बालों में हेयर स्ट्रेटनर यूज करने से पहले ये बातें जानना है बेहद जरूरी

जब भी हम कहीं जाने के लिए रेडी होते हैं तो स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं इससे भी बाल खराब होने लगते हैं।

Hair straightener use tips

बालों को हेल्दी रखने के लिए हम अलग-अलग तरीके हेयर स्टाइल को बनाते हैं। जिसे बनाने के लिए हम ज्यादातर स्ट्रेटनिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं, ताकि जब हम हेयर स्टाइल बनाएं तो उसमें किसी तरह की कोई दिक्कत न आए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपके बालों को पूरी तरह से डैमेज कर देती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम कई बार इसे इस्तेमाल करते समय कई सारी गलतियां कर देते हैं। जिसका असर हमारे बालों पर भी देखने को मिलता है। इसके लिए जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की बताई गई बातों को जरूर जानें।

गीले बालों स्टेनर का इस्तेमाल न करें

Straightner for hair

अगर आपका गीले बालों में स्टेनर का इस्तेमाल करते हैं तो अब ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें। इससे बाल और ज्यादा डैमेज हो जाएंगे। इसकी वजह से बाल ड्राई होने शुरू हो जाएंगे। साथ ही कुछ समय बाद दो मुंहे बाल होने लगेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके स्कैल्प भी कमजोर हो जाएंगे। इसलिए कोशिश करें कि ऐसी गलती न करें।

ज्यादा हीट का न करें इस्तेमाल

Heating pressing machine

अगर आपको लगता है कि मशीन के ज्यादा गर्म होने से बाल आसानी से स्ट्रेट हो जाएंगे, तो ऐसा बिल्कुल (बालों की खूबसूरती के लिए टिप्स) भी नहीं है। इस बात का ध्यान रखें कि इससे आपके बाल फ्रिजी नजर आएंगे। इसलिए कोशिश करें कि टेम्प्रेचर को कंट्रोल करें ताकि बाल डैमेज न हो।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल

इन बातों का रखें ध्यान

  • बालों में स्ट्रेटनिंग मशीन का इस्तेमाल ज्यादा न करें वरना बाल खराब हो जाएंगे।
  • अगर आपने बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल किया है तो उसके बाद बिल्कुल भी इसका इस्तेमाल (बालों को हेल्दी रखने के टिप्स) न करें वरना स्कैल्प में दिक्कत हो जाएगी।
  • एक्सपर्ट की सलाह के बिना इसका इस्तेमाल न करें।

इन बातों का ध्यान रखेंगी तो ये बाल डैमेज नहीं नजर आएंगे। इससे आपके बालों को कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही आपके बाल हेल्दी रहेंगे। आप चाहे तो एक्सपर्ट से लिखवाकर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि जब आप इसका इस्तेमाल करें तो ज्यादा हीट से बाल खराब न हो।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP