अगर आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने का सोच रही हैं, तो अब आप अपने आउटफिट में कुछ बदलाव कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे बैक डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिसे आप अनारकली सूट को सिलवाते वक्त बनवा सकती हैं। इससे आपके सूट की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएगी और हर कोई आपके आउटफिट की तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा।
अनारकली सूट के लिए बैक डिजाइन
अगर आप बाजार से कपड़ा लाकर अपने लिए सूट बनवाने वाली है, तो अपने सूट को गॉर्जियस लुक देने के लिए आप उसकी बैक डिजाइन कुछ इस तरह से बनवा सकती है। इस तरह की बैक डिजाइन इन दिनों काफी चर्चा में है, जो आपके लुक को एलिगेंट टच देने में बेहद मदद करेगी। आप चाहें तो इस तरह की बैक डिजाइन वाले सूट को ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। इसे पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
यू शेप बैक डिज़ाइन
यही नहीं आपने खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और भीड़ से हटकर दिखने के लिए आप अपने सूट को सिलवाने से पहले इसकी बैक डिजाइन को कुछ अलग तरह से बनवा सकती हैं। आप अनारकली सूट ही नहीं बल्कि अपनी कुर्ती की बैक साइड की डिजाइन कुछ इस तरह से बनवा सकती हैं। इस तरह की बैक डिजाइन भी लड़कियों को बहुत पसंद आती है। यह आपके अनारकली सूट को डिफरेंट और यूनिक बनाने में बहुत मदद करेगी।
बैक लटकन डिजाइन
आप चाहे तो अपने अनारकली सूट की बैक डिजाइन को कुछ इस तरह से भी बनवा सकती हैं। इस तरह की बैक डिजाइन भी आपके लुक को गॉर्जियस और एलीगेंट टच देने में बहुत मदद करेगी। इस तरह की बैक डिजाइन बनवा कर आप अपने सूट के पीछे डिजाइनर लूम भी लगवा सकती है। यह लूम भी आपके सूट को और खूबसूरत बनाने में आपकी बहुत मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें: Trend में हैं ये 4 तरह के cotton kurta set, पहनने के बाद कमाल लगेंगी आप
डिजाइनर यू शेप बैक डिजाइन
अगर आप कुछ डिफरेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो अपने अनारकली सूट की बैक डिजाइन को कुछ इस तरह से बनवा सकती हैं। इस तरह की बैक डिजाइन भी इन दिनों लड़कियों को बहुत पसंद आ रही है। आप टेलर से ऐसी डिजाइन बनवा सकती हैं या इस तरह की बैक डिजाइन वाले सूट को आप ऑनलाइन भी खरीद सकती है। यह बैक डिजाइन आपके सूट वाले लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेंगी।
यह भी पढ़ें:इस पानी के इस्तेमाल से कुछ महिलाओं को हो सकती है स्किन प्रॉब्लम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit -meesho/subhvastra/urbanstree
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों