High Ponytail को दें नया ट्विस्ट, ट्राई करें ये स्टाइलिश तरीके

अगर आप भी सिंपल हेयर स्टाइल बनाकर बोर हो गई हैं, तो इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट ऐड करें और हाई पोनीटेल को अलग-अलग तरह से क्रिएट करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
image
image

जब भी लुक को क्रिएट करने की बात आती है, तो अक्सर हम अपने हेयर स्टाइल को सही तरीके से क्रिएट करने के बारे में सोचते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे हमारा लुक परफेक्ट लगता है। लेकिन कई बार इतना समय नहीं होता है कि हम कुछ क्रिएटिव कर सकते हैं। ऐसे में हम सिंपल पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाकर तैयार हो जाते हैं। इस बार आप बनाएं हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल। लेकिन इसे एक ट्विस्ट के साथ तैयार करें, ताकि आपको हेयर स्टाइल अलग नजर आए। आर्टिकल में बताते हैं इसे कैसे करना है क्रिएट।

ब्रेडेड ट्विस्ट हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल करें क्रिएट

अगर आप सिंपल तरह के हेयर स्टाइल को बनाकर बोर हो गई हैं, तो ऐसे में आप ब्रेडेड ट्विस्ट हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल से आपका लुक अच्छा लगेगा।

Braid hairstyle (6)

इसमें आपको ऊपर से बालों को कोम्ब करके पफ क्रिएट करना है। इसके बाद आपको पीछे की तरफ इसे बैंड की मदद से सेट करके ब्रेड बनानी है। फिर इसे रबर बेंड से सेट करना है। इसे बनाने के बाद आपका लुक अच्छा लगेगा।

बबल हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल क्रिएट करें

आप सिंपल पोनीटेल हेयर स्टाइल को ट्विस्ट देकर तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हाई पोनीटेल बनाएं। इसके बाद इसे 3-4 इंच की दूरी पर रबर बैंड से बांधें और हर सेक्शन को थोड़ा-थोड़ा खींचकर बबल शेप दें। ये लुक खासतौर पर पार्टी या आउटिंग के लिए परफेक्ट है।

Bubble ponytail

इसलिए आप भी इसे अच्छे से क्रिएट करके लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। आप इस तरह के हेयर स्टाइल को बनाने का सजेशन किसी और को भी दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: शॉर्ट हेयर की महिलाएं इन 6 तरीकों से बना सकती हैं पोनीटेल हेयरस्टाइल

हाफ हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल करें क्रिएट

अगर आप सिंपल हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल को ट्विस्ट के साथ क्रिएट करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप सिर के ऊपर से आधे बालों को रबर बैंड से सेट करें। इससे आपका हेयर स्टाइल बनने के बाद अच्छा लगेगा।

Half ponytail

आप चाहें तो इसे बनाने के बाद बालों को कर्ल कर सकते हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल को आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ बनाएं ये स्टाइलिश पोनीटेल, मिलेगा एथनिक लुक

हाई पोनीटेल को अगर थोड़ा सा ट्विस्ट दिया जाए, तो यह हर मौके के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल बन सकती है। तो अगली बार जब आप जल्दी में हो या कुछ नया ट्राई करना चाहें, इन स्टाइलिश पोनीटेल को ट्राई करें। आपका लुक अच्छा लगेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP