बरेली का झुमका और बॉलीवुड, ये कनेक्शन इतना फिल्मी हो चुका है कि बीटाउन की हर स्टाइलिश डीवा इन्हें पहनना पसंद करती हैं। सोनम कपूर ग्लैमरस गाउन पहनें या फिर करीना कपूर साड़ी वो अपने हर इंडियन और वेस्टर्न अवतार के साथ झुमके पहनकर अपना लुक और भी स्टाइलिश बनाती हैं।
ये तो सब जानते हैं कि बदलते ज़माने के साथ फैशन भी बदला है और नए ज़माने के फैशन की बात करें तो फ्यूज़न का तड़का ऐसा लग चुका है कि आप अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी और ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ मॉर्डन ज्वेलरी पहन सकती हैं।
सोनम कपूर के झुमके
सोनम कपूर ऑफ शोल्डर ग्लैमरस गाउन पहनें या फिर इंडियन साड़ी वो अपने हर लुक के साथ झुमके पहनना पसंद करती हैं। सोनम कपूर बड़े साइज़ के झुमके भी पहनती हैं और छोटे साइज़ के झुमके भी उन्हें पसंद हैं। सोने के झुमकों से लेकर कुंदन के डिज़ाइनर झुमके हर तरह के डिज़ाइन सोनम के पास हैं।
अनुष्का शर्मा के झुमके
अनुष्का शर्मा साड़ी केस आथ सोने से झुमके पहनना पसंद करती हैं। उनके पास सोने के बड़े साइज़ के झुमके भी हैं और टॉपस वाले डिज़ाइन का झुमका भी है। झुमके का साइज़ हर लड़की को अपने फेस के हिसाब से पसंद करना चाहिए। अगर किसी लड़की का फेस पतला है तो उसे बड़े साइज़ के झुमके पहनने चाहिए।
Read more: बॉलीवुड हिरोइन जब पहली बार सिंदूर लगाकर अपने फैंस को नज़र आईं
करीना कपूर खान के झुमके
बेबो के स्टाइल की बात करें तो वो इंडियन और मॉर्डन हर लुक को बाखुबी कैरी करती हैं। झुमके के लेटेस्ट डिज़ाइन करीना कपूर की पहली पसंद है। गोल्ड के स्टडिड झुमका इयररिंग किसी भी साइज़ के हो करीना उन्हें पहनती हैं। करीना को मिडियम साइज़ के झुमके पसंद हैं। अगर आपका फेस भी करीना जैसा है तो आप मीडियम साइज़ के झुमकों में ज्यादा खुबसूरत दिखेंगीं।
Read more: बहू के साथ प्यार बढ़ाने के लिए सासू मां जरुर दें मुंह दिखाई पर ये '1 तोहफा'
चित्रांगदा सिंह के झुमके
लड़ी वाले टॉपस तो हर लड़की के पास होते हैं लेकिन लड़ी वाले झुमकों का डिज़ाइन भी देख लीजिए। चित्रांगदा के पास लड़ी वाले लंबे झुमके भी हैं और जड़ाऊ झुमके भी हैं। झुमके के डिज़ाइन और कारीगरी आप जैसी चाहें आपको वैसी मिल जाती है। लेकिन आपका फेस कैसा है और आपकी पसंद कैसी है ये दोनों बातें झुमके पहनते समय जरुरी होती हैं।
Read more: लहंगे के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन के ईयरिंग पहनकर दिखें और भी स्टाइलिश
दीपिका पादुकोण के झुमके
दीपिका पादुकोण के इयररिंग गोल्ड के नहीं हैं लेकिन इस तरह के फैंसी झुमके भी इंडियन लहंगे, सूट, और साड़ी के साथ सुंदर दिखते हैं। अगर आपके पास ज्यादा महंगे जेवर नहीं हैं तो आप दीपिका पादुकोण की तरह फैंसी झुमके पहनकर भी अपने स्टाइल को चमका सकती हैं। पर्ल और सिल्वर के ये झुमके किसी भी इंडियन आउटफिट के लिए परफेक्ट हैं।
Read more: विरुष्का को कॉपी करेंगे दीपिका-रणवीर, होगी डेस्टिनेशन वेडिंग
विद्या बालन के झुमके
सोने की ज्वेलरी में गले के हार के मैचिंग के झुमके विद्या बालन की फेवरेट ज्वेलरी में से एक हैं। वो सोने के गहने पहनें या फिर फैंसी ज्वेलरी उनके पास हर डिज़ाइन के झुमके हैं। साड़ी ले लेकर सूट और लहंगे सबके साथ विद्या बालन झुमके पहनती हैं। विद्या बालन का चेहरा गोल है। ऐसे में लंबीं लेथ और चौड़े साइज़ के इयररिंग और छोटे साइज़ के इयररिंग सब उनके चेहरे पर जचते हैं।
तो आपका चेहरा कैसा है आप उस हिसाब से झुमके का डिज़ाइन पसंद करें। बॉलीवुड हिरोइन्स की तरह आप भी इंडियन और वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ झुमके पहन सकती हैं।
Recommended Video
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।