Bandhani Print Dupatta Designs: सूट पहनना हम सभी को पसंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें हम पूरे दिन कम्फर्टेबल फील करते हैं। लेकिन आजकल लड़कियों को सबसे ज्यादा दुपट्टे वाले सूट पहनना पसंद आ रहे हैं। ऐसे में हर कोई इसी तरह के सूट को खरीदकर पहनता नजर आ रहा है। लेकिन आपके पास प्लेन सूट रखा है, तो इसके साथ बांधनी प्रिंट वाले दुपट्टे को वियर कर सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे पहनने के बाद काफी अच्छे लगेंगे। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के दुपट्टे स्टाइल करके अच्छे लगेंगे।
ऑरेंज और रेड शेड वाला दुपट्टा
आप अपने लुक को क्रिएटिव बनाने के लिए ऑरेंज और रेड शेड वाले दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें प्रिंट आपको छोटा और बड़ा दोनों तरह का मिल जाएगा। बस आपको इसे कुर्ते के कलर के हिसाब से मैच करके वियर करना है। इसे आप मार्केट से 100 से 200 रुपये में खरीद सकती हैं।
बॉर्डर वर्क के साथ बांधनी दुपट्टा
लुक तभी सुंदर लगेगा। जब आप बॉर्डर वर्क वाले बांधनी दुपट्टे को स्टाइल करेंगी। इस तरह के दुपट्टे पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। इसमें लुक भी काफी सुंदर नजर आता है। इस तरह के दुपट्टे में बॉर्डर पर छोटे-छोटे फूलों का डिजाइन मिलेगा। बीच में आपको कर्व वाला डिजाइन मिलेगा। इससे यह दुपट्टा पहनने के बाद काफी सुंदर लगेगा। मार्केट में इस तरह के दुपट्टे आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे।
सिंपल डिजाइन वाला बांधनी दुपट्टा
आप अपने कुर्ती या सूट के साथ सिंपल डिजाइन वाले बांधनी प्रिंट दुपट्टे को वियर कर सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे पहनने के बाद काफी सुंदर लगते हैं। इस तरह के दुपट्टे में साइड में बॉर्डर वर्क और बीच में सर्कल वाला डिजाइन मिलता है। इसे आप किसी भी सूट के साथ वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Suit Designs : खास मौकों पर ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए स्टाइल करें ये बांधनी प्रिंट सूट, देखें डिजाइंस
टाई ऐड डाई बांधनी दुपट्टा
आप सिल्क फैब्रिक में बांधनी दुपट्टा खरीदना चाहती हैं, तो इसके लिए आप टाई ऐड डाई प्रिंट वाले बांधनी दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे पहनने के बाद काफी अच्छे लगेंगे। इसमें आपको हर तरह का पैटर्न मिल जाएगा। इससे दुपट्टा पहनने के बाद काफी अच्छा नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें:Bandhani Print Chunni: लुक को डिफरेंट तरीके से क्रिएट करने के लिए पहनें बांधनी प्रिंट चुनरी, जानें कैसे करें स्टाइल
इस बार सूट के साथ स्टाइल करें ये बांधनी दुपट्टे। इन्हें पहनकर आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा दुपट्टे के ऑप्शन भी मिल जाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों