पुराने हो चुके दुपट्टों को दें नया टच, लगाएं ये फैंसी लटकन

Latest Fancy Latkan Designs: अगर आपके भी सूट और लहंगे के संग दुपट्टे पुराने हो गए हैं, तो आप इन उनमें इन फैंसी लटकन को लगाकर न्यू टच दे सकती हैं। आइए देखें लटकन के लेटेस्ट डिजाइन्स।
Latkan Designs

हम लोग अक्सर अपने कपड़े पुराने हो जाने के बाद या तो उनको किसी को दे देते हैं। या फिर घर में कुछ बनाने के लिए उसका इस्तेमाल करने लगते हैं। अन्यथा वो बेकार ऐसे ही पड़े रहते हैं। जिनको देखकर अब बहुत पछतावा भी होता है। आखिर इनका कैसे रियूज किया जाए। आजकल अधिकतर लोग अपनी पुरानी साड़ी और लहंगों को डिफरेंट तरीके से स्टाइल करके काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। जिनको देखने के बाद आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि यह पुराने यूज किए हुए ऑउटफिट हैं।

जिस तरह हम पुराने लहंगों के साथ नया दुपट्टा और ब्लाउज कैरी करके उसको नया लुक देते हैं। ठीक उसी तरह आप अपने बेकार पड़े सूट और लहंगे के दुपट्टों को न्यू टच देकर दोबारा यूज कर सकती हैं। इन दुपट्टे में आप एक छोटी सी चीज लगाकर इन्हें नया बना सकती हैं। इसमें न तो आपकी ज्यादा मेहनत लगेगी और न ही पैसे खर्च होंगे। आज हम आपको इस लेख में कुछ लटकन के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने पुराने दुपट्टों को फिर से नया बना सकती हैं।

फैंसी लटकन के डिजाइन्स

पिलो स्टाइल लटकन

इस तरह की पिलो स्टाइल लटकन काफी खूबसूरत लगती है। ऐसी लटकन आप लहंगे के दुपट्टे में टक कर सकती हैं। इसको आप अपने लहंगे के मैचिंग का लगा सकती हैं। इस लटकन में आपको कलरफुल बीड्स भी मिल जाएंगे। ऐसे में यह और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देगी। फोटो में आपको डबल पिलो लटकन नजर आ रही है। इसमें आपको सिंगल भी मिल जाएगा। ऐसे में आप इन्हें अपनी पसंद के हिसाब से खरीदें। ऐसी लटकन शिफॉन दुपट्टों के साथ ज्यादा जंचती हैं।

febric latkan

सितारा जरी वर्क लटकन

ऐसी सितारों वाली जरी वर्क लटकन भी काफी खूबसूरत लगती है। इसको आप सूट के दुपट्टों के संग टक कर सकती हैं। यह साइज में छोटी होती हैं। ऐसे में आप इनको डेली इस्तेमाल होने वाले दुपट्टों में भी लगा सकती हैं। यदि आपके किसी सूट में गोल्डन वर्क है तो इस तरह की लटकन खरीद कर लगा सकती हैं। यह आपको काफी सस्ते दाम में भी आसानी से मिल जाएगी। इसमें आपको पैटर्न भी अलग मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Fancy Latkan Design: नई-नवेली दुल्हन अपने आउटफिट में लगाएं ये खूबसूरत लटकन, देखें डिजाइन

golden latkan

मिरर वर्क लटकन

मिरर वर्क लटकन काफी रॉयल लुक देती है। इसकी खास बात है कि इन्हें आप सूट और लहंगे दोनों तरह के दुपट्टों के संग टक कर सकती हैं। इस लटकन में सिक्कों के टसल लटके हैं। साथ में नीचे की ओर टसल लगे हुए हैं। ऐसे में आप इन मिरर वर्क लटकन से अपने पुराने दुपट्टों को नया बना सकती हैं। यह आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: Fancy Latkan: लहंगे के बैकलेस ब्लाउज में चार चांद लगाएंगे ये खूबसूरत लटकन

mirror work latkan

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP