herzindagi
sonam kapoor birthday saree article

हर लड़की की चाहत है सोनम कपूर की ये बेस्ट 5 साड़ियां

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर की साड़ियां बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी होती है। ट्रेडिशनल लुक से लेकर मॉर्डन लुक तक साड़ी को कैसे कैरी करना है ये आप सोनम कपूर से सीख सकती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-08, 15:35 IST

सोनम कपूर ने इस साल आनंद अहूजा के साथ ट्रेडिशनल रिति-रिवाज़ से शादी की। सोनम ने शादी के दिन और हर फंक्शन पर लहंगा की पहना लेकिन सोनम कपूर शादी के बाद साड़ी में नज़र आईं। सोनम कपूर के साड़ी के लुक उनके फैंस को इतना पसंद हैं कि हर बार सोनम की पहनी हुई साड़ियों के डिज़ाइन वायरल हो जाते हैं। हाल ही में जब सोनम कपूर ने अपनी नई फिल्म संजू के ऑडियो लॉन्च पर जो वाइन कलर साड़ी पहनी थी वो ब्लाउज़ के लिए खुब चर्चा में रही। 

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर की साड़ियां बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी होती है। ट्रेडिशनल लुक से लेकर मॉर्डन लुक तक साड़ी को कैसे कैरी करना है ये आप सोनम कपूर से सीख सकती हैं। 

sonam kapoor gaurav gupta cape saaree

सोनम कपूर की ये साड़ी फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता ने डिज़ाइन की है। सोनम ने अपनी नई फिल्म संजू के म्यूज़िक लॉन्त पर ये साड़ी पहनी थी वाइन कलर की ये साड़ी असल में साड़ी स्टाइल गाउन है जिसमें पीछे से ब्लाउज़ नज़र नहीं आ रहा और सोनम कपूर ने प्लीटेड केप इसके ऊपर लिया है जिसकी वजह से वो इस साड़ी में और भी ग्लैमरस दिख रही है। साड़ी में सोनम कपूर का ये मॉर्डन लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आया। 

soanm floral saree Neerus india 

सोनम कपूर की साड़ियों के ब्लाउज़ भी काफी हटकर स्टाइलिश और ट्रेंडी होते हैं। सोनम कपूर ट्रेंड सेटर हैं और नए फैशन की शुरुआत करने का क्रेडिट ज्यादातर इन्हें ही जाता है। सोनम कपूर ने नीरुस इंडिया फैशन लेबल की ये फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने लुज़ ब्लाउज़ कैरी किया है। वैसे सोनम कपूर का ये ब्लाउज़ आप साड़ी के अलावा स्कर्ट या जींस के साथ भी कैरी कर सकती हैं। हर लड़की के वार्डरोब में इस तरह के मल्टी पर्पस आउटफिट जरुर होने चाहिए। 

यह विडियो भी देखें

 

#Repost @gaurikhan ・・・ Fantastic visuals of @sonamkapoor in @anamikakhanna.in 's gorgeous outfits for @bridestodayin shoot at #GauriKhanDesigns .

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) onFeb 14, 2018 at 4:34am PST

 

सोनम कपूर हर फैशन को बाखूबी कैरी करना जानती हैं। अगर आप सोनम कपूर के स्टाइल को फोलो करेंगी तो आप भी उनकी तरह स्टाइलिश ही दिेखेंगी। सोनम जितनी अच्छी तरह से साड़ी में मॉर्डन लुक को कैरी करती हैं उतनी की खुबसूरती से वो साड़ी का ट्रेडिशनल लुक भी कैरी करती हैं। 

sonam kapoor kanjivaram saree 

सोनम कपूर की ये डिज़ाइनर साड़ी फैशन डिजाइन नीरु के कलेक्शन से है। सोनम कपूर को कांजीवरम साड़ी पहनने का काफी शौक है। हर साड़ी के साथ कैसा ब्लाउज़ परफेक्ट लगेगा ये फैशन टिप्स तो आप सोनम कपूर अहूजा के इन पांच बेस्ट लुक्स को देखकर ले सकती हैं। 

 

"I'm a very traditional dresser and I prefer traditional sarees, they are my favourite" In @neerusindia's Kanjeevaram Silk Saree weaved with a Blue Dyed Body Chequered in Pure Gold and Silver Zari complimented with a Big Intricate Kalamkari style Border. #kanjeevaram #silksaree #handloom #madeinindia #craftsmanship #saree #indianethnic #weaves #neerusindia #neerus 💄:@mallika_bhat 💁🏻: @alpakhimani 📸:@ridburman

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) onApr 21, 2018 at 12:07am PDT

 

इस वीडियो में सोनम कपूर ने ट्रेडिशनल साड़ी के साथ अपने खास लगाव के बारे में भी बात की है। एक फैशन लेबल के लिए सोनम कपूर ने ये फोटोशूट करवाया था। 

sonam kapoor neeru silk saree

उल्टे पल्ले की साड़ी को कैसे रॉयल लुक के साथ कैरी किया जाता है ये आप सोनम के इस लुक को देखकर सीख सकती हैं।

 

There is nothing quite as elegant as a sari. It’s also one of my favourite things to wear! 🙌🏼 @neerusindia @avnish003 #neerusindia #madeinindia #kadiyalsilksaree #handloom #banarasiweaving #indianheritage #craftsmanship

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) onDec 15, 2017 at 4:33am PST

हर लड़की के वार्डरोब में सोनम कपूर की साड़ी जैसी एक ट्रेडिशनल साड़ी जरुर होनी चाहिए। इस तरह का साड़ी हर उम्र की लड़कियों पर जचती हैं। 

sonam kapoor white saree abu jani 

साड़ियों में सोनम कपूर के बेस्ट लुक की बात हो तो वो फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइनर साड़ी के बिना अधूरा है। सोनम कपूर ने कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ के साथ में अबू जानी और संदीप खोसला की ये डिज़ाइनर सफेद रंग की साड़ी पहनी थी। उनका ये लुक उनके फैंस को इतना पसंद आया कि फिर मार्केट में इस डिज़ाइन को कॉपी किया गया। 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।