Style Guide: कॉटन की इन ड्रेसेस से करें अपने वार्डरोब को अपग्रेड, बदलते मौसम में मिलेगा स्टाइलिश लुक

Cotton Fashion: मौसम के हिसाब से हमें फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए। वहीं कॉटन का फैब्रिक स्किन फ्रेंडली होता है। स्टाइलिंग करते समय बॉडी टाइप को नजरअंदाज बिल्कुल भी न करें।

 
cotton fashion

हम सभी को स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए आए दिन वार्डरोब में लेटेस्ट फैशन में चल रही चीजों को ही शामिल करना पसंद करते हैं। बदलते दौर में वार्डरोब को अपग्रेड करने के लिए सही फैब्रिक को चुनना बेहद जरूरी होता है।

आजकल कॉटन की ड्रेसेस से लेकर कुर्तियों में आपको काफी तरह की चीजें मिल जाएंगी। बता दें कि कॉटन फैब्रिक स्किन फ्रेंडली फैब्रिक होता है और यह कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। तो आइये देखते हैं कॉटन फैब्रिक में किन-किन चीजों को किया जा सकता है वार्डरोब में शामिल-

कढ़ाई वर्क कॉटन कुर्ती

Cotton nagari Embroidered long kurta

कॉटन में कढ़ाई वर्क की कुर्ती को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। चिकनकारी वर्क प्लाजो या रेडीमेड पैन्ट्स के साथ में इस सिंपल लुक वाली कुर्ती को स्टाइल किया जा सकता है। डेली वियर या ऑफिस लुक के लिए यह कुर्ती बेस्ट रहेगी।

इसे भी पढ़ें:Cotton Fashion: जीन्स के साथ पहनें जा सकते हैं कॉटन के ये सिंपल दिखने वाले टॉप, ऑफिस लुक से लेकर डेली वियर के लिए हैं परफेक्ट

फ्लेयर कॉटन ड्रेस

Cotton Flared Dress

इजी-ब्रीजी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह की लूज फ्लेयर ड्रेस आपके लिए बेस्ट रहेगी। व्हाइट कलर के स्नीकर्स के साथ आप इस ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको प्लेन से लेकर प्रिंटेड और कढ़ाई वर्क में भी कई तरह की वेस्टर ड्रेस देखने को मिल जाएंगी।

कॉटन मिडी ड्रेस

Mustard Cotton Printed Midi Dress

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप कॉटन की इस खूबसूरत मिडी ड्रेस के साथ में आप सिंपल रबर स्लीपर्स या व्हाइट स्नीकर्स के साथ में स्टाइल कर सकते हैं। शॉपिंग पर जाने या ब्रंच डेट के लिए यह ड्रेस परफेक्ट रहेगी। इसमें आपको बारीक प्रिंटेड पैटर्न देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें::Organza Suit For Office: ऑफिस में रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ऑर्गेंजा सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस

प्रिंटेड फ्रॉक ड्रेस

Cotton Printed Long Dress

कॉटन में सबसे ज्यादा प्रिंटेड ड्रेस को पसंद किया जाता है। इस तरह की फ्रॉक ड्रेस के साथ में आप चाहें तो लेगिंग को पहन सकती हैं। स्लीवलेस डिजाइन की इस खूबसूरत प्रिंटेड ड्रेस के साथ आप पर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं। कॉफी डेट में क्यूट लुक पाने के लिए यह लुक बेस्ट रहेगा।

स्टाइलिश कॉटन कुर्ती

Cotton Lambadi Knee Length Kurta

कॉटन की प्लेन कुर्ती हम सभी पहनना पसंद करते हैं। किसी भी मौसम में इजी-ब्रीजी लुक पाने के लिए इस तरह की कुर्ती को आप ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं। इसके अलावा आप इसे चूड़ीदार पजामी के साथ में गले में स्कार्फ भी कैरी कर सकते हैं।

अगर आपको वार्डरोब को अपग्रेड करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: fabindia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP