साड़ी को लहंगे की तरह स्टाइल करने के लिए डॉली जैन की बताई गई ये टिप्स आएंगी काम

किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए उसमें स्टेटमेंट देना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट और एक्सपर्ट डॉली जैन के बताए गये इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

how to style saree like a lehenga in hindi

लगभग हर तरह के फंक्शन में ट्रेडिशनल वियर पहनना पसंद किया जाता है। हालांकि इसमें आपको कई डिजाइन व पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन आजकल साड़ी को कई तरीके से ड्रेप किया जाना काफी चलन में नजर आ रहा है।

ज्यादातर लहंगा साड़ी लुक को एक बार फिर कई तरह से रीक्रिएट किया जा रहा है। ऐसे में सेलेब्रिटी स्टाइलिश डॉली जैन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक रील शेयर की है, जिसमें उन्होंने काफी स्टाइलिश अंदाज में लहंगा स्कर्ट के उपर साड़ी को ड्रेप किया है और एक परफेक्ट लहंगा साड़ी लुक क्रिएट किया है। तो आइये जानते हैं क्या वो आसान स्टेप्स और जानेंगे साड़ी को स्टाइल करने का आसान तरीका।

लहंगा साड़ी को पहनने का आसान तरीका

dolly jain lehenga style

  • सबसे पहले आप प्लेन लहंगा स्कर्ट के साथ मैचिंग ब्लाउज को पहन लें।
  • अब आप साड़ी के कोने से अपनी लंबाई के हिसाब से माप लें।
  • मापने के बाद आप साड़ी की प्लीट्स बना लें।
  • करीब 4 से 5 साड़ी की प्लीट्स बनकर अपनी लंबाई के हिसाब से साड़ी को मापकर लहंगा स्कर्ट के अंदर डाल दें।
  • प्लीट्स बनाने के बाद आप साड़ी के एक छोटे हिस्से को लेकर पेट के बीचो-बीच लाकर लहंगा स्कर्ट के अंदर डालें।
  • ऐसा करने से प्लीट्स काफी खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट होकर नजर आएंगी।
lehenga saree styling tips
  • इसके बाद आप साड़ी को घुमाकर पल्ले को अपनी लम्बाई के हिसाब से सेट कर लें।
  • बता दें कि साड़ी के प्लीट्स और पल्ले को सेट करने के लिए आप सेफ्टी पिंस की सहायता ले सकती हैं।
  • साड़ी को अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से फिनिशिंग टच देने के बाद लीजिये आपका लहंगा साड़ी लुक बिल्कुल तैयार है।
  • अब इसे आप अपने किसी भी फंक्शन के लिए आसानी से पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनने में होती है परेशानी? तो डॉली जैन के बताए ये आसान स्टेप्स आएंगे काम

लहंगा साड़ी को स्टाइल कैसे करें?

  • लहंगा साड़ी के साथ आप हैवी झुमके को पहन सकती हैं या चाहे तो टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
  • बालों के लिए आप मेसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और इसे गजरे की मदद लेकर आकर्षक लुक दे सकती हैं।
  • बिंदी लगाकर माथे की शोभा बढ़ाएं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

अगर आपको डॉली जैन के बताए साड़ी को लहंगे की तरह ड्रेप करके स्टाइलिश लुक पाने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP