herzindagi
accessories for plus size woman

प्लस साइज वुमन के लुक को एन्हॉन्स करती हैं यह एक्सेसरीज

प्लस साइज वुमन खुद को स्टाइल करते समय इन एक्सेसरीज को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-08-12, 17:46 IST

आज के समय में महिलाओं के पास भले ही स्टाइलिंग ऑप्शन की कोई कमी नहीं है, लेकिन फिर भी खुद को बेहतर तरीके से स्टाइल करना किसी चैलेंज से कम नहीं है। खासतौर पर, अगर महिला प्लस साइज हो तो यह चैलेंज और भी अधिक टफ हो जाता है। अधिकतर महिलाओं को यह समझ ही नहीं आता है कि वह खुद को किस तरह स्टाइल करें कि उनका लुक एन्हॉन्स हो सके।

अमूमन प्लस साइज वुमन खुद को स्टाइल करते हुए केवल अपने आउटफिट या उसके कलर पर ही फोकस करती हैं। जबकि आपकी एक्सेसरीज भी उतनी ही अहम् है। जब किसी सिंपल आउटफिट के साथ एक स्टनिंग एक्सेसरीज को कैरी किया जाता है, तो ओवर ऑल लुक बेहद अच्छा लगता है। हालांकि, प्लस साइज वुमन को अपनी एक्सेसरीज को भी बेहद स्मार्टली चुनना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ प्लस साइज वुमन के लिए एक्सेसरीज स्टाइलिंग आइडियाज शेयर कर रहे हैं-

ऐसा हो नेकपीस

neckpiece

जब बात प्लस साइज वुमन के लिए नेकपीस को स्टाइलकरने की हो तो आपको उसकी लेंथ पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। ऐसी महिलाओं के लिए बहुत स्मॉल नेकपीस पहनने की सलाह नहीं दी जाती है। ऐसे नेकपीस ना केवल अनकंफर्टेबल होते हैं, बल्कि इससे आपका नेक एरिया भी अजीब लगता है। आप चाहें तो अलग से चेन खरीदकर उसे अपने नेकपीस के साथ अटैच कर सकती हैं ताकि उसकी लेंथ को बढ़ाया जा सके। आप चाहें तो कुछ चंकी स्टाइल्स की मदद से अपने आउटफिट व लुक में टेक्सचर एड कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-प्लस साइज की महिलाएं भी पहन सकती हैं क्रॉप टॉप, यहां से लें स्टाइलिंग आईडियाज

जब पहनें इयररिंग्स

earrings

प्लस साइज वुमन कई तरह की इयररिंग्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं और जरूरी नहीं है कि आप हर बार बिग साइज इयररिंग्स को ही पहनें। ऐसी महिलाओं पर स्टड इयररिंग्स भी उतने ही खूबसूरत लगते हैं। खासतौर से, फॉर्मल या सेमी फॉर्मल लुक में आप स्टड पहन सकती हैं। वहीं, अगर आप इयररिंग्स से स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में बिग हूप्स इयररिंग्स को स्टाइल करें। यह प्लस साइज वुमन पर बेहद ही अच्छे लगते हैं।

यह विडियो भी देखें

ऐसे हो ब्रेसलेट

bracelat

यूं तो मार्केट में डिफरेंट स्टाइल के ब्रेसलेट्स अवेलेबल हैं, लेकिन जब प्लस साइज वुमन इन्हें स्टाइल करती हैं तो इससे बोल्ड स्टेटमेंट क्रिएट करने की कोशिश करें। आप चंकी ब्रेसलेट्स से लेकर जैंगल्स के बिग सेट को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। इसी तरह, अगर आप वॉच पहन रही हैं तो ऐसे में थिन की जगह थिक स्ट्रैप को स्टाइल करें।

पहनें बेल्ट

प्लस साइज वुमन के लिए बेल्ट यकीनन एक बेहतरीन एक्सेसरीज है, जो उनके लुक को इंस्टेंट स्पाइस अप करती है। आप इसे मैक्सी ड्रेस से लेकर ट्यूनिक्स के साथ पहन सकती हैं। साथ ही, आप चाहें तो एक लॉन्ग स्कार्फ के ऊपर भी बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं। यह केजुअल्स में आपको एक स्मार्ट लुक देगा। वहीं, एथनिक वियर जैसे साड़ी के साथ भी बेल्ट को पेयर किया जा सकता है।

अन्य जरूरी टिप्स

fashion tips

जब भी आप एक्सेसरीज को स्टाइल करती हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स का भी ख्याल रखना चाहिए। जैसे-

  • आपकी एक्सेसरीज आपके बॉडी साइज को कॉम्पलीमेंट करनी चाहिए। मसलन, आप बहुत स्मॉल साइज एक्सेसरीज की जगह बिग एक्सेसरीज में इनवेस्ट करें। इससे आपका लुक बैलेंस नजर आएगा।
  • ब्लैक एक्सेसरीज यकीनन प्लस साइज वुमन पर अच्छी लगती है। लेकिन इसका ओवरयूज करने से बचें। आप अपने लुक को खास बनाने के लिए ब्लैक के अलावा ब्राउन, क्रीम्स और ब्लू आदि का इस्तेमाल कर सकती है।
  • भले ही आप प्लस साइज हैं, लेकिन फिर भी अपनी एक्सेसरीज को स्टेटमेंट लुक देने से ना चूकें। चाहें तो सिंपल आउटफिट के साथ आप एक्सेसरीज को बतौर पॉप लुक एड करें।

इसे जरूर पढ़ें-प्लस साइज वुमन अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें ये स्टाइलिश सूट



तो अब आप भी इन एक्सेसरीज को कैरी करके अपने लुक को एन्हॉन्स करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।