फैशन ट्रेंड्स हर दिन बदलते रहते हैं, मगर नहीं बदलता है तो महिलाओं का साड़ी के प्रति क्रेज। फैशन इंडस्ट्री में भी साड़ी के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट किए जाते रहते हैं। आज कल महिलाओं में सबसे ज्यादा बेल्ट साड़ी पहनने का क्रेज है। बड़े-बड़े साड़ी ब्रांड्स से लेकर लोकल साड़ी स्टोर्स में आपको एक से बढ़ कर एक डिजाइन वाली बेल्ट साड़ी मिल जाएगी।
बेस्ट बात तो यह है कि आप बेल्ट साड़ी को किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं, मगर आपको इसे स्टाइल करना आना चाहिए। आप बेल्ट साड़ी को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ ही आप साड़ी के डिजाइन और पैटर्न के हिसाब से बेल्ट को कस्टमाइज करा सकती हैं या फिर साड़ी के पल्लू को डिफ्रेंट स्टाइल में ड्रेप करके बेल्ट साड़ी को नया लुक दे सकती हैं।
बेल्ट साड़ी में आप कैसे ग्लैमरस लग सकती हैं यह आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बेल्ट साड़ी लुक को देख कर अंदाज लगा सकती हैं। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ ऐसे ही बेल्ट साड़ी लुक्स दिखाएंगे और आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स भी देंगे।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: लंबा दिखने के लिए शॉर्ट हाइट वाली महिलाएं इस तरह पहने साड़ी
बेल्ट पैंट साड़ी
इस तस्वीर में टीवी एक्ट्रेस एरिका ने पैंट साड़ी के साथ बेल्ट को कल्ब किया है। Cherie D फैशन लेबल द्वारा डिजाइन की हुई इस खूबसूरत साड़ी को एरिका ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप किया है।
अगर आपकी हाई एरिका की हाइट जितनी लंबी है और आप स्लिम हैं तो आप भी पैंट साड़ी ट्राइ्र कर सकत हैं। इस साड़ी के साथ एरिका ने मैचिंग बेल्ट पहनी है। अगर आपको अपनी हाइट को साड़ी में अपनी साड़ी को फ्लॉन्ट करना है तो आप भी एरिका की तरह पल्लू के पतली प्लेट्स बना कर पिनअप कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding : नई दुल्हन पर खूब जचेंगी ये 5 बॉलीवुड स्टाइल लाल साड़ियां
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित बेल्ट साड़ी
माधुरी दीक्षित के साड़ी लुक्स हमेशा ही सिंपल और सोबर रहते हैं, फिर भी वह स्टाइलिश नजर आती हैं। इस बेल्ट साड़ी लुक में भी माधुरी दीक्षित खूबसूरत दिख रही हैं। माधुरी ने इस तस्वीर में Papa Dont Preach by Shubhika फैशन लेबल की बिग पोल्का डॉट्स प्रिंट वाली साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ माधुरी ने हाई वेस्ट बीड्स वाली बेल्ट पहली है, जो उन्हें बेहद स्टाइलिश लुक दे रही है।
आप किसी भी साड़ी के साथ बेल्ट कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आपको बेल्ट को साड़ी के लुक से मैच करना होगा या फिर डिजाइनर बेल्ट का चुनाव करना होगा। इस लुक के लिए आप माधुरी की तरह सिंपल बैक पल्लू स्टाइल को अपना सकती हैं।
लो वेस्ट बेल्ट साड़ी लुक
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर रिद्धी मेहरा की डिजाइन की हुई रेड रफल साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ शिल्पा ने मल्टी कलर बीड्स वाली बेल्ट पहनी है।
शिल्पा ने यह बेल्ट लो वेस्ट पहनी है और पल्लू में लूज प्लेट्स बनाई हैं। इससे उनकी साड़ी के रफल्स अच्छे से फ्लॉन्ट हो रहे हैं। अगर आपको शिल्पा का यह लुक पसंद आया हो तो इसे आप भी कैरी कर सकती हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि आपकी साड़ी का बेस कलर सॉलिड हो और साड़ी में कोई भी प्रिंट न हो।
View this post on Instagram
स्टाइलिश बेल्ट साड़ी
यह तस्वीर बॉलीवुड एक्ट्रेस मालविका मोहन की है। मालविका ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर रिद्धी मेहरा की डिजाइन की हुई रफल साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ मालविका ने डिजाइनर ब्लाउज पहना है और ब्लाउज से मैच करती हुई मल्टी कर्ल्ड बीडेड बेल्ट पहनी है।
आप भी इस तरह से बेल्ट साड़ी को कैरी कर सकती हैं। मालविका ने साड़ी के पल्लू को फ्री स्टाइल में कैरी किया है और बेल्ट से पार्टिशन बनाया है।
अगर आपको यह फैशन टिप्स पसंद आए है तो अगली बार जब आप ब्लेट साड़ी पहने तो इन टिप्स को ध्यान में जरूर रखें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें और साथ ही इस तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।