herzindagi
different problems with bra strap

कपड़ों से ब्रा स्ट्रैप को छुपाने के 5 सबसे आसान हैक्स 

ब्रा स्ट्रैप का दिखना कई महिलाओं को असहज कर देता है ऐसे में ये कुछ हैक्स आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-06-29, 17:07 IST

गर्मी और बरसात के मौसम में स्लीवलेस और बैकलेस पहनना काफी अच्छा लगता है। यहां तक की डीप नेक वाला ब्लाउज भी इस दौरान काफी अच्छा लगता है, लेकिन अधिकतर लड़कियां इसे लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शियस हो जाती हैं कि उनकी ब्रा की स्ट्रैप तो कहीं नहीं दिख रही। ब्रा की स्ट्रैप का दिखना लड़कियों को असहज कर देता है और इसका बहुत बड़ा कारण समाज हो सकता है। हालांकि, ये कोई बड़ी बात नहीं है और इसको लेकर असहज होना सही नहीं है, लेकिन फिर भी अगर आपको ये अच्छा नहीं लगता है तो कुछ हैक्स इसके लिए ट्राई किए जा सकते हैं।

हमने सेलेब फैशन स्टाइलिस्ट और कॉन्सेप्ट क्यूरेटर बरखा अरोड़ा से इसके बारे में बात की। बरखा ऊर्वशी रौतेला जैसे सेलेब्स के साथ काम करती हैं और स्टाइल हैक्स के मामले में परफेक्शनिस्ट मानी जा सकती हैं। बरखा ने हमें कुछ हैक्स बताए जो ऐसी समस्याओं के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों महिलाओं की ब्रा में बना होता है Bow? जानें इससे जुड़े कई फैक्ट्स

bra straps hiding facts

1. रेजरबैक टैंक और नूडल स्ट्रैप टैंक टॉप में कैसे छुपाएं ब्रा-

सबसे पहले बात करते हैं इस मौसम में सबसे ज्यादा कंफर्टेबल माने जाने वाले टैंक टॉप्स की। रेजरबैक और नूडल स्ट्रैप टैंक टॉप्स में अधिकतर ब्रा के स्ट्रैप्स को छुपाना या ट्यूब ब्रा को जगह पर रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप ये ऑप्शन चुन सकती हैं।

रेजरबैक टैंक टॉप के लिए किसी ब्रा क्लिप या फिर सेफ्टी पिन की मदद से ब्रा स्ट्रैप्स को क्रॉस शेप में बांध लें। ये बिल्कुल टॉप का ही शेप ले लेजी और ऐसे में आपको इसे बार-बार एडजस्ट करने की समस्या भी नहीं होगी।

bra straps and tank top

नूडल स्ट्रैप वाले टैंक टॉप के साथ अगर आप ट्यूब ब्रा पहन रही हैं तो सेफ्टी पिन ब्रा कप के ठीक ऊपर लगाएं जहां से नूडल स्ट्रैप कप से मिलती है। ऐसे में आप टैंक टॉप से ब्रा को जोड़ सकती हैं जिससे ब्रा अपनी जगह से खिसकेगी नहीं।

2. लो बैक वाले ब्लाउज या टॉप के लिए ब्रा स्ट्रैप कनवर्टर का करें इस्तेमाल

मार्केट में ये बहुत ही आसानी से मिल सकते हैं। साथ ही साथ ये आपके कई कामों को बहुत ही आसानी से निपटा सकते हैं। लोअर स्ट्रैप को छुपाने के लिए ये सबसे बेस्ट साबित हो सकते हैं। ये बैकलेस ड्रेसेज के लिए भी काम के साबित हो सकते हैं। इसे आप किसी भी ब्रा के साथ अटैच कर सकती हैं जिससे ब्रा का बैक स्ट्रैप क्रिस-क्रॉस शेप में तब्दील किया जा सकता है। इसकी जगह भी और नीचे कमर की ओर की जा सकती है।

bra straps and adjuster

3. डीप नेक ब्लाउज के लिए ब्रा हैक्स-

अगर आपके पास डीप नेक ब्लाउजहैं जिन्हें आप आसानी से पहन नहीं पा रही हैं क्योंकि उनमें ब्रा स्ट्रैप बहुत ज्यादा दिखती है तो आप उसके लिए ब्रालेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्रालेट्स आजकल काफी ज्यादा चलन में हैं और कुछ के साथ तो आपको ब्लाउज पहनने की जरूरत ही नहीं होती है। इसी के साथ कोशिश करें कि ऐसे ब्लाउज में आप कप स्टिच ही करवा लें।

backless blouse and bra

ट्यूब ब्रा से बेहतर ऐसे ब्लाउज में स्टिकऑन कप्स होते हैं जिनका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। ब्लाउज वैसे भी टाइट रहता है इसलिए स्टिकऑन कप्स के जगह से हिलने की गुंजाइश कम होती है।

4. ऑफ शोल्डर ड्रेसेज के लिए हैक्स-

अगर आप ऑफ शोल्डर ड्रेसेज पहनने के बारे में सोच रही हैं तो उसके लिए स्लाइडर से स्ट्रैप्स को निकालना ही बेस्ट होता है। वैसे उसकी जगह आप ब्रॉड शोल्डर स्ट्रैप्स का इस्तेमाल कर उसे स्टाइल भी कर सकती हैं। आपकी ब्रा की स्ट्रैप्स अगर डिटैच नहीं होती हैं तो दोनों साइड से स्ट्रैप्स को कंधों से क्रॉस कर लीजिए। ऐसे में ब्रा अपनी जगह फिक्स भी हो जाएगी और साथ ही साथ इसके दिखने की गुंजाइश भी नहीं होगी। इसके लिए आप ब्रा स्ट्रैप के साइज को एडजस्ट कर बड़ा भी बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों एक ही शेप के होते हैं ब्रा के हुक, जानें इसके पीछे का लॉजिक

5. लूप्स की मदद से छुपाएं ब्रा स्ट्रैप-

ब्रा स्ट्रैप के लिए आप अपनी पसंदीदा ड्रेस में हमेशा ही लूप्स सिल सकती हैं जिससे इनके दिखने की गुंजाइश खत्म हो जाए। ये टॉप, ड्रेसेज, ब्लाउज आदि सभी में सिले जा सकते हैं। इसके लिए आप हुक्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं जो ड्रेस के शोल्डर पर अंदरूनी साइड में होते हैं।

तो ये थे कुछ आसान हैक्स जो ब्रा स्ट्रैप को दिखने से रोक सकते हैं। अगर आप उन लोगों में से एक हैं जिन्हें स्टाइलिश ड्रेसेज पहनना पसंद है, लेकिन ब्रा स्ट्रैप की समस्या महसूस होती है तो आप इन्हें ट्राई करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Quora/ Unsplash/ Clovia/ Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।