हर प्रेग्नेंट महिला की यही शिकायत होती है कि इस दौरान वजन बढ़ने के कारण वे स्टाइलिश और ग्लैमरस नहीं दिखती हैं। मगर ऐसा नहीं है, अगर आप चाहें तो खुद को प्रेग्नेंसी के दौरान भी स्टाइलिश लुक दे सकती हैं और इसके लिए आप फैशन टिप्स टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी से ले सकती हैं।
अनीता हसनंदानी प्रेग्नेंट हैं और जल्दी ही मां बनने वाली हैं। लाइफ के इस फेज को अनीता खूब इज्वॉय कर रही हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिनमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं खुद को कैसे स्टाइल कर सकती हैं, यह वह अनीता के लेटेस्ट प्रेग्नेंसी लुक्स को देख कर आइडिया ले सकती हैं। चलिए हम आपको अनीता हसनंदानी के 5 स्टाइलिश मैटरनिटी लुक्स की झलक दिखाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अनीता हसनंदानी के यह लुक्स देखने में आपको भी साड़ी कभी नहीं लगेगी बोरिंग
फ्लोर लेंथ गाउन
इस तस्वीर में अनीता ने गोल्डन फ्लोर लेंथ गाउन पहना हुआ है। यह गाउन वन साइड ऑफ शोल्डर है और इसकी ब्रेस्ट लाइन पर बेहद खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी बेल्ट लुक दिया गया है। अनीता की यह ड्रेस फैशन डिजाइन कनीका मित्तल ने डिजाइन की है।
इस तरह का फ्लोर लेंथ गाउन आपको भी किसी अच्छे फैशन शोरूम में मिल जाएगा। इस गाउन के साथ अनीता ने बालों को ओपन किया हुआ है और केवल कानों में लाइटवेटेड ईयररिंग पहनी है, जो उनके लुक को और भी सोबर बना रही है।
इसे जरूर पढ़ें: Wedding Reception की पार्टी में अनीता हसनंदानी के ये 5 स्टाइलिश लुक्स लगेंगे खूबसूरत
शॉर्ट कफ्तान
प्रेग्नेंसी के दौरान कफ्तान भी बेहद स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लुक देते हैं। इस तस्वीर में अनीता ने लाइट शेड का शॉर्ट कफ्तान पहना है। इस कफ्तान की स्लीव्ज पर थ्रेड लटकन डिटेलिंग की गई है, जो इसे फंकी लुक दे रही है।
वहीं इस कफ्तान के साथ थ्रेड वर्क वाली बेल्ट भी है, जो अनीता को स्टाइलिश लुक दे रही है। यह कफ्तान Salty Soul फैशन ब्रांड का है। यह ब्रांड ज्यादातर विकेशन आउटफिट्स ही डिजाइन करता है। इस ड्रेस के साथ अनीता ने मैचिंग हेडबैंड लगाया हुआ है।
चंदेरी ए-लाइन कुर्ता और पैंट प्लाजो
इस तस्वीर में अनीता ने 'द होम अफेयर जयपुर' द्वारा डिजाइन किया हुआ मस्टर्ड गोल्ड एम्ब्रॉयडरी वाला ए-लाइन कुर्ता पहना है। इसके साथ अनीता ने मैचिंग पैंट प्लाजो पहना है और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया हुआ है। अनीता के कुर्ते पर लाइट एम्ब्रॉयडरी की गई है।
इस बेहद सिंपल चंदेरी सिल्क सलवार सूट में अनीता बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। खुद को स्टाइल करने के लिए अनीता ने कानों में हैवी गोल्डन एवं ग्रीन कलर की बीड्स वाली ईयररिंग पहनी हुई है। इस तरह का सलवार सूट आप भी अपने लिए किसी अच्छे लोकल टेलर से डिजाइन करवा सकती हैं।
Recommended Video
फ्रिल फ्रॉक
प्रेग्नेंसी के दौरान फ्रॉक से कम्फर्टेबल ड्रेस और कोई नहीं हो सकती है। इस तस्वीर में अनीता ने फ्लोर लेंथ फ्रिल फ्रॉक पहनी है। कॉटन फैब्रिक से तैयार इस फ्रॉक को Bunaai फैशन ब्रांड द्वारा खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। घेरदार होने के साथ ही यह फ्रॉक अनीता को बेहद स्टाइलिश लुक दे रही है। इस तरह की फ्रॉक आप भी किसी लोकल फैशन डिजाइनर से डिजाइन करवा सकती हैं।
लूज शर्ट एंड पैंट्स
अनीता ने इस तस्वीर में बेहद लूज शर्ट और पैंट पहनी हुई है। इस बेहद सिंपल-सोबर लुक में खुद को स्टाइल करने के लिए अनीता ने गले में लेयर्ड नेकपीस पहना हुआ है, जो उनके लुक को ग्लैमरस टच दे रहा है। वहीं कानों में भी अनीता ने डिजाइनर ईयररिंग पहनी है। अनीता की तरह आप भी खुद को स्टाइल कर सकती हैं और इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही आप इस तरह की और भी फैशन टिप्स पाने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।