लहरिया साड़ी के साथ ये Blouse Designs आपको देंगे मस्‍त-मस्‍त लुक, विकल्‍प देखें

महिलाएं इसे पारंपरिक और फेस्टिव मौकों पर अकसर लहरिया साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में लहरिया साड़ के साथ कैसे ब्‍लाउज डिजाइन पहनने चाहिए, जो आपका लुक बेहतरीन लगे, चलिए हम आपको कुछ विकल्‍प दिखते हैं। 
blouse designs

साड़ी लवर महिलाओं की अलमारी में लहरिया साड़ी न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। मगर लहरिया साड़ी के साथ सबसे बड़ी दिक्‍कत आती है कि ब्‍लाउज कैसा पहना जाए? कई बार महिलाएं यहां कनफ्यूज होकर गलत डिसीजन ले लेती हैं और अपना सारा लुक खराब कर लेती हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह की लहरिया साड़ी के साथ आपको कैसा ब्‍लाउज कैरी करना चाहिए। अब तो सबसे ज्‍यादा आराम की बात यह है कि बाजार में आपको रेडीमेड ब्‍लाउज में बहुत अच्‍छी वेराइटी देखने को मिल जाएगी। आप अपनी लहरिया साड़ी को दुकान पर ले जाकर एक अच्‍छा सा ब्‍लाउज खरीद सकती हैं। एक अच्‍छी बात यह भी है कि लहरिया साड़ी नई हो या पुरानी कभी आउटऑफ दी फैशन नहीं लगती हैं और आप इसे इतनी तरह से स्‍टाइल कर सकती हैं कि हर बार यह नई सी नजर आती हैं। ऐसे में आप एक ही लहरिया साड़ी को अलग-अलग स्‍टाइल के ब्‍लाउज पहन कर नया-नया अंदाज दे सकती हैं। तो चलिए हम आपको लहरिया साड़ी के साथ पहने जाने वाले ब्‍लाउज की डिजाइंस दिखाते हैं।

लहरिया साड़ी के साथ ब्‍लाउज की डिजाइंस

बाजार में आपको 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक ब्‍लाउज में इतनी वेराइटी मिल जाएंगी कि आपके पास उन्‍हें खरीदने को

पैसे कम पड़ जाएंगे, मगर उनमें कोई एक विकल्‍प चुनने में आपको दिक्‍कत आ सकती हैं। इसलिए चलिए हम आपकी मदद करते हैं और लहरिया साड़ी के साथ पहने जाने वाले कुछ बेहतरीन ब्‍लाउज डिजाइंस दिखाते हैं-

सीक्वेंस ब्‍लाउज डिजाइन

अगर आप लहरिया साड़ी को पार्टी या फेस्टिव लुक देना चाहती हैं, तो सीक्वेंस वर्क वाले ब्लाउज सबसे बेहतर ऑप्शन है। सिल्वर, गोल्डन या मल्टीकलर सीक्वेंस ब्लाउज लहरिया की सादगी को बैलेंस करते हैं और मार्केट में आपको ऐसे रेडीमेड ब्‍लाउज बहुत आसानी से मिल भी जाते हैं।

स्‍टाइल टिप्‍स-

  • लहरिया साड़ी के साथ ऐसे ब्‍लाउज शाम के किसी फंक्शन में पहने जाएं, तो आपको पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्‍शन बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
  • इस तरह के ब्‍लाउज में डीप नेक या बैकलेस स्टाइल का चुनाव करें। लहरिया साड़ी के साथ ऐसे ब्‍लाउज डिजाइन बहुत अच्‍छे लगते हैं।
fancy blouse designs

गोटा पट्टी ब्‍लाउज डिजाइन

सावन के त्‍योहारों में खुद को राजस्थानी ट्रेडिशनल टच देने के लिए लहरिया साड़ी पहन रही हैं, तो ब्‍लाउज में गोटा पट्टी वर्क भी होना चाहिए, क्‍योंकि फुल राजस्‍थानी लुक तो आपको तब ही मिल सकता है, जब आपके आउटफिट में गोटा पट्टी का काम हो। बेस्‍ट तो तब होता है,जब ब्‍लाउज के साथ-साथ साड़ी में भी गोटे का काम किया गया हो। तब तो ब्लाउज एकदम मैचिंग का हो जाता है।

स्‍टाइल टिप्‍स-

  • सावन की शिवरात्रि या फिर हरियाली तीज पर आप लहरिया साड़ी के साथ ऐसे ब्‍लाउज पहन सकती हैं।
  • बाजार में एल्‍बो लेंथ वाले गोटा पट्टी ब्‍लाउज की अच्‍छी वेराइटी मौजूद है। यह लहरिया साड़ी के साथ अच्‍छे भी बहुत लगते हैं।
Designer blouse for ethnic wear

एम्ब्रॉयडरी ब्‍लाउज डिजाइन

अगर आप एलीगेंट और क्लासिक लुक चाहती हैं, तो एक सिंपल एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज का चुनाव करें। इसमें मेटल थ्रेड, जरदोजी या रेशमी के धागे से की गई कढ़ाई होती है, जो पारंपरिक लुक को और भी खास बना देती है। सिंपल सी लहरिया साड़ी के साथ ऐसे ब्‍लाउज बहुत अच्‍छे लगते हैं।

स्‍टाइल टिप्‍स-

  • इसे आप ऑफिस पार्टी से लेकर पारिवारिक आयोजनों तक कहीं भी पहन सकती हैं।
  • ब्‍लाउज में की गई एम्‍ब्रॉयडरी के रंगों का चुनाव लहरिया साड़ी के कलर टोन के अनुसार करें।
Blouse for traditional saree look

ब्रोकेड ब्‍लाउज डिजाइन

ब्रोकेड फैब्रिक का चलन फिर से फैशन में आ गया है और लहरिया साड़ी के साथ ब्रोकेड फैब्रिक से बने ब्‍लाउज बेहद क्लासी लुक देते हैं। इसकी बनावट और गोल्डन या सिल्वर थ्रेड वर्क साड़ी के सिंपल लुक को रिच बना देता है। इस तरह के ब्‍लाउज के साथ लहरिया साड़ी पहनकर आप ऑफिस भी जा सकती हैं।

स्‍टाइल टिप्‍स-

  • यह लुक ऑफिस के लिए बेस्‍ट है। आप चाहें तो कॉलेज में सावन क्‍वीन प्रतियोगिता जैसे अवसरों में भी इसे पहन सकती हैं।
  • इस तरह के ब्‍लाउज बोट नेक, वी नेक या हाई नेक स्टाइल को हों, तो लुक में चार-चांद लग जाते हैं।
blouse designs with leheriya saree

सिंपल ब्रालेट ब्‍लाउज डिजाइन

अगर आप अपने लुक में मॉडर्न टच चाहती हैं, तो ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज चुन सकती हैं। यह लहरिया साड़ी के ट्रेडिशनल अंदाज में ग्‍लैमर का तड़का लगाते हैं और आपको एक अच्‍छा फ्यूजन लुक मिल जाता है।

स्‍टाइल टिप्‍स-

  • स्लिम बॉडी वाली महिलाओं पर इस तरह के ब्‍लाउज बहुत अच्‍छे लगते हैं और इसे आप लहरिया साड़ी के साथ कैरी करके और भी ज्‍यादा यूथफुल लुक पा सकती हैं।
  • इन ब्‍लाउज में डोरी, बैक स्ट्रिंग या फ्रंट नॉट हो तो यह और भी ज्‍यादा ग्‍लैमरस साड़ी लुक देते हैं।
leheriya saree styling tips

लहरिया साड़ी की खास बात यही है कि यह हर महिला को खूबसूरत और ट्रडिशनल लुक देती है, लेकिन सही ब्लाउज के बिना यह लुक अधूरा लगता है। इसलिए अपनी साड़ी के रंग और मौके को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त ब्लाउज डिजाइन चुनें। ऊपर जो हमने आपको कुछ ब्‍लाउज डिजाइंस दिखाए हैं, वे आपको बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। लेख पसंद आया हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। फैशन और स्‍टाइल से जुड़े और भी लेख पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP