15 अगस्त के मौके पर स्टाइल करें ये चिकनकारी सूट

15 अगस्त के मौके पर अगर आप चिकनकारी सूट पहनना चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए चिकनकारी सूट का चुनाव कर सकती हैं और इस तरह सूट में आप स्टाइलिश नजर आएंगी।

chikankari suit latest design for independence day

बाजार में आपको चिकनकारी सूट कई सारे डिजाइन और कलर में मिल जाएंगी जिन्हें आप कई सारे मौकों पर पहन सकती हैं। वहीं अगर आप 15 अगस्त के मौके पर चिकनकारी सूट पहनने का सोच रही हैं तो ये आर्टिकल आपके काम हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ चिकनकारी सूट दिखा रहे हैं जिन्हें आप 15 अगस्त के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

जॉर्जेट चिकनकारी सूट

georgette chikankari suit

अगर आप ऑरेंज कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की जॉर्जेट लखनवी चिकनकारी सूट स्टाइल कर सकती हैं। यह चिकनकारी सूट जॉर्जेट फैब्रिक में है और इस तरह सूट को 15 अगस्त के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट के साथ झुमके स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप जूती इस आउटफिट के स्टाइल कर सकती हैं।

इस तरह का चिकनकारी सूट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट 1000 से 3000 रुपये तक की कीमत में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:Suit Fashion: वी नेकलाइन सूट के इन डिजाइंस को करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

एंब्रॉयडरी चिकनकारी सूट

Embroidered Chikankari Suit

अगर आप व्हाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का व्हाइट कलर में एंब्रॉयडरी चिकनकारी सूट ट्राई कर सकती हैं। इस सूट में व्हाइट कलर और कॉटन फैब्रिक में है जिसमें एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है। यह आउटफिट 15 अगस्त के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इस आउटफिट के साथ मिरर वर्क या सिल्वर ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इस आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 रुपये तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

रेयान चिकनकारी सूट

rayon chikankari suit

15 अगस्त के मौके पर इस तरह के सूट का भी चुनाव कर सकती हैं। यह सूट ग्रीन कलर में है और इसमें भी एंब्रॉयडरी की गई है। इस आउटफिट को आप प्लाजो के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस चिकनकारी सूट के साथ आप फुटवियर में हील्स और झुमके इस आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इस सूट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही मार्केट में अभी आपको ये सूट 1500 रुपये में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:Suit Fashion: गर्मी में कंफर्टेबल और खूबसूरत दिखने के लिए पहनें शिफॉन सूट, देखें डिजाइंस

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra,vootbuy, mirraw

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP