महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाने के तरह-तरह के ऑउटफिट से लेकर मेकअप और एक्सेसरीज कैरी करती हैं। तब जाकर वो अपना लुक परफेक्ट बनाती हैं। वहीं ऑउटफिट के बाद अगर सबसे ज्यादा किसी चीज पर ध्यान दिया जाता है तो वो ज्वेलरी है। ज्वेलरी में सिर से लेकर पैर तक की एक्सेसरीज का ध्यान रखना पड़ता है। जिसमें मांग टीका, इयररिंग्स, नेकलेस, बैंगिल्स, कमर बंध के बाद पायल आती है। आजकल पायल की जगह पतले-पतले एंकलेट ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं। इनको लड़कियों से लेकर महिलाएं हर कोई कैरी कर सकता है। यंग गर्ल्स का इन एंकलेट को एक पैर में पहनने का फैशन है। स्लीक से यह एंकलेट पहनने के बाद आपके पैरों की शोभा बढ़ा देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले सिल्वर लाइट वेट एंकलेट लेकर आए हैं। जिनसे आप भी अपने पैरों की खूबसूरती को दोगुना बढ़ा सकती हैं।
सिल्वर एंकलेट के 3 लेटेस्ट डिजाइन
आप नीचे दिखाए जा रहे हैं इन स्लीक से सिल्वर कलर के एंकलेट से आइडिया लेकर अपने पैरों को ब्यूटीफुल बना सकती हैं। यह एंकलेट हर मौके पर खिलेंगे।
पर्ल विद स्टोन वर्क एंकलेट
आप इस तरह का पर्ल विद मार्बल स्टोन वर्क वाला एंकलेट खरीद सकती हैं। यंग गर्ल्स इस तरह के एंकलेट ज्यादा पसंद करती हैं। यह कैरी करने के बाद काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ आप इसे एक पैर में भी पहन सकती हैं। यह आपके पैरों की सुंदरता में चार-चांद लगा देंगे। पहनने के बाद यह पैरों में पता भी नहीं लगते हैं। यह आपको ऑनलाइन 500 से 600 रुपये की कीमत में मिल जाएगा। आप ऐसा चांदी में भी बनवा सकती हैं।
इविल आई एंकलेट
इविल आई चेन और ब्रासलेट के साथ आजकल लोग एंकलेट भी खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में तस्वीर में नजर आ रहा यह एंकलेट बेस्ट ऑप्शन है। इसमें सिल्वर चैन के साथ सिल्वर बीड्स और इविल आई का पेंडेट लगा हुआ है। देखने में यह एंकलेट काफी स्मार्ट लुक दे रहा है। इसे आप इंडियन वेस्टर्न दोनों तरह के ऑउटफिट संग पेयर कर सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन 200 से 400 रुपये में मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहनें ये गोल्डन एंकलेट डिजाइन
कलरफुल बीड्स एंकलेट
इस तरह के कलरफुल बीड्स वाले स्लीक से एंकलेट को महिलाएं खूब पसंद करती हैं। इस एंकलेट में ग्रीन कलर के बीड्स संग सिल्वर नग का वर्क किया गया है। इसको आप ग्रीनसाड़ी और सूट सबके संग स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा देगा और इसे देखकर हर कोई आपको तारीफ करेगा। ऐसे एंकलेट सिंपल और क्लासी लुक देते हैं। इनको आप ऑनलाइन 500 से 1000 रुपये में खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Anklet Designs: पतली चेन वाली और खूबसूरत पायल खरीदना चाहती हैं? तो ये डिजाइन जीत लेगी आपका दिल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit: myntra/flipkart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों