क्या ऐसा कभी हुआ है कि आप किसी शादी में गए हैं और वहां जाकर आपको लगा हो कि अरे ये थीम मुझे अच्छी नहीं लगी। अगर मैं होती, तो लहंगे को ऐसे पहनती। दुपट्टा इस तरह से लेती और इस तरह का मेकअप करती। हर महिला ने अपनी शादी के दिन के लिए खास तैयारी की होती हैं।
ऐसे में यदि कुछ इधर-उधर रह जाए, तो पूरा मूड खराब हो जाता है। गेस्ट लिस्ट से लेकर शादी की तमाम तैयारियों के बीच आप ऐसा सोच भी नहीं सकती हैं कि फैशन या स्टाइलिंग में कुछ गलती हो जाए। इसके बावजूद ऐसी कुछ मिस्टेक्स होती हैं, जो एक ब्राइड के दिन को खराब कर सकती हैं। चलिए आपको बताएं कि आप अपने खास दिन को खास बनाए रखने के लिए क्या कर सकती हैं और क्या आपको नहीं करना चाहिए।
मोगरे का नहीं इस फूल का गजरा लगाएं
गजरे के बिना जूड़ा खूबसूरत कहां लगता है। वैसे तो ब्राइड्स अब गुलाब जैसे फूलों का इस्तेमाल करने लगी हैं, मगर रिसेप्शन, मेहंदी और बाकी फंक्शन में गजरे लगाने के लिए मोगरे के फूलों का इस्तेमाल न करें। यह सुंदर तो लगता है, लेकिन लंबे समय तक नहीं चलता। मोगरा के फूल मुरझाने लगते हैं, इसलिए इसकी जगह टगर के फूल का गजरा बनवाकर जूड़े पर लगाएं। यह फूल 7-8 घंटे तक फ्रेश रहते हैं।
कम्फर्टेबल हो हील्स और सैंडल्स
शादी के हर फंक्शन के लिए अलग हील्स और सैंडल्स की शॉपिंग करने का मजा अलग है। लहंगे से लेकर साड़ी तक के लिए हर महिला अपनी पसंद के बढ़िया हील्स और शूज खरीदना पसंद करती है, लेकिन कंफर्ट को भूल जाती है। 4 इंच की हील आपकी हाइट को एक्सेंचुएट कर सकती है, लेकिन आपको बहुत देर खड़े रहने में अंकफर्टेबल फील करवाएगी। आप उसमें चलेंगी, घंटों स्टेज पर खड़ी रहेंगी और फिर डांस भी रहता है, तो सोचिए क्या इतनी देर तक उनमें चल पाएंगी। अपने फाइन पिक से पहले अपनी बेस्ट चॉइसेस को पहले एक-दो बार पहनकर देखें।
इसे भी पढ़ें: Bridal Fashion: शादी के दिन सटल ब्राइडल लुक को करना चाहती हैं स्टाइल तो इन बातों का रखें खास ख्याल, दिखेंगी बला सी खूबसूरत
अपने बॉडी टाइप के अनुसार चुनें ब्राइडल आउटफिट्स
ट्रेंड में ए-लाइन लहंगे हैं, तो आपको भी वही लेने चाहिए या हरा रंग ही पहनना चाहिए, यह जरूरी नहीं है। आपको अपने बॉडी टाइप के हिसाब से आउटफिट्स चुनने चाहिए। दरअसल, फिट और बॉडी टाइप के अनुसार चुने ब्राइडल आउटफिट्स आपके फिगर को अच्छी तरह दर्शाते हैं। मान लीजिए, आपकी पीयर शेप बॉडी है, तो आपके हिप्स को एक्सेंचुएट किया जा सकता है। अपनी पसंद के आधार पर आप या तो मरमेड या फिट और फ्लेयर गाउन और आउटफिट्स को चुन सकती हैं, जो आपके शरीर को बेहतर ढंग से शो करेंगे।
कुछ महिलाएं ऐसे स्टाइल भी अपनाती हैं जो या तो उनके बस्ट को छोटा कर देते हैं या इसे पूरी तरह से छिपा देते हैं। ऐसा करने की बजाए आप उन्हें अच्छी तरह से फ्लॉन्ट कर सकते हैं। ऐसे फिगर को इंवर्टेड फिगर कहा जाता है। आप स्कूप नेकलाइन चुन सकती हैं या ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं।
लाउड आई मेकअप करने से बचें
शादी में वाइब्रेंट रंगों से ही तो फील आती है, लेकिन जरूरी नहीं है कि आपके पिंक रंग के लहंगे से मैचिंग ही आई शैडो आपने लगाया हो। आप स्मोकी आइज या स्पार्कल के साथ लुक को एजी बना सकती हैं, लेकिन बहुत ज्यादा लाउड आई मेकअप आपके लुक को किल कर सकता है। ऐसे में लोगों का ध्यान आपके आउटफिट पर कम और आपके चेहरे पर ज्यादा होगा (स्मोकी आई मेकअप करने के टिप्स)।
साथ ही ध्यान रकें कि काजल से अपनी निचली वॉटरलाइन को स्मोकी न करें। अगर आपके डार्क सर्कल्स हैं, तो यह आंखों को और काला दिखाएगा। ऐसे में अपनी आंखों के नीचे काजल न लगाएं, क्योंकि इससे आंखें डार्क और भद्दी लगने लगेंगी।
बालों में फूल लगाने से पहले ध्यान रखें ये बात
अगर आपने सोचा है कि आप अपने जूड़े में गुलाब के फूल लगाएंगी, तो उसके साथ यह गलती करने से बचें। ज्यादातर दुल्हनें एक्साइटमेंट में फूला का गुलदस्ता बन जाती हैं और रंग-बिरंगे फूलों को जूड़े में अटैच कर लेती हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए। अपने जूड़े में ब्राइट कलर के ही फूल लगाएं या फिर सॉफ्ट कलर चुनें। डार्क और सॉफ्ट कलर के मिक्स से लुक खराब दिखेगा।
इसे भी पढ़ें: आपके ब्राइडल लुक को खास बनाएंगी ये स्टाइलिंग टिप्स, नहीं हटेगी होने वाले पति की नजर
ड्रेस को बहुत ज्यादा कस्टमाइज न करवाएं
कई ब्राइड्स ने अपने आउटफिट्स में सुंदर चीजें लिखवाई और प्रिंट करवाई थीं। इसी को देखा-देखी कई दुल्हनों ने भी आजमाया। कस्टमाइजेशन अच्छातो लगता है, लेकिन यह कभी-कभी ओवर द टॉप जा सकता है। आपकी पर्सनैलिट और स्टाइल को दिखाने का यह अच्छा तरीका है, लेकिन कई बार बहुत सारी चीजें, आपके आउटफिट को खराब कर सकती हैं। ऐसे में लहंगा या साड़ी टैकी दिखेंगे और वो शायद आप बिल्कुल नहीं चाहेंगी।
कोशिश करें ये स्टाइलिंग मिस्टेक्स आपकी शादी में बिल्कुल न हो। आपका खास दिन हर तरह से खास रहना चाहिए। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों