वक्त कितना भी बदल गया हो, महिलाओं में साड़ी पहनने का क्रेज अभी कम नहीं हुआ है। खासतौर पर जब साड़ी शादी के बाद ससुराल में पहननी हो तो महिलाएं बहुत ही सोच-समझ कर साड़ी का चुनाव करती हैं। शादी से पहले अपनी ट्रूजो पैकिंग में भी लड़कियां साड़ी जरूर रखती हैं। बेशक साड़ी की संख्या कम हो मगर दुल्हन के बैग में साड़ी मौजूद जरूर होती है।
वैसे तो आजकल कई नए रंग ट्रेंड में हैं, मगर लाल रंग की साड़ी पहनने का क्रेज महिलाओं में काफी ज्यादा देखा जा रहा है। खासतौर पर जिनकी अभी-अभी शादी हुई है या फिर होने वाली है, वे महिलाएं लाल रंग की साड़ी को पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं।
इस विंटर वेडिंग सीजन अगर आप की भी शादी और आप भी अपने वेडिंग बैग में एक सुंदर सी लाल साड़ी ले जाना चाहती हैं तो आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस के रेड साड़ी लुक्स दिखाएंगे। आप उन लुक्स को देख कर आइडिया ले सकती हैं कि आपको अपने लिए कैसी लाल रंग की साड़ी खरीदनी हैं। वैसे अगर आप कोविड-19 संक्रमण से बचाव के कारण घर बैठे इनमें से किसी साड़ी को रीक्रिएट करवाना चाहती हैं तो आप ऐसा भी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Saree Draping Style: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से सीखें साड़ी ड्रेप करने के 5 लेटेस्ट स्टाइल
विद्या बालन रेड साड़ी लुक
विद्या बालन ने इस तस्वीर में सुता लेबल की रेड साड़ी पहनी है। यह साड़ी ब्रांड के 'लाल चमकी' कलैक्शन की है। शिफॉन की इस साड़ी पर मुकैश वर्क किया गया है। विद्या ने इस साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है। विद्या के इस लुक को आप भी कॉपी कर सकती हैं।
मौनी रॉय रेड साड़ी लुक
आजकल प्री-स्टिच्ड साड़ी का फैशन बहुत ट्रेंड में है। मौनी रॉय भी इस तस्वीर में प्री-स्टिच्ड रेड रफल साड़ी में नजर आ रही हैं। यह साड़ी फैशन डिजाइनर सानया गुलाटी ने डिजाइन की है। जॉर्जेट और ऑर्गेजा फैब्रिक से तैयार इस साड़ी के साथ मौनी रॉय ने सीक्वेंस, रेशम और नलकी वर्क वाला ब्लाउज पहना है। मौनी के इस रेड साड़ी लुक को आप भी कॉपी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड स्टाइल में साड़ी के पल्लू को ड्रैप करने के 3 तरीके सीखें
अंकिता लोखंडे रेड साड़ी लुक
टीवी एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस तस्वीर में कलकी फैशन लेबल की डिजाइनर रेड साड़ी पहनी है। सिल्क फैब्रिक की इस साड़ी पर गोल्डन प्रिंट नजर आ रहा है, जो साड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है। साड़ी के साथ अंकिता ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। इस तरह की प्रिंटेड रेड सिल्क साड़ी आपको किसी भी अच्छे साड़ी ब्रांड में मिल जाएगी।
शिल्पा शेट्टी रेड साड़ी लुक
जब बात साड़ी की आती है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को कैसे भूला जा सकता है। इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी ने फैशन डिजाइनर मसाबा की डिजाइन की हुई रेड सिल्क साड़ी पहनी है, जिस पर गोल्डन प्रिंट नजर आ रहा है। साड़ी के साथ शिल्पा ने मैचिंग ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आप भी अपने वेडिंग ट्रूजो में शामिल कर सकती हैं।
काजल अग्रवाल रेड साड़ी लुक
काजल अग्रवाल की शादी को अभी कुछ दिन पहले ही हुई है। शादी के बाद करवा चौथ के त्यौहार पर काजल ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत लाल रंग की साड़ी पहनी थी। इस साड़ी पर लाइट एम्ब्रॉयडरी वर्क और सीक्वेंस वर्क किया गया है, जो साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इस साड़ी के साथ काजल ने हॉल्टर नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है।
Recommended Video
आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही साथ ही इसी तरह फैशन से जुड़े और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों