herzindagi
 minute hairstyle ideas for short hair

Karwachauth Hairstyle: करवाचौथ पर छोटे बालों वाली महिलाएं बनाएं ये हेयरस्टाइल, साड़ी और सूट में खूब जचेंगे

छोटे बाल हैं और करवा चौथ पर क्या हेयरस्टाइल बनाएंगी यह सोच रही हैं, तो हम आपको कुछ क्यूट हेयरस्टाइल आइडियाज बताने वाले हैं। आइए आप भी जानें और इन्हें ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2023-09-05, 18:38 IST

करवा चौथ आने वाला है। ऐसे में आपने सारी तैयारियां करके रखी होंगी। आप क्या पहनेंगी, कैसी हेयरस्टाइल होगी, कैसा मेकअप करेंगी, ये सब तय होगा। समस्या आ सकती है, उन महिलाओं को जिनके छोटे बाल हैं। वैसे तो छोटे बालों को मेंटेन करना बहुत आसान होता है, लेकिन पार्टी वगैरह या ऐसे तीज-त्यौहारों में लंबे बाल महिलाएं ज्यादा पसंद करती हैं।

छोटे बालों में कैसा हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा, यह समझ ही नहीं आता है। आपने शायद कभी अलग-अलग हेयर स्टाइल्स ट्राई नहीं की होंगी, लेकिन छोटे बालों में भी कई स्टाइलिश हेयर डू आप कर सकती हैं। 

अब आने वाले समय में करवा चौथ के लिए अगर आपकी चिंता है कि छोटे बालों के साथ क्या एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, तो हम हैं आपकी मदद करने के लिए। यहां हम आपको ऐसे कुछ हेयरस्टाइल्स बताएंगे, जो सिर्फ 10-15 मिनट में आप बना सकेंगी और एथनिक ड्रेसेस में भी ये खूब सुंदर लगेंगे। आइए इस आर्टिकल से कुछ सुपर क्यूट आइडियाज जान लें। 

करवा चौथ पर बनाएं शॉर्ट कर्ल्स

short curls for karwa chauth

छोटे बाल हैं, तो उन्हें कर्ल कर सकती हैं। पीछे से बालों को क्रॉस करके सुंदर एक्सेसरीज से बस टक कर लें। हर फेस शेप पर यह हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी।

शॉर्ट कर्ल्स बनाने के लिए जरूरी टूल्स

  • कर्लिंग आयरन
  • कंघी
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर एक्सेसरीज
  • सेक्शनिंग क्लिप

शॉर्ट कर्ल्स बनाने के लिए क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और एक-एक सेक्शन छोड़कर बाकी बाल को क्लिप करें।
  • अब कर्लिंग आयरन की मदद से अपने बालों को कर्ल करें।
  • सारे बाल कर्ल हो जाने के बाद, हेयर स्प्रे से उसे सेट करें।
  • आगे दोनों कान के पास से एक-एक सेक्शन को पीछे ले जाएं और सुंदर एक्सेसरीज से उसे सेक्योर कर लें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: 5 मिनट में बना सकती हैं ये 4 पार्टी हेयरस्टाइल्स, छोटे बाल वाली महिलाओं पर लगेंगे सुंदर

करवा चौथ पर बनाएं मिड बन

mid bun hair style for karwa chauth

यह सबसे सिंपल हेयरस्टाइल है और अगर आपका चेहरा लंबा है, तो यह आपके ऊपर बहुत अच्छा भी लगेगा। लहंगे, साड़ी या सूट के साथ आप इस मॉर्डन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

मिड बन बनाने के लिए जरूरी टूल्स-

  • कंघी
  • क्रिंपिंग आयरन
  • कर्लिंग आयरन
  • हेयर पिन्स
  • रबड़ बैंड
  • हेयर एक्सेसरीज

मिड बन बनाने का तरीका-

  • अपने बालों को सुलझाकर आगे क्राउन से पार्टिंग करके आगे की ओर क्लिप करें। 
  • पीछे के बालों को अलग-अलग क्लिप करके लूज कर्ल कर लें। 
  • अब आगे सेक्शन को क्रिंपिंग टूल से आगे-आगे क्रिंप करें और इसे पीछे की ओर ले जाकर एक बन बना लें।
  • रबड़ बैंड से बन को सिक्योर करें और उसके बाद एक सुंदर हेयर एक्सेसरीज (बालों के लिए बेस्ट एक्सेसरीज) से बन को सजाएं। 

ट्विस्टेड फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल बनाएं

twist french braid hair style for karwa chauth

इसे बनाना भी बहुत आसान है। इसके लिए आप ट्विस्ट करके फ्रेंच ब्रेड बना लें और बस आपकी सिंपल हेयर स्टाइल रेडी है। करवा चौथ के अलावा आप इसे अन्य पार्टी में भी तैयार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: करवा चौथ पर छोटे बालों वाली महिलाएं ये हेयर स्टाइल अपना कर दिख सकती हैं सुंदर

ट्विस्टेड फ्रेंच ब्रेड बनाने के लिए जरूरी टूल्स-

  • कंघी
  • कर्लिंग टूल्स
  • हेयर पिन्स
  • हेयर एक्सेसरीज

ट्विस्टेड फ्रेंच ब्रेड बनाने का तरीका-

  • पहले बालों को सुलझाकर दो भाग में बांट लें। इसके बाद एंटी-हीटिंग स्प्रे को बालों पर स्प्रे करें।
  • इसके बाद दोनों कान की ओर से एक पार्ट निकालकर ट्विस्ट करके फ्रेंच ब्रेड (फ्रेंच ब्रेड कैसे बनाएं) बनाएं और पीछे की ओर हेयरपिन से सिक्योर कर लें।
  • आप बालों को हल्का-हल्का कर्ल भी कर सकती हैं। फूल या स्टार वाले एक्सेसरीज से बालों को सजाएं।

 

अब आप भी अपने शॉर्ट हेयर पर ये हेयर स्टाइल ट्राई कीजिएगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram@anushkasharma, google searches

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।