सेलिब्रिटीज के महंगे आउटफिट्स, ज्वेलरी और एक्सेसरीज हम सभी के मन को खूब लुभाती है। कई बार हम सोचते हैं कि इतनी एक्सपेंसिव चीजें हम कभी खरीद पाएंगे या नहीं। खासतौर से सेलिब्रिटीज के महंगे बैग्स देखकर हम भी उस जैसा ही डिजाइन तलाशने लग जाते है, मगर बड़े ब्रांड्स के दाम भी ज्यादा होते हैं और उनकी कॉपी मिलना भी आसान नहीं होता है। हालांकि, आजकल बाजार में आपको हर महंगे ब्रांड और डिजाइन की कॉपी मिल जाएगी। मगर उसे तलाशना आसान नही होता है। ये कॉपी बैग्स दिखने में बिल्कुल असली बैग्स जैसे ही नजर आते हैं, इन्हें देखकर कोई भी नहीं पहचान पाएगा कि आपने ब्रांडेड बैग्स की फस्ट कॉपी कैरी की हुई है।
आज इस लेख में हम आपको सेलिब्रिटीज के कुछ ऐसे ही बैग्स दिखाएंगे, जिनकी कीमत हजारों और लाखों रुपये में हैं मगर आप इसे बाजार या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बहुत कम दाम में खरीद सकती हैं।
View this post on Instagram
राधिका मर्चेंट का महंगा बैग
राधिका मर्चेंट, जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की पत्नी हैं, अक्सर अपने स्टाइलिश और महंगे फैशनेबल लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं। राधिका के पास कई हाई-एंड ब्रांड्स के बैग्स हैं, जिनमें लुई वुइटन, हर्मेस, चैनल और गुच्ची जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। उनका एक खास बैग जो इस वक्त काफी चर्चा में हैं , वह मैसन गोयार्ड ब्रांड का एक व्हाइट स्लिंग बैग है, जो अपनी कीमत और क्लासिक डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है।
इस बैग की असल कीमत 2,80,880 रुपये है, मगर आप इसकी ऑनलाइन फस्ट कॉपी लगभग 4000 रुपये तक में खरीद सकती हैं। जो बैग हम आपको ऊपर तस्वीर में दिखा रहे हैं, वह राधिका मर्चेंट के बैग से काफी हद तक मिल रहा है हालांकि यह बाउलिंग बैग है और इसे वीगन लेदर से बनाया गया है।
View this post on Instagram
अवनीत कौर का ब्रांडेड बैग
अवनीत कौर, जो कि एक लोकप्रिय अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री हैं, अपने फैशन और स्टाइल को लेकर युवा महिलाओं के मध्य हमेशा ही लोकप्रिय रही हैं। उनके पास कई ब्रांडेड बैग्स का बहुत अच्छा कलेक्शन है, जिनमें माइकल कोर्स, केट स्पेड, टोरी बर्च, और कोच जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। अवनीत का स्टाइल बहुत ही यूथफुल और ट्रेंडी है,और उनके बैग्स उनकी पर्सनालिटी को और भी ज्यादा निखारते हैं।
इस वीडियो में भी हम अवनीत के हाथों में एक लग्जरी ब्रांड का हैंड बैग देख रहे हैं। बरबेरी ब्रांड के इस बैग की कीमत 85,511 रुपये है। आप इस हॉर्सफेरी पॉकेट बैग की लगभग 8500 रुपये में बाजार से खरीद सकती हैं। तस्वीर में जो बैग आप देख रही हैं, वह हू-ब-हू इससे मेल खा रहा है और इसे हाई क्वालिटी वीगन लेदर से तैयार किया गया है। यह एक स्लिंग बैग है, जिसे आप जितनी साफ-सफाई रहेंगी उतना यह चलेगा और आपकी पर्सनालिटी को चमकाएगा।
View this post on Instagram
सुहाना खान का डिजाइनर बैग
सुहाना खान, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी हैं। फैशन सेंस के मामले में वह बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। वह अपने स्टाइलिश लुक्स से सभी को अपना फैन बना चुकी हैं। सुहाना के पास कई डिजाइनर बैग्स का कलेक्शन है, जिसमें यवेस सेंट लॉरेंट, डायर, और गिवेंची जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वो अपने बैग कलेक्शन के साथ तस्वीरें डालती रहती हैं। इस तस्वीर में भी उन्होंने डिजाइनर बैग कैरी किया हुआ है।
डायर का यह बैग 2,21,026 रुपये का है। हालांकि, आपको इस तरह के बैग की कॉपी मार्केट में मिल जाएगी। यह आपको 4500 रुपये तक में मिल सकता है। इसमें आपको कई कलर भी मिल जाएंगे। सुहाना का स्टाइल एलीगेंट और क्लासिक है, और उनके बैग्स भी इसी शैली को दर्शाते हैं। आप भी थोड़े पैसे खर्च करके उनके जैसे स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
View this post on Instagram
डेजी शाह का बैग कलेक्शन
डेजी शाह, एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जो अपनी फिल्मों और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए महिलाओं के मध्य काफी फेमस हैं। उनके नए-नए फैशनेबल लुक्स हम आए दिन सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं। डेजी के पास भी कई शानदार बैग्स का कलेक्शन है। उनके कलेक्शन में गुच्ची, प्रादा, और फेंडी जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।
इस वीडियो में आप जो बैग उनके हाथ में देख रही हैं वह वैलेंटीनो ब्रांड का बैग है, जिसकी असल कीमत 2,31,594 रुपये है। अगर आप इस तरह का एलीगेंट और सोफिस्टिकेटेड डिजाइन वाला बैग कैरी करना चाहती हैं, तो इस बैग की फस्ट कॉपी आपको बाजार में 4500 रुपये तक मिल जाएगी।
View this post on Instagram
रिया चक्रवर्ती का लग्जीरियस बैग
रिया चक्रवर्ती, एक अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो अपने स्टाइलिश अंदाज और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। रिया के पास भी कई लग्जीरियस बैग्स का कलेक्शन है, जिसमें चैनल, लुई वुइटन, और हर्मेस जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। इस वीडियो में रिया ने बैलेंसियागा ब्रांड का ऑवरग्लास क्रोको कैरी किया हुआ है, जिसकी कीमत 4.5 लाख रुपये है। जाहिर है, कुछ लोगों की एनुअल सैलरी भी इतनी नहीं होती है।
ऐसे में इतना महंगा बैग खरीद पाना ख्वाब सा लगता है। फिर भी अपना शौक पूरा करने के लिए आप इसकी फस्ट कॉपी खरीद सकती हैं, जो बाजार में आप लगभग 4000 रुपये के अंदर-अंदर ही मिल जाएगी। रिया का फैशन सेंस काफी डायनामिक है और उनके बैग्स उनके अलग-अलग मूड्स को प्रदर्शित करते हैं। अगर आपको भी रिया जैसा फैशन सेंस कैरी करना है, तो आप उनके बैग कलेक्शन की फस्ट कॉपी खरीद कर अपना शौक पूरा कर सकती हैं।
ये सभी सेलेब्रिटीज अपने-अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए प्रसिद्ध हैं, और उनके बैग्स उनके व्यक्तित्व और पसंद को बखूबी दर्शाते हैं। उनके बैग्स न केवल एक फैशन स्टेटमेंट हैं, बल्कि उनकी लाइफस्टाइल और पसंद का भी प्रतीक हैं।
आजकल बाजार में आपको हर ब्रांड और डिजाइन का कॉपी बैग मिल जाएगा। चाहे वह लुई वुइटन, गुच्ची, या चैनल हो, सभी ब्रांड्स के बैग्स की कॉपी बाजार में उपलब्ध हैं। ये कॉपी बैग्स दिखने में बिल्कुल असली बैग्स जैसे होते हैं, जिन्हें देखकर कोई भी ये नहीं बता सकता कि ये कॉपी हैं। इनकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है, जिससे आपको लंबे समय तक उनका इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होती।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-theluxurytag
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों