मानसून सीजन में उमस भरी गर्मी के चलते कपड़ों का चयन करना एक बड़ा चुनौती भरा काम होता है। दरअसल, नमी की वजह से मौसम में चिपचिपाहट होती है। जिसकी वजह से ऐसे कपड़े पहनने का मन करता है, जो कि पसीना सोख लें और पहनने में भी कम्फर्टेबल हों। ऐसे में हमें फैब्रिक का भी चुनाव सोच-समझकर करना पड़ता है। इस मौसम में अधिकतर लोग लाइट और स्किन फ्रेंडली कपड़ों का चयन करना पसंद करते हैं। जिसको आसानी से घर के बाहर और अंदर पहना जा सके और जिनको पहनने के बाद स्किन पर चुभन और चिपचिपापन महसूस न हो।
यदि आपको ट्रेडिशनल ऑउटफिट पहनना पसंद हैं, तो आपको साड़ी पहनना भी जरूर पसंद होगा। साड़ी एक ऐसा पहनावा है जिसको आप ऑफिस से लेकर किसी खास मौके पर भी पहन सकती हैं। ऐसे में यदि आपको इस उमस वाली गर्मी में फ्रेश और कंफर्ट फील करना है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में तीन अलग-अलग फैब्रिक वाली साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। इनको पहनकर आपका लुक फ्रेश और एलिगेंट दिखेगा। साथ ही, यह आपको पसीने में भी आराम देंगे।
मानसून में पहनें ये 3 फैब्रिक वाली साड़ियां
यदि आप भी इस उमस वाली गर्मी से बचना चाहती हैं, तो नीचे दिखाई जा रही इन फैब्रिक वाली साड़ियों को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें।
मल कॉटन साड़ी
अगर आपको उमस वाली गर्मी में भी एकदम बिंदास रहना है, तो मल कॉटन की साड़ी बेस्ट चॉइस है। इसको पहनकर आपका लुक बेहद क्लासी और एलिगेंट लगता है। वहीं इसमें आपको बेहद शानदार प्रिंट मिल जाते हैं। जिनको आप ऑफिस से लेकर किसी मीटिंग और किसी भी छोटे फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं। इन साड़ियों के संग ऑक्सीडाइज ज्वेलरी काफी जंचती है। साथ में न्यूड मेकअप, बन या ओपन हेयर स्टाइल आपको मॉडर्न टच देंगे।
ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा फैब्रिक वाली साड़ी मानसून सीजन में पहनने के लिए परफेक्ट रहती हैं। इसमें लुक काफी मॉडर्न नजर आता है। साथ ही, यह काफी लाइवेट भी होती हैं। ऐसे में आप इनको आसानी से काफी देर तक पहनकर रह सकती हैं। इनको आप किसी बड़े फंक्शन या त्योहारों के मौके पर भी आसानी से पहन सकती हैं। इनके संग आप कोई भी स्लीक सा नेकलेस कानों में झुमकी पहनकर अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें:मानसून में दिखें खूबसूरत, स्टाइल करें सिंपल डिजाइन वाले 3 तरह के Salwar Suit
शिफॉन साड़ी
फ्लोरल प्रिंट साड़ियों का फैशन कभी आउट नहीं होता है। ऐसे में आप बारिश के मौसम में यदि उमस से बचना चाहती हैं, तो इस तरह की प्रिंटेड शिफॉन फैब्रिक वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इनको भी आप ऑफिस से लेकर किसी फंक्शन या पार्टी में भी पहनकर जा सकती हैं। शिफॉन साड़ी को आप किसी स्लीवलेस या नूडल स्ट्रैप वाले ब्लॉउस के संग आसानी से पहन सकती हैं। इससे लुक और भी ज्यादा मॉडर्न नजर आएगा। इनके संग आपको बस इयररिंग्स पहनने की जरूरत होती है।
ये भी पढ़ें:मानसून फैशन के लिए Kajol से लें आइडिया, ट्राई करें उनकी बेस्ट Floral Print साड़ियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों