सूट में चाहिए रॉयल लुक तो एक्ट्रेसेस के लुक से लें आइडिया

अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद से एक परफेक्ट सूट का चुनाव कर सकती हैं।

actres inspired latest designs of suit to look royal

महिलाएं कई सारे मौकों पर सूट पहनना पसंद करती हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब महिलाएं रॉयल लुक चाहती हैं लेकिन वो इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड रहती हैं कि वो रॉयल लुक के किस तरह के सूट का चुनाव करें। अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद से एक परफेक्ट सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस के सूट लुक दिखाएंगे जिनसे आप रॉयल लुक के लिए किस तरह का सूट पहने इस बात का आइडिया ले सकती हैं।

पर्पल शरारा सूट

रॉयल लुक के लिए आप एक्ट्रेस राशि खन्ना के सूट लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने पर्पल कलर का शरारा सूट पहना है और इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने मांग टीका और गले में ज्वेलरी पहनी है। वहीं आप भी एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं और रॉयल लुक के लिए इस तरह का सूट पहन सकती है। इस तरह का सूट आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगा साथ ही किसी दर्जी के पास से भी आप इस तरह का सूट सिलवा सकती हैं।

शरारा और कुर्ता सेट

latest suit designs

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के लुक से भी आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक रंग का शरारा और कुर्ता सेट पहना है। इस शरारा और कुर्ता सेट ने कढ़ाई वर्क किया गया है और ये आउटफिट कई सारे मौके पर वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस आउटफिट के साथ आप फ्लैट्स पहने सकती है या फिर जुती भी वियर कर सकती हैं। इस तरह आउटफिट को आपको कई सारे ऑप्शन और डिजाइन में मार्केट या फिर ऑनलाइन मिल जाएगा।

ब्लैक शरारा सूट

actress look suit designs

अगर आपको ब्लैक रंग पसंद है तो आप एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की तरह ये शरारा सूट पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने जो ब्लैक रंग का जो शरारा सूट पहना है उसमें गोल्डन वर्क किया हुआ और इस तरह का शरारा सूट आप किसी भी खास मौके पर वियर कर सकती हैं। इस शरारा सूट के साथ आप फुटवियर में जुती या हील्स वियर कर सकती हैं साथ में हैवी छोड़कर मिनिमल जवेलरी वियर कर सकती हैं। इस सूट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:दुपट्टे को नहीं करना चाहती हैं स्टाइल तो नेकलाइन के लिए चुनें ये स्टाइलिश डिजाइंस

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram (Sonakshi Sinha, Aditi Rao Hydari, Raashii Khanna)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP