स्टाइल के साथ कम्फर्ट भी चाहिए? मानसून के लिए ऑफिस फुटवियर के इन डिजाइंस को करें ट्राई

अगर आपको मानसून सीजन में कम्फर्टेबल रहना है, तो ऑफिस में पहनने के लिए कुछ खास तरह की फुटवियर को खरीदना होगा। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
image

मानसून सीजन में अक्सर कुछ अलग तरह के फुटवियर को वियर करना करते हैं। इसका कारण होता है बारिश में होने वाली फिसलन। अक्सर ऑफिस जाते समय हम नहीं चाहते कि फुटवियर टूटे या बारिश के पानी में भीगने की वजह से खराब हो जाए। इसके लिए आप कुछ अलग डिजाइन वाली फुटवियर को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इसे पहनकर आपके पैर अच्छे लगेंगे। साथ ही, आप पूरे दिन कम्फर्टेबल नजर आएंगी।

बेली डिजाइन फुटवियर करें स्टाइल

आप अपने ऑफिस लुक के साथ इस फोटो में नजर आने वाली फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की फुटवियर पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इससे आप फॉर्मल भी लगेंगी। आपको इसे डार्क रंग में लेकर स्टाइल करना है। साथ ही, इसे ग्रीप वाली खरीदनी है। इससे आप मानसून सीजन में होने वाली बारिश में फिसलेंगी नहीं। आपको इस तरह की फुटवियर मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।

Footwear designs (2)

टी स्ट्रेप डिजाइ वाली फुटवियर

अगर आपको खुले पैरों वाली फुटवियर पहनना पसंद है, तो मानसून सीजन में ऑफिस में पहनने के लिए आप इस टी स्ट्रेप वाली फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की फुटवियर पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इसे पहनने से पैर भी अच्छे नजर आते हैं। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ पहनकर कम्फर्टेबल फील कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह की फुटवियर आपको 500 से 800 रुपये में मिल जाएगी।

Footwear ideas

इसे भी पढ़ें: हर आउटफिट के साथ परफेक्ट लगेंगी ये फुटवियर, ऐसे करें डिजाइन पसंद

सिंपल डिजाइन वाली फुटवियर

अगर आपको ज्यादा फैंसी फुटवियर पहनना पसंद नहीं है, तो ऐसे में आप फैंसी डिजाइन वाली फुटवियर को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की फुटवियर भी पहनने के बाद अच्छी लगती है। इसमें गोल्डन और मोटी स्ट्रेप होती है। इसके साथ ही, यह वेजेज हील्स डिजाइन में आती है। ऐसे में फुटवियर पहनने के बाद अच्छी लगती है। मार्केट में इस तरह के डिजाइन वाली फुटवियर भी आपको आसानी से मिल जाएगी।

Footwear (4)

इसे भी पढ़ें: ये 3 तरह की फुटवियर पैरों में पहनने के बाद लगेंगी सुंदर, पूरे दिन आप रहेंगी कम्फर्टेबल

इस बार मानसून सीजन में पहनने के लिए इन फुटवियर डिजाइंस को ट्राई करें। इसे पहनकर आपके पैर सुंदर और कम्फर्टेबल नजर आएंगे। साथ ही, आपको डिजाइन आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। जिसे आप अपने पैर के साइज के हिसाब से खरीद सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथImage Credit- Myntra, Try Me, Stylestry

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP