Bridal Fashion: शादी के दिन सटल ब्राइडल लुक को करना चाहती हैं स्टाइल तो इन बातों का रखें खास ख्याल, दिखेंगी बला सी खूबसूरत

ब्राइडल लुक को खास बनाने के लिए लेटेस्ट फैशन को फॉलो करना जरूरी होता है, लेकिन इसके लिए आपको अपनी बॉडी टाइप को भी समझना बेहद जरूरी होता है।

tips to make your subtle bridal look perfect

हम सभी अपने ब्राइडल लुक को खास बनाने के लिए कई महीनों पहले से काफी तरह की तैयारियों में लग जाते हैं। वहीं बदलते दौर में आए दिन फैशन ट्रेंड कुछ नया लेकर आ रहा है और ऐसे में कई बार अपने लिए परफेक्ट ब्राइडल लुक चुनना बहुत मुश्किल टास्क बन जाता है।

कलर पैटर्न की बात करें तो आजकल सटल और सोबर कलर्स काफी चलन में है, लेकिन इनकी स्टाइलिंग काफी सोच-समझकर ही करनी चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ सटल ब्राइडल लुक को स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आप अपनी शादी के दिन दिखे सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश।

सटल ब्राइडल लुक को कैसे स्टाइल करें?

Parineeti Chopra Bridal look

  • सटल ब्राइडल लुक के साथ आप हेयर स्टाइल भी सिंपल ही चुनें।
  • बालों को आकर्षक लुक देने के लिए आप हेयर स्टाइल को लाल गुलाब के फूल या सफ़ेद फूलों की मदद से सजा लें।
  • ज्वेलरी की बात करें तो इसके लिए आप डायमंड या अनकट डिजाइन के स्टेटमेंट नेकपीस के साथ मैचिंग इयररिंग्स को चुन सकती हैं।
  • वहीं ज्वेलरी के कलर के लिए आप ग्रीन शेड्स को ही चुनें।
  • मेकअप के लिए भी आप सटल लुक ही चुनें।
  • इसके लिए आप बेस को ड्युई रखें और आई मेकअप के लिए न्यूड ब्राउन या ब्लश पिंक कलर को चुन सकती हैं।
  • साथ ही लिप्स के लिए भी आप ग्लॉस का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी न भूलें।

इसे भी पढ़ें:भारी-भरकम ब्राइडल लहंगे में रैंप वॉक करती नजर आईं आलिया भट्ट, देखें फैंस के रिएक्शन्स

सटल ब्राइडल लुक को स्टेटमेंट देने के लिए क्या करें?

View this post on Instagram

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

  • वहीं अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो डबल दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं।
  • इसके लिए आप एक सटल और दूसरे के लिए डार्क कलर के दुपट्टे को चुनें।
  • इसमें आपको कई शेड्स आपकी ब्राइडल आउटफिट के हिसाब से आसानी से मिल जाएंगे।
  • इसके अलावा आप चाहे तो अपनी कमर पर कस्टमाइज्ड बेल्ट को भी स्टाइल कर सकती हैं।
  • साथ ही कोशिश करें कि आपकी आउटफिट पर पर्ल वर्क किया गया हो।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि दिन के समय और लाइट कलर के साथ पर्ल वर्क काफी खूबसूरत लुक देने में मदद करता है।

अगर आपको शादी के दिन सटल ब्राइडल लुक को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP