herzindagi
Best Comfortable Travel Outfits

2018 में जरूर ट्राई करें इन फेमस टेलीविजन actresses की ये ट्रेवल लुक्स

अगर आप ये चाहती हैं कि आप जमकर घूम भी लें और आपकी फोटों भी अच्छी आएं तो इन सेलिब्रिटीज के फैशन स्टाइल को फॉलो करके आप भी अपने दोस्तों के बीच अपना impression जमा सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-20, 16:58 IST

ट्रेवलिंग करना लगभग हर किसी को पसंद होता है। नई जगहें देखना, नई चीजों के बारे में जानना, नए लोगों से मिलना, कई तरह की जानकारियां collect करना लगभग हर किसी की hobbies लिस्ट में ये चीजें शामिल होती हैं। 

इन सारी चीजों के अलावा गर्ल्स फोटो लेना नहीं भूलती हैं और अब तो हर किसी को सोशल मीडिया पर अपना impression भी जमाना होता है इसलिए फोटो लेकर उन्हें पोस्ट भी करना होता है। हालांकि New Year पास है, ऐसे में अगर आप ये चाहती हैं कि आप जमकर घूम भी लें और आपकी फोटों भी अच्छी आएं तो इन सेलिब्रिटीज के फैशन स्टाइल को फॉलो करके आप भी अपने दोस्तों के बीच अपना impression जमा सकती हैं। 

अगर आप अपनी ट्रेवल डायरी को खूबसूरत और यादगार बनाना चाहती हैं तो इन celebs का ड्रेसिंग स्टाइल और कलर combinations अपनाकर आप  काफी बेहतरीन लुक पा सकती हैं। साथ ही अपनी ट्रिप को wonder full बना सकती हैं। इसके लिए सिर्फ आपको इन celebs के फैशन स्टाइल को फॉलो करना होगा क्योंकि इन celebs ने सोशल मीडिया पर अपने मजेदार ट्रिप की कुछ खूबसूरत फोटों को शेयर किया है जिन्हें देखकर आपको भी इनसे प्यार हो जाएगा। अगर आप भी चाहती हैं कि ट्रेवलिंग के टाइम आपकी भी फोटों अच्छी और खूबसूरत आएं तो follow कीजिए इन टीवी एक्ट्रेस्स को... 

मौनी रॉय

 

The bolton abbey and her old wordly stories 🖤 (Am also thinking downton abbey & Pemberly)😀

A post shared by mon (@imouniroy) onJul 9, 2017 at 2:19am PDT

 

टीवी की सबसे पॉपुलर अदाकारा मौनी रॉय इन दिनों हर किसी की नजर में छाई हुई हैं। टीवी सीरियल Naagin से फेम पाने वाली मौनी रॉय इन दिनों बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर चर्चा में हैं। इन्हें घूमने का बहुत शौक है अभी हाल ही में ये इंग्लैंड गई हुई थीं। इनके इंस्टा की खूबसूरत तस्वीरें आपको ट्रेवलिंग की कई सारी टिप्स दे सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

इनका black और white ड्रेस का लुक देखकर आप भी इसे अपने आउटफिट में जरूर शामिल करना चाहेंगी। check jacket, मिनी स्कर्ट और transparent stockings उन्हें एक अलग ही लेवल की खूबसूरती दे रही हैं। 

Tip

अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने के लिए निकली हैं तो बेशक ये लुक देखकर आपका पार्टनर आपके प्यार में गिर जाएगा। वैसे इस लुक को अपनाकर आप खुद भी बहुत enjoy कर सकती हैं।

Read More: हनीमून के लिए स्विटज़रलैंड की वादियों से कम खूबसूरत नहीं हैं ये 6 जगहें

जेनिफर विंगेट

 

Prague, you had me at ...Haila! ❤️

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) onOct 26, 2017 at 11:25am PDT

 

Beyhadh से चर्चा में रहने वाली इंडियन टेलीविजन का चर्चित चेहरा जेनिफर विंगेट ने कई फेमस टीवी सीरियल्स में अपनी झलक दिखाई है। भले ही टीवी पर इनका character ग्रे शेड में दिखाया गया हो लेकिन इनकी ट्रेवलिंग की तस्वीरें काफी colourful हैं। 

जेनिफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। जेनिफर अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने European vacation की तस्वीरें पोस्ट की थीं। वाकई ये तस्वीरे बेहद खूबसूरत थीं जिसमें उन्होंने denim jeans और ब्लैक long कोर्ट पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने sunglass हुक किया हुआ है जो कि उन्हें बेहद ही stylish लुक दे रहा है। 

Tip

उनका ये winter लुक वाकई बेहद खूबसूरत है। अगर ठंड में आप भी कहीं घूमने की सोच रही हों तो जेनिफर का ये लुक आपको भी अपनाना चाहिए। 

Read More: प्राग एक रोमांटिक शहर है, जेनिफर की Instagram feed देख आप भी यही कहेंगे

अनिता हस्सनंदनी 

 

You're prettier when you're happy. #smile #happy #sparkle #shine

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) onOct 31, 2017 at 4:35am PDT

 

Yeh Hai Mohabbatein की एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदनी सिर्फ ऑनस्क्रिन ही नहीं ऑफस्क्रिन भी अपना जलवा दिखाने में टीवी एक्ट्रेस्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। इन्हें टीवी की टॉप स्टाइलिश divas में भी गिना जाता है। अनिता ने इंस्टाग्राम पर   Yeh Hai Mohabbatein सीरियल की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें उनका स्टाइल वाकई तारीफ करने लायक नजर आ रहा है। इसमें उन्होंने ट्रेंच कोट के साथ एक खूबसूरत scarf लिया हुआ है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने red earrings डाली हुई हैं, जो उन्हें काफी खूबसूरत दिखा रही हैं। 

Tip

अगर आप family trip पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो इस लुक को अपनाकर आप अपने cousins को jealous फील करा सकती हैं। 

Read More: बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहले जानिए हिना खान कहां-कहां कर चुकी हैं ट्रेवल

सरगुन मेहता

 

The only thing i like bruised is my passport. Thank paris for being so warm even when you were so cold. 💋💋 until we meet again. #europe #france #paris #fall #fallenleaves #wintersinparis #bruisedpassports

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) onNov 26, 2017 at 8:02pm PST

 

टीवी की फेमस अदाकारा और पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता अक्सर अपनी fashion sense से लोगों को impress करती रहती हैं। उनकी तस्वीरें देखने पर यही पता चलता है कि नए शहरों में घूमने और वहां के culture के बारे में जानने का शौक उन्हें भी है। हाल ही में वो रोमांटिक देश कहे जाने वाले देश पेरिस गई हुई थीं। उनका ये स्टाइल हर लड़की को पसंद आएगा।  Long कोट और फैशनेबल बूट के साथ शॉर्ट प्रिंटेड स्कर्ट उन्हें girlish लुक देने के लिए काफी है। 

Tip

अगर आप अपने कॉलेज फ्रेंड्स के साथ कोई ट्रिप प्लान कर रही हैं तो आप इस लुक को ट्राई कर अपने दोस्तों के बीच सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं।

Read More: टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता की ये फोटो आपको दिखाएंगी परियों का शहर

सुरभि ज्योति

 

Happy times 😇 #bali #holiday #travellove

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti) onSep 19, 2017 at 10:21am PDT

 

Qubool Hai टीवी सीरियल की फेमस स्टार सुरभि ज्योति भी ट्रेवलिंग का शौक रखती हैं। इस बात का सबूत उनका इंस्टाग्राम हैंडल है। इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों का ढेर लगा हुआ है जिसमें वो अपनी ट्रेवलिंग लाइफ को enjoy करती हुई दिख रही हैं। 

हाल ही में वो बाली गई हुई थीं वहां की उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो वाकई लाजवाब हैं। उनका dressing scene है तो काफी casual लेकिन stylish भी कम नहीं है। उनका off-shoulder टॉप उन्हें stylish लुक देने के लिए काफी हैं। उनका ये लुक summerके हिसाब से परफेक्ट है। 

Tip

अगर आप किसी ऐसी जगह घूमने जा रही हैं जहां थोड़ा गर्मी हो तो सुरभि का ये ट्रेवल लुक अपनाकर आप भी सोशल मीडिया की क्वीन बन सकती हैं।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।