क्लच और हैंडबैग में होती है कंफ्यूजन, जानिए कब करें कौन सा कैरी

अक्सर हम अपने साथ हैंडबैग या क्लच को जरूर कैरी करती हैं। लेकिन एक परफेक्ट लुक क्रिएट करने के लिए इनमें से किसे और कब कैरी करना चाहिए, जानने के लिए पढ़ें यह लेख। 
image

जब भी हम खुद को स्टाइल करती हैं तो हर छोटी-छोटी डिटेल पर ध्यान देती हैं। अपने आउटफिट से लेकर मेकअप, हेयरस्टाइलिंग व एक्सेसरीज के साथ-साथ बैग पर भी उतना ही फोकस करती हैं। कुछ समय पहले तक जहां महिलाएं बैग्स को सामान को आसानी से रखने के लिए कैरी करती थीं, वहीं अब यह आपके स्टाइल का अहम् हिस्सा बन गए हैं। शायद यही वजह है कि अब हम सभी जिस तरह अपने आउटफिट को चुनती हैं, ठीक वैसे ही बैग्स पर भी ध्यान देती हैं।
वैसे जब भी बैग की बात होती है तो दिमाग में क्लच या हैंडबैग का नाम ही आता है। ये दो ऐसे ऑप्शन हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। जहां क्लच छोटे, क्यूट और स्टाइलिश होते हैं। इन्हें अमूमन शादी, डेट नाइट या किसी फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन माना जाता है। वहीं, हैंडबैग को तब सबसे ज्यादा कैरी किया जाता है, जब अधिक सामान आसानी से कैरी करना हो। वैसे अगर आप भी कभी शीशे के सामने खड़ी होकर सोच में पड़ जाती हैं कि क्लच या हैंडबैग में से किसे कैरी किया जाए, तो इसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

क्लच को कब कैरी करना चाहिए

Best bag to carry at Indian wedding

क्लच आपको स्टाइलिश दिखाते हैं, इसलिए पार्टी, शादी या डेट पर जाते समय क्लच को कैरी करने का विचार किया जा सकता है, बशर्ते आपको सामान कम रखना चाहिए। क्लच साइज में छोटा होता है, लेकिन आपको एकदम क्लासी लुक देता है। आजकल मार्केट में कई अलग-अलग डिजाइन्स जैसे सीक्वेंस से लेकर एंब्रायडिड क्लच मिलते हैं, जिन्हें आप अपने आउटफिट के अनुसार स्टाइल कर सकती हैं। अमूमन क्लच इंडियन वियर से लेकर गाउन तक के साथ कैरी किए जा सकते हैं। कोशिश करें कि आप वेडिंग फंक्शन या ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ मेटैलिक या कढ़ाई वाला क्लच लें। वहीं, वेस्टर्न पार्टी के लिए सिल्की सैटिन या लेदर क्लच बढ़िया रहेगा।

हैंडबैग को कब कैरी करना चाहिए

हैंडबैग को अपेक्षाकृत अधिक सुविधाजनक माना जाता है, क्योंकि इसमें अधिक स्पेस होता है। जब आपका सामान ज़्यादा हो और आप अधिक सुविधाजनक तरीके से उसे कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में हैंडबैग का ऑप्शन चुनें। इसे आप ऑफिस से लेकर शॉपिंग, ट्रैवल या डेली यूज आदि में कैरी कर सकती हैं। हालांकि, जब आप इसे कैरी कर रही हैं तो अपने आउटफिट से लेकर ओकेजन तक का खास ख्याल रखें। मसलन, अगर आप ऑफिस में हैंडबैग कैरी कर रही हैं तो ऐसे में न्यूट्रल शेड्स में टोट बैग अच्छा ऑप्शन रहेगा। इसी तरह, कैज़ुअल आउटिंग के लिए स्लिंग बैग या सॉफ्ट शोल्डर बैग्स अच्छे लगते हैं।

यह भी पढ़ें- इन चीजों से डेकोरेट कर अपने Handbag को दें यूनिक लुक, दोस्त-रिश्तेदार सभी करेंगे जमकर तारीफ

हैंडबैग और क्लच में से किसे चुनें?

Ethnic clutch or handbag for saree
अब सवाल यह उठता है कि हैंडबैग और क्लच में से किसे चुना जाए। वास्तव में आपको दोनों को ही अपने वार्डरोब में रखना चाहिए और अपनी जरूरत व ओकेजन के अनुसार इसे चुनना चाहिए। मसलन-
अग आप किसी शादी में जा रही हैं या फिर डिनर पार्टी में जाने का प्लान बनाया हो तो क्लच को कैरी करें। वहीं, अगर आप ऑफिस के लिए निकल रही हैं या फिर शॉपिंग या ब्रंच डेट पर जाने का मन बनाया है तो ऐसे में हैंडबैग को अपने लुक का हिस्सा बनाएं।

यह भी पढ़ें- Potli Bag: खूबसूरत पोटली हैंडबैग देगा आपको रॉयल लुक, आउटफिट को बना देंगे हटके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP