कश्मीर न केवल अपनी नेचुरल ब्यूटी बल्कि अपने फैशन स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। यह अपने हैंडलूम आउटफिट के लिए लोकप्रिय है। इसके अलावा कश्मीर ने दुनिया को फैशन के नायाब तोहफे दिए हैं। घाटी की महिलाएं खूबसूरत स्टाइल से सभी का दिल मोह लेती हैं। कश्मीरी आउटफिट फैशन स्टेटमेंट बन सकता है। कश्मीरी कढ़ाई न केवल ट्रेडिशनल बल्कि अब वेस्टर्न आउटफिट में काफी पॉपुलर है। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कई बार कश्मीरी आउटफिट में नजर आ चुकी है। स्वरा भास्कर, गौहर खान जैसी एक्ट्रेसेस कई बार कश्मीरी साड़ी, सूट जैसे आउटफिट में नजर आ चुकी हैं। फैशनेबल और परफेक्ट लुक के लिए आप वॉर्डरोब में कश्मीरी आउटफिट्स को शामिल कर सकती हैं।
कश्मीरी सिल्क साड़ी
कश्मीर अपने खास तरह के रेशम के लिए जाना जाता है। खूबसूरत लुक के लिए आप अपने वॉर्डरोब में कश्मीरी सिल्क कानी बुनाई साड़ी को शामिल कर सकती हैं। कश्मीरी कानी बुनाई साड़ी में मल्टी कलर प्रिंट वर्क और बॉर्डर पैटर्न का उपयोग किया जाता है। अगर आप सिल्क साड़ी की शौकीन हैं तो आपके लिए कानी बुनाई साड़ी बेहतर ऑप्शन है। इस साड़ी को कैरी कर आप किसी भी पार्टी की शान बन सकती हैं।
टिप्सः स्वरा भास्कर की तरह आप भी लाइट पिंक कलर की साड़ी पहन सकती हैं। उन्होंने साड़ी के साथ हैवी ईयररिंग्स और सिंपल लो बन हेयरस्टाइल बनाया है।
कश्मीर एंब्रॉयडरी कुर्ती
कश्मीरी फैशन का नाम लेते है लोगों के दिमाग में शॉल और ऊनी कपड़े आते हैं। गर्मियों में स्टाइलिश लुक के लिए आप कसीदा कढ़ाई वाली कुर्ती कैरी कर सकती हैं। कॉटन की कुर्ती पर कलरफुल धागे से कढ़ाई की जाती है। इन कुर्ती को आप जींस और प्लाजो के साथ पेयर कर सकती हैं। गर्मियों के मौसम के लिए यह कुर्ती बेहद कंफर्टेबल होती है। कुर्ती के साथ आप कश्मीरी ज्वेलरी भी ट्राई कर सकते हैं।
टिप्सः समर सीजन में खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए आप व्हाइट कश्मीरी एंब्रॉयडरी कुर्ती पहन सकती हैं।
पश्मीना शॉल
जम्मू और कश्मीर अपने पश्मीना शॉल के लिए काफी फेमस है। पश्मीना शॉल बहुत ही सॉफ्ट और लाइटवेट होता है। शॉल पर की गई कढ़ाई बेहद आकर्षक होती है। इस शॉल को आप पार्टी और कैजुअल आउटफिट दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। पश्मीना शॉल को आप वेस्टर्न आउटफिट से लेकर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं। इसे मेंटेन करना काफी आसान होता है।
टिप्सः पश्मीना शॉल को आप जैकेट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंःइन हेयरस्टाइल के साथ समर में रखें खुद को कूल
फिरन
फिरन कश्मीरी ट्रेडिशनल ड्रेस है। फिरन एक ढीला आउटफिट है जिसे बाहर से पहना जाता है। फिरन को अधिकतर सर्दियों के मौसम में पहना जाता है। पिछले कुछ सालों में घाटी में फिरन फैशन स्टेटमेंट बन गया है। सर्दियों में फैशनेबल लुक के लिए आप अपने वॉर्डरोब में फिरन को शामिल कर सकते हैं।
टिप्सः फिरन को मॉडर्न अंदाज में कैरी करने के लिए आप इसे लॉन्ग ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंःसमर वॉर्डरोब में शामिल करें ये ड्रेसेज, ऑफिस में कम्फर्ट के साथ दिखेंगी स्टाइलिश
आरी सिल्क जैकेट
कश्मीर के फैशन की पहचान कश्मीरी कढ़ाई है। कश्मीरी कढ़ाई आपको शॉल, साड़ी से लेकर सिल्क जैकेट पर देखने को मिलेंगी। यह कढ़ाई किसी भी बेजान आउटफिट को स्टाइलिश और खूबसूरत बना देता है। स्टाइलिश लुक के लिए आप आरी सिल्क जैकेट को कैरी कर सकती हैं। इस जैकेट को आप ट्रेडिशनल आउटफिट जैसे कुर्ती और साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। इनदिनों आरी सिल्क जैकेट को वेस्टर्न आउटफिट के साथ पेयर किया जा रहा है।
टिप्सः आरी जैकेट को आप जींस-टॉप के साथ पहन सकते हैं।
कश्मीरी ज्वेलरी
जम्मू कश्मीर अपने खास ज्वेलरी डिजाइन के लिए देशभर में जाना जाता है। कश्मीर की ज्वेलरी बारीक काम के लिए पॉपुलर है। यहां की ज्वेलरी में देजहरु, गुनस और कुंडलास शामिल है। इन ज्वेलरी को पुरानी तकनीक से बनाया जाता है।
अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो वॉर्डरोब में इन ट्रेंडी और स्टाइलिश कश्मीरी आउटफिट को शामिल करें। यह आउटफिट में आपको डिफरेंट लुक देगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और फैशन से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image credit: Freepik, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों