जब भी हम आउटफिट को खरीदते हैं, तो इसके डिजाइन और कलर का खास ध्यान रखते हैं। लेकिन ब्लाउज खरीदते वक्त जरूरी है कि आप स्लीव्स के डिजाइन का ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आता है। साथ ही, आप अपने बाजू के हिसाब से ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। इस बार आप ट्राई करें कुछ ट्रेंडी डिजाइन वाली बाजू। इससे लुक अच्छा लगेगा। आर्टिकल में बताते हैं बाजू के स्लीव्स डिजाइन कैसे क्रिएट करवाएं।
ब्लाउज के ट्रेंडी 4 स्लीव्स डिजाइन
ब्लाउज के बाजू को बनवाते समय इसके स्लीव्स को अपने आर्म्स के हिसाब से डिजाइन करवाएं, ताकि इसकी नेकलाइन और स्लीव्स दोनों की फिटिंग अच्छी आए। साड़ी या किसी और आउटफिट के साथ पहनने पर ब्लाउज अच्छा नजर आए।
बैलून ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन
आप अगर स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप बैलून स्लीव्स डिजाइन के ब्लाउज में क्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के स्लीव्स वाले ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव नजर आते हैं। इसमें आगे की तरफ एम्ब्रॉयडरी वर्क होता है, बाकी की स्लीव्स आपको बैलून में मिलती है। ब्लाउज पहनने के बाद काफी अच्छा नजर आता है। इसे आप ट्राई कर सकती हैं।
फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
आपके हाथ ज्यादा पतले हैं, तो ऐसे में आप फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप बाजू की तरफ कुछ गोटा या बॉर्ड वर्क करा सकती हैं। इससे ब्लाउज का डिजाइन सुंदर लगता है। साथ ही, साड़ी के साथ पहनने के पर अच्छा लगता है। इसे आप अलग-अलग तरह से वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Back Blouse Designs: गर्मियों के लिए बनवाएं ऐसे बैक ब्लाउज डिजाइन, खूबसूरती में लगेंगे चार-चांद
फ्रिल डिजाइन ब्लाउज स्लीव्स
आप पहनने के लिए ब्लाउज में इस फोटो में नजर आने वाली स्लीव्स का डिजाइन भी क्रिएट करा सकती हैं। इस तरह की स्लीव्स डिजाइन ब्लाउज में अच्छी लगती है। इसे हाथ ज्यादा मोटे नजर नहीं आते हैं। आसानी से इसे आप सिंपल साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।
ऑफ शोल्डर एम्ब्राइडरी वर्क वाली ब्लाउज स्लीव्स
सुंदर और अट्रैक्टिव नजर आने के लिए आप ऑफ शोल्डर एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली ब्लाउज स्लीव्स को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज स्लीव्स पहनने के बाद सुंदर लगते हैं। ब्लाउज को आप साड़ी, लहंगा या स्कर्ट के साथ वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें: सिंपल साड़ी या लहंगा लुक बनाएं अट्रैक्टिव, साथ में पेयर करें ये Maggam work वाले ब्लाउज डिजाइन
इस बार ट्राई करें ये स्लीव्स डिजाइंस। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा डिजाइन पर नजर डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे ही आपका लुक अच्छा लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Instagram, Khushi kapoor, Sonam kapoor, Rubina Diliak
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों