herzindagi
saree pleats hacks ()

Saree Draping Hacks: बार-बार खुल जाती हैं साड़ी की प्लीट्स तो ये आसान हैक्स आएंगे आपके काम

साड़ी को स्टाइल करने के लिए आप बॉडी टाइप को ध्यान में रखें। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खासतौर से ख्याल रखें।
Editorial
Updated:- 2024-03-28, 20:24 IST

साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं। इसके लिए आपको कई ड्रेपिंग वीडियोज मिल जाएंगी। साड़ी ड्रेपिंग की बात करें तो कई लोगों के लिए ये काफी आसान होता है और कई लोग साड़ी की प्लीट्स बनाना काफी बड़ा टास्क बन जाता है। साड़ी के प्लीट्स बनाने की बात करें तो इसके लिए आप कई चीजों की मदद ले सकती हैं। वहीं साड़ी के फैब्रिक के हिसाब से प्लीट्स बनाने के तरीके होते हैं।

प्लीट्स बनाने के लिए आप कई आसान हैक्स आपके काम में आ सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं साड़ी के प्लीट्स बनाने के कुछ आसान टिप्स और बताएंगे साड़ी को स्टाइल करने के आसान टिप्स- 

पैरों की मदद से कैसे बनाएं साड़ी की प्लीट्स?

Saree Pleats

  • साड़ी की प्लीट्स बनाने के लिए आप हाथों की उंगलियों के साथ-साथ पैरों की उंगलियों की मदद भी ले सकते हैं।
  • पैरों की उंगलियों की मदद से आप नीचले तरफ से प्लीट्स को पकड़ सकती हैं।
  • ऐसा करने से आप साड़ी की प्लीट्स को बराबर कर पाएंगी। 
  • सबसे पहले आप हाथों की उंगलियों की मदद से प्लीट्स बना लें।
  • इसके बाद पैरों की पहली 2 उंगलियों से होल्ड करें।
  • ऐसा करने के बाद आप साड़ी और इनकी प्लीट्स को सेट करें।
  • अब सेफ्टी पिंस की मदद से साड़ी को परफेक्ट तरीके से सेट कर लें।

इसे भी पढ़ें: Saree Styling Tips : साड़ी की प्लीट्स को सेट करने के ये आसान हैक्स आपके लुक में डालेंगे जान

हेयर स्ट्रैटनर की मदद से कैसे बनाये साड़ी की प्लीट्स?

  • बालों को स्ट्रैट करने वाले इस स्टाइलिंग टूल से आप केवल हेयर स्टाइल ही नहीं, बल्कि आप इसकी मदद से साड़ी की प्लीट्स बना सकती हैं।
  • प्लीट्स बनाने के लिए अंगूठे और इंडेक्स फिंगर से प्लीट्स बनाएं और इंडेक्स फिंगर और मिड फिंगर की मदद से प्लीट्स को पकड़ लें।
  • इसके बाद आप हेयर स्ट्रैटनर की मदद से साड़ी की प्लीट्स को सेट कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:  साड़ी को लहंगे की तरह स्टाइल करने के लिए डॉली जैन की बताई गई ये टिप्स आएंगी काम

साड़ी को सेट करने के लिए क्या करें?

saree pleats

  • साड़ी की प्लीट्स बनाने के कई तरीके होते हैं, लेकिन इसे सही तरह से सेट करने के लिए आप सेफ्टी पिंस की मदद ले सकते हैं। 
  • कमर की प्लीट्स को सेट करने के लिए आप अंदर की तरफ से ही सेफ्टी पिंस लगायें। 
  • वहीं शोल्डर प्लीट्स के लिए आप कंधे की जगह पीछे पीठ पर ब्लाउज के अंदर से सेफ्टी पिंस को लगायें।

 

अगर साड़ी के प्लीट्स बनाने के आसान तरीके पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।