 1,500 रुपये में मिल जाएगा।

इस बंधनी प्रिंट फ्रॉक सूट के साथ आप पर्ल वर्क या लॉन्ग इयरिंग्स स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Saree Fashion: साड़ी के ये कलर्स हर मौके पर आते हैं काम, मिलेगा बेस्ट लुक

चिकनकारी फ्रॉक सूट

chikankari frock suit

यह चिकनकारी फ्रॉक सूट भी आप गणेश चतुर्थी के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही सुंदर चिकनकारी वर्क किया हुआ है साथ ही ये सूट लाइम कलर में है और इस तरह के सूट को स्टाइल करने के बाद आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस सूट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट 2,000 रुपये में मिल सकता है।

इस सूट के साथ आप झुमके साथ ही फुटवियर में मोजरी स्टाइल कर सकती हैं।

ऑर्गेंजा फ्रॉक सूट

Organza Frock Suit

यह ऑर्गेंजा फ्रॉक सूट भी गणेश चतुर्थी के मौके पर स्टाइल किया जा सकता है। यह सूट ऑर्गेंजा फैब्रिक में है साथ ही येलो कलर में भी है। इस सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से ले सकती हैं जो कि आपको 1,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगा। वहीं इस तरह का सूट आप कपड़ा लेकर किसी दर्जी की मदद से भी सिलवा सकती हैं।

इस तरह का सूट के साथ पर्ल या मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सस्ते में करें एक्ट्रेसेस की तरह फ्लोरल साड़ी लुक को रिक्रिएट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-bunaai, ladybaazar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP