गणेश चतुर्थी आ गई है और सभी लोग बड़े धूम धाम के साथ गणपति बप्पा को अपने घर ले आए हैं। कईं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी बप्पा का खूब जोरो शोरो से स्वागत किया। गणपति जी का स्वागत करने के लिए किसी एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी थी तो किसी ने सरारा सूट। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की उन ऑउटफिट के बारे में बताने वाले हैं, जो उन्होंने बाप्पा के स्वागत में पहनी थी और उन्होंने किस तरह किया स्टाइल।
शमिता शेट्टी का फलोरल शरारा सूट
आजकल शरारा सूट काफी चलन में है। यह पहनने के बाद बहुत ही एलीगेंट लुक देता है। इस साल गणपति बप्पा के स्वागत के लिए शमिता ने भी अपने आउटफिट के तौर पर फलोरल शरारा सूटचुना। शमिता ने इस तरह किया अपने फलोरल शरारा सूट को स्टाइल-
- शमिता ने पिले रंग का शरारा सूट पहना है जिसमें गुलाबी रंग का फ्लोरल प्रिंट है।
- शरारा के बॉटम पार्ट में नीचे की साइड गुलाबी और सिल्वर रंग की बॉर्डर है।
- शमिता की स्ट्राइप स्लीव्स वाली शॉर्ट कुर्ती येलो और गोल्डन रंग की है।
- साथ ही कुर्ती के नीचे चमकीली लेस लगी हुई है।
- शमिता ने शरारा के साथ लाइट पिंक रंग का नेट वाला दुपट्टा लिया था, जिसकी बॉर्डर पर शरारा से मैचिंग का गोटा लगा हुआ था।
इसे जरूर पढ़ें-इस गणेश चतुर्थी इन एक्ट्रेस के साड़ी लुक को करें रीक्रिएट और दिखें गॉर्जियस
सोनाली बेंद्रे का प्लेन सिल्वर साड़ी वाला लुक
साड़ी त्योहारों में पहना जाने वाला ट्रेडिशनल ऑउटफिट है और औरतें साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। इस गणेश चतुर्थी प्लेन सिल्वर साड़ी में सोनालीबेंद्रे बहुत ही सुंदत लग रही थी। अपनी प्लेन साड़ी को इस तरह किया सोनाली ने स्टाइल-
- गणेश चतुर्थी पर सोनाली ने सिल्वर रंग की प्लेन सिल्क साड़ी को कैरी किया था।
- सोनाली ने अपना पल्लू प्लेट्स बना के कंधे पर पिन अप किया हुआ था।
- एक्ट्रेस ने आपने ब्लाउज को हाफ स्लीव्स रखा है।
- सोनाली ने साड़ी के साथ चोकर नेकलेस और कानों में छोटे इयररिंग्स पहने थे।
- सोनाली ने हाथों में सिम्पल गोंडन कड़े डाले थे और गणेश जी के डिज़ाइन वाली रिंग डाली हुई थी।
- काफी सिंपलमेकअप के साथ सोनाली बहुत ही सुंदर लग रहीं थी।
श्रद्धा कपूर का रेड साड़ी लुक
श्रद्धा उन खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं जो अपनी बेहतर एक्टिंग के लिए युवाओं में बहुत लोकप्रय हैं। इस गणेश चतुर्थी पर श्रद्धा ने रेड और ग्रीन कंट्रास्ट वाली साड़ी पहन कर अपने घर बप्पा का स्वागत किया। सिंपल रेड साड़ी में वह बहुत ही सुंदर दिख रहीं थीं। श्रद्धा ने इस तरह अपनी साड़ी को स्टाइल किया था-
- श्रद्धा ने ग्रीन और गोल्डेन बॉर्डर वाली प्लेन रेड साड़ी को अपने ऑउटफिट के रूप में चुना।
- उन्होंने पल्लू को पिन अप किया किया हुआ था।
- श्रध्दा ने लाइट मेकअप के साथ नाक में मराठी नथ पहनी थी और कानों में गोल्डन झुमके।
- श्रद्धा ने अपने हेयर स्टाइल को सिंपल रखा है। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है।
इसे जरूर पढ़ें-Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर जाने कैसे सजाएं अपना घर
इसी तरह के फैशन से जुड़े लेख हम आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों