Chocolate Day 2025 Dress Ideas: चॉकलेट डे के दिन दिखें कुछ खास, एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के इन लुक्स को करें रीक्रिएट

चॉकलेट डे को यादगार बनाने के लिए आप शिवांगी जोशी के आउटफिट्स को रीक्रिएट करा सकती हैं। इसे पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। तो लेख पढ़ें और स्टाइल टिप्‍स जानें
western dresses

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपने हर लुक में काफी खूबसूरत लगती हैं। चाहे बात ट्रेडिशनल ड्रेस की हो या वेस्टर्न ड्रेस की उनके हर लुक फैंस को अट्रैक्ट करते हैं। शिवांगी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल स्टेटमेंट्स से भी फैंस को खुश कर देती हैं। ऐसे में आप भी इस चॉकलेट डे पर टीवी एक्ट्रेस के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। टीवी सीरियल " रिश्ता क्या कहलाता है " कि नायरा के रियल लाइफ लुक्स को रीक्रिएट कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। आइए जानते हैं आप नायरा के किन-किन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ऑल डेनिम लुक करें रीक्रिएट

western dresses

शिवांगी ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑल डेनिम जैकेट लुक की पिक्चर्स पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ डेनिम की जैकेट और डेनिम की शॉर्ट स्कर्ट पहनी थी। इस शानदार आउटफिट को आप भी कॉपी कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस आपको बाजार में आसानी से किसी शॉप पर मिल जाएगी। उनका ये ड्रेसिंग स्टाइल आपकी खूबसूरती को बखूबी बयां कर सकता है। चॉकलेट डे पर पार्टनर के साथ लंच डेट पर जा रही हैं तो यह लुक आपके लिए बेस्‍ट रहेगा। आप फंकी ज्‍वेलरी के साथ अपने लुक को कंप्‍लीट कर सकती हैं।

मिडी ड्रेस करें ट्राई

western dresses (5)

इस साल चॉकलेट डे को यादगार बनाने के लिए आप रेड कलर की प्रिंटेड कॉलर वाली मिडी ड्रेस पहन सकती हैं। इसको आप अपनी साइज के हिसाब से टेलर की मदद से बनवा सकती हैं। इस ड्रेस को बनवाते समय इसकी स्लीव्स को एल्बो तक और नेकलाइन को वी शेप में करवाएं। इसके साथ आप हाई हिल्स कैरी कर सकती हैं। आपको इस ड्रेस में देखकर आपका पार्टनर काफी खुश हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-वेलेंटाइन डे पर पार्टनर को करना है इंप्रेस तो वियर करें ये मिडी ड्रेसेस

चॉकलेट डे पर जचेंगा ये आउटफिट

western dresses (6)

शिवांगी के इस अंदाज को भी आप अपनी फेशन डायरी में शामिल कर सकती हैं। चॉकलेट डे पर इस प्यारी सी ड्रेस को पहन कर आप अपने पार्टनर को खुश कर सकती हैं। आप भी बाजार से मिंट ग्रीन कलर की ऐसी प्रिंसेस ड्रेस खरीद सकती हैं। यही नहीं आप इसे किसी अच्‍छे टेलर से बनवा भी सकती हैं। इस तरह की स्टाइल को ट्राई कर आप क्यूट दिख सकती हैं। इस लुक के साथ आप न्यूड मेकअप भी कर सकती हैं। इसके साथ बूट्स पहनने पर आपका लुक कंप्लीट हो सकता है।

ब्लेक शॉर्ट ड्रेस में बिखेरे जलवा

western dresses (3)

इसके अलावा आप टीवी एक्ट्रेस शिवांगी की इस ब्लैक ड्रेस को भी रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप स्टाइलिश नजर आ सकती हैं, ये ड्रेस आपके लुक को डिफरेंट लुक देने में काम आ सकती है। इस ड्रेस के साथ आप अपने बालों को स्लीक टच दे कर, सिंपल मेकअप के साथ स्टिलेटो हील्स कैरी कर सकती हैं। चॉकलेट डे पर आपका ये लुक आपके पार्टनर को काफी पसंद आएगा। ऐसी ड्रेस को आप मार्केट से 800 या 1000 रुपये में आराम से खरीद सकती हैं, नहीं तो आप इसे डिजाइन भी करा सकती हैं।

ऑरेंज टू पीस सेट में लगेंगी गॉर्जियस

western dresses (4)

अगर आप चॉकलेट डे के दिन सिंपल लुक ट्राई करना पसंद कर रही हैं, तो एक्ट्रेस शिवांगी की ये ड्रेस आपके लिए एक दम परफेक्ट हो सकती है। इस तस्‍वीर में शिवांगी ने ऑरेंज कलर का टू पीस सेट पहना है, जिसे आप मार्केट से खरीद सकती हैं इसके अलावा आप सेम ड्रेस को बुटीक पर बनवा भी सकती हैं। इस लुक को ट्राई कर आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इसके साथ आप ओपन हेयर और फुटवियर में स्ट्रैपी ब्लॉक हील सैंडल पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-वेलेंटाइन वीक पर पार्टनर के साथ डिनर डेट या पार्टी में जाने का प्लान तो स्टाइल करें ये फुल स्लीव्स वाली शॉर्ट ड्रेसेस

Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीटValentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमाराValentine's Dayपेज।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Instgram/shivangi joshi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP