herzindagi
Medical Officer eligibility criteria

मेडिकल फील्ड में कैसे बन सकते हैं अधिकारी? यहां जानें क्या होनी चाहिए योग्यता और कौन सी पास करनी होती है परीक्षा

अगर आप डॉक्टर के बजाय मेडिकल ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो इसके लिए यह जानना बहुत जरुरी है कि इसके लिए कौन सी पढ़ाई करने की जरूरत है। साथ ही किस परीक्षा को पास कर हम मेडिकल ऑफिसर बनने के योग्य होते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मेडिकल फील्ड में अधिकारी कैसे बनते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-13, 11:00 IST

How to become Medical Officer: 12वीं के बाद स्टूडेंट्स अपने मनपसंद फील्ड की तैयारी में लग जाती हैं। इनमें से कुछ स्टूडेंट इंजीनियर बनने के लिए बीटेक कोर्स करते हैं, तो वहीं जो डॉक्टर बनना चाहते हैं, वह नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस, बीएसएस जैसे कोर्स करते हैं, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स मेडिकल कोर्स मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए करते हैं। अगर आप भी उन कैंडिडेट्स में से हैं, जो चिकित्सा अधिकारी बनना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस पद के लिए कौन सी योग्यता और कौन सी परीक्षा पास करने की जरुरत होती है।

मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए जरूरी योग्यता और परीक्षा

Public Health Officer jobs

मेडिकल फील्ड में ऑफिसर बनने के लिए मुख्य रूप से दो तरह की योग्यता की जरूरत होती है। नीचे जानिए-

क्लिनिकल ऑफिसर (डॉक्टर/सर्जन)- 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी (PCB) विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंक (आरक्षित वर्गों के लिए 40-45 प्रतिशत) होने चाहिए।

मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करने की जरूरत होती है?

डॉक्टर बनने के लिए सबसे प्रमुख प्रवेश परीक्षा NEET है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आप भारत के किसी भी सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज में MBBS कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप इंटर्नशिप करते हैं। इसके बाद आप सरकारी अस्पतालों में मेडिकल ऑफिसर के रूप में काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप पोस्ट-ग्रेजुएशन (MD/MS) करके विशेषज्ञ बन सकते हैं।

 इसे भी पढ़ें- 12वीं पास करने के बाद एक साल का डिप्लोमा कोर्स कर बना सकती हैं मेडिकल फील्ड में करियर, यहां जानें डिटेल्स और कॉलेज

पब्लिक हेल्थ ऑफिसर बनने के लिए जरूरी पढ़ाई और परीक्षा?

प्रशासनिक और पब्लिक हेल्थ ऑफिसर बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

यह विडियो भी देखें

स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए UPSC या राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है। इसके अलावा, कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठन पब्लिक हेल्थ ऑफिसर के पदों के लिए अलग से परीक्षाएं आयोजित करते हैं। इन परीक्षाओं को पास करने के बाद आप स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, WHO या विभिन्न सरकारी अस्पतालों में प्रशासनिक पदों पर काम कर सकते हैं।

मेडिकल फील्ड में ऑफिसर बनने के लिए अन्य विकल्प

Career in medical field India

किसी भी फील्ड में इंट्री करने के लिए कई तरीके हैं। इसी प्रकार आप मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए डॉक्टर न होकर भी स्वास्थ्य सेवा में शामिल हो सकते हैं। नीचे जानें

  • इंडियन आर्मी मेडिकल कॉर्प्स (Army Medical Corps)- डॉक्टर MBBS की डिग्री के बाद इस कॉर्प्स में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए वे AFMC से MBBS कर सकते हैं या सीधे कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • रिसर्च ऑफिसर- अगर आप रिसर्च में इंटरेस्ट रखते हैं, तो आप साइंस या मेडिकल रिसर्च संस्थानों जैसे ICMR (Indian Council of Medical Research) में रिसर्च ऑफिसर बन सकते हैं। इसके लिए PhD की आवश्यकता होती है।
  • फार्मास्युटिकल ऑफिसर- फार्मास्युटिकल कंपनियों या सरकारी विभागों में ड्रग इंस्पेक्टर या फार्मास्युटिकल ऑफिसर बनने के लिए B. Pharma या M. Pharma की डिग्री जरूरी है।

क्या मेडिकल ऑफिसर और डॉक्टर एक ही हैं?

अगर आप मेडिकल ऑफिसर बनने की तैयारी कर रहे हैं, तो पहले यह समझना बहुत जरूरी है कि डॉक्टर और मेडिकल ऑफिसर में फर्क है। कई बार हम लोगों को कई पोस्ट को लेकर कंफ्यूजन रहती है कि ये दोनों एक ही है। अगर इन दोनों को एक समझते हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बता दें कि एक चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर जैसा नहीं होता। डॉक्टर, मेडिकल प्रोफेशनल्स होते हैं जो दवाइयां लिखते हैं, सर्जरी करते हैं, चेकअप या क्लिनिकल ट्रायल का ऑर्डर देते हैं। इसके लिए उनके पास मेडिकल की डिग्री होती है। वहीं मेडिकल ऑफिसर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में क्लिनिकल ट्रायल की देखरेख के लिए अपनी मेडिकल प्रैक्टिस बदलते हैं। एक डॉक्टर की तरह सीधे मरीज़ों की देखभाल करने के बजाय, एक चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य सेवा अधिकारियों और डॉक्टरों के बीच संपर्क का काम करता है।

 इसे भी पढ़ें- Medical Courses: MBBS करने के बाद मास्टर्स करने का कर रही हैं प्लान, यहां जानें डीएम और एमडी में क्या है अंतर?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।