ये 4 Fashion Mistakes आपके corporate look को कर सकती हैं खराब, भूलकर भी ना करें ये

अगर आप भी अपने कॉर्पोरेट लुक को सबसे अलग और यूनिक बनाना चाहती हैं, तो कुछ गलतियों को करने से बचे।
image

अपने कॉरपोरेट लुक को खास बनाने के लिए महिलाएं कई प्रयास करती हैं। वे अपने आउटफिट से लेकर मेकअप और एक्सेसरीज तक हर एक चीज परफेक्ट तरीके से डिसाइड करती हैं। ऐसे में अगर आप भी कॉरपोरेट लुक को खास बनाने के लिए काफी कोशिशें करती है, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसी फैशन मिस्टेक बताएंगे, जो अधिकतर लड़कियां कर देती है।

इन फैशन मिस्टेक को करने से बचे

अगर आप भी अपने कॉर्पोरेट लुक को सबसे अलग और यूनिक बनाना चाहती हैं, तो कुछ गलतियों को करने से बचे। सबसे पहला और जरूरी आप हमेशा एक जैसे कपडे और एक ही कलर के कपडे पहनने के बजाय कुछ यूनिक और नया जरूर ट्राई करें। आप ना तो ज्यादा टाइट कपडे पहने और ना ही ज्यादा ढीले कपडे पहने। यही नहीं आप चाहें तो न्यूट्रल कलर्स के कपड़े भी शामिल कर सकती हैं।

2 - 2025-06-16T173233.442

ड्रेस के साथ फुटवियर का भी रखें ध्यान

कॉर्पोरेट माहौल में आपकी ड्रेसिंग सेंस बहुत मायने रखती हैं। ऐसे में अगर आपने कपड़े अच्छे पहने हैं, लेकिन फुटवियर आपके कपड़ों से मेल नहीं खा रहा है, तो इससे भी आपका कॉर्पोरेट लुक ख़राब हो सकता है। अगर आप फॉर्मल ड्रेस पहन रही हैं, तो अपने फॉर्मल लुक के साथ आप फॉर्मल शूज हील्स या साफ और पॉलिश किए हुए लेदर बूट्स पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Footwear For Women: लहंगे लुक को बनाना है खास, तो शामिल करें ये स्टाइलिश फुटवियर

खूबसूरत एक्सेसरीज का करें चुनाव

इसके अलावा जब भी आप ऑफिस में पहनने के लिए कपड़े चुने तो लाउड प्रिंट्स और चमकीले रंग के कपड़े पहनने से बचे। ऐसे कपडे भी आपके लुक को ख़राब कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने कॉर्पोरेट लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए अपने आउटफिट के हिसाब से खूबसूरत एक्सेसरीज भी चुन सकती हैं। एक्सेसरीज का गलत चुनाव आपके लुक को ख़राब कर सकता है।

हैवी मेकअप करने से बचे

1 - 2025-06-16T173232.041

इसके अलावा आप हमेशा अपने स्किन टोन के हिसाब से ही मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें और ऑफिस में हैवी मेकअप करने के बजाय लाइट मेकअप करें। ऑफिस में अगर आप हैवी मेकअप कर के जाती हैं, तो ऐसा करने से भी आपका इम्प्रेस ख़राब हो सकता है। इससे आपका लुक क्लासी और मॉडर्न बनेगा। इन गलतियों को सुधार कर आप अपने कॉर्पोरेट लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Footwear For Black Dress: ब्लैक कलर के किसी भी आउटफिट पर खूब जचेंगे ये 4 फुटवियर, देंगे एलिगेंट टच

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP