करवा चौथ शुरू होते ही अधिकतर महिलाएं इसकी तैयारी करना शुरू कर देती हैं। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी महिलाएं करवा चौथ पर खास दिखने के लिए कई प्रयास करेंगी। अगर आप भी इस साल करवा चौथ पर खूबसूरत दिखना चाहती है और अपने पति को खुश करने का सोच लिया है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है।
आज हम आपको गजरा लगाने के कुछ ऐसे टिप्स बताइएंगे, जिनकी मदद से आप अपने करवा चौथ को गॉर्जियस बना सकती है। हर साल की तरह इस साल भी अगर आप करवा चौथ पर भीड़ से हटके और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो अब आप अपनी साड़ी या किसी भी आउटफिट के साथ गजरा लगा सकती है।
बालों में गजरा लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें।
अगर आपके बाल उलझे हुए हैं, तो आप इन्हें सुलझा कर सही तरीके से जमा सकती हैं।
आप चाहे तो किसी तरह की कोई हेयर स्टाइल बना सकती है।
हेयर स्टाइल बनाने के बाद आपको सबसे पहले गजरे का चयन करना है।
गजरा ताजा और नया होना चाहिए, अगर यह मुरझाया हुआ रहेगा, तो आपकी खूबसूरती को कम कर सकता है।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि में पहनना है चनिया चोली, तो ये 4 लेटेस्ट डिजाइन देंगी आपको रॉयल लुक
अब आप गजरे को डायरेक्ट अपने बालो में लगा सकती हैं या हेयर स्टाइल के हिसाब से टिकटोक की मदद लेकर गजरे को बालों में अटैच कर सकती हैं।
गजरे को स्टाइल करने के लिए आप अलग अलग तरह की हेयर स्टाइल बनाकर उसके हिसाब से लगा सकती हैं।
अगर आप जुड़ा बना रही हैं, तो गजरे को गोल घुमा कर लपेट सकती है।
स्टाइल करने के बाद आप गजरे को फाइनल टच भी दें।
अगर ये कहीं से हिल रहा है या निकल रहा है, तो आप उसको एडजस्ट कर ठीक तरीके से लगा सकती हैं।
इन सभी आसान टिप्स की मदद से आप करवा चौथ के दिन अपने बालों में गजरा लगाकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
अगर आपको गजरा लगते वक्त किसी तरह की कोई परेशानी हो रही हैं, तो आप घर के किसी सदस्य की मदद से सकती हैं या अपने पति को स्टेप समझा कर उनकी भी मदद से गजरा लगा सकती हैं। ध्यान रहे गजरा ताजा होना चाहिए, यह आपके बालों की खूबसूरती को बढ़ा देगा।
यह भी पढ़ें: चनिया चोली के ब्लाउज की बैक डिजाइन, जो बना देगी नवरात्रि लुक को अट्रैक्टिव
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।