Best College in Patna after 12th: क्या आप भी 12वीं के बाद बनाना चाहते है अच्छा करियर, तो पटना के इन टॉप 10 कॉलेज में करें पढ़ाई

12वीं के बाद पटना में बेहतरीन कॉलेज चुनना आपके भविष्य के करियर के लिए अहम फैसला हो सकता है। यहां पटना के कुछ टॉप 10 कॉलेजों की सूची दी गई है।

 
Which college is best th and th in Patna

पटना बिहार की राजधानी होने के साथ-साथ शिक्षा का भी केंद्र है। यहां कई सरकारी और प्राइवेट कॉलेज हैं, जो अलग-अलग विषयों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल का पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। 12वीं के बाद पटना में बेहतरीन कॉलेज चुनना आपके भविष्य के करियर के लिए अहम फैसला हो सकता है। यहां पटना के कुछ टॉप 10 कॉलेजों की सूची दी गई है, जो अपनी एकेडमिक परफॉर्मेंस, प्लेसमेंट रिकॉर्ड और समग्र बुनियादी ढांचे के लिए जाने जाते हैं। अगर आप 12वीं के बाद पटना में हायर एजुकेशन के लिए एक अच्छा कॉलेज ढूंढ रहे हैं, तो यहां पर पटना के टॉप 10 कॉलेज की सूची है, जो अलग-अलग कोर्स में बेहतरीन शिक्षा प्रदान करते हैं।

patna univ is best for th and th in Patna ()

1. पटना यूनिवर्सिटी

पटना यूनिवर्सिटी बिहार की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है। पटना यूनिवर्सिटी एक पब्लिक स्टेट यूनिवर्सिटी है। यह अलग-अलग अंडर ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और Ph.D. जैसे कोर्स प्रदान करती है। पटना यूनिवर्सिटी के तहत दस कॉलेज आते हैं, पटना कॉलेज, पटना विमेंस कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज, बिहार नेशनल कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज, मगध महिला आदि।पटना यूनिवर्सिटी की स्थापना 1917 में हुई थी। यह बिहार का पहला और देश का सातवां सबसे पुराना यूनिवर्सिटी है। यहां अलग-अलग विभागों में कला, विज्ञान, वाणिज्य, कानून, चिकित्सा और इंजीनियरिंग शामिल हैं। पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

2. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU)

कानून की पढ़ाई के लिए CNLU पटना का एक प्रमुख संस्थान है। यहाँ से आप BALLB, LLM और Ph.D. आदि कोर्स कर सकते हैं। चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी CNLU की स्थापना 2006 में बिहार सरकार द्वारा की गई थी। यह यूनिवर्सिटी भारतीय विधि आयोग और बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है। CNLU की लाइब्रेरी में विधि से संबंधित विस्तृत संग्रह है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों की पुस्तकों और पत्रिकाओं का अच्छा संग्रह है। CNLU में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में भाग लेना होता है। यह अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा है, जो विभिन्न राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

nmch is best for th and th in Patna,

3. नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (NMCH)

नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (NMCH) पटना, बिहार में स्थित एक प्रमुख मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल है। इसकी स्थापना 1970 में हुई थी और यह बिहार के स्वास्थ्य शिक्षा और चिकित्सा सेवाओं में अहम भूमिका निभाता है। NMCH MBBS और विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जैसे MD, MS प्रदान करता है। कॉलेज को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से मान्यता प्राप्त है। इसमें कई विशेषताएं जैसे जनरल मेडिसिन, सर्जरी, गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक, ऑर्थोपेडिक, और अन्य चिकित्सा विभाग शामिल हैं। MBBS कार्यक्रम में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में उत्तीर्ण होना जरूरी है। पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए, उम्मीदवारों को NEET-PG के माध्यम से प्रवेश मिलता है।

4. आईआईटी पटना (IIT Patna)

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (आईआईटी पटना) बिहार राज्य में स्थित एक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान है। यह भारत सरकार द्वारा 2008 में स्थापित आठ नए आईआईटी में से एक है। आईआईटी पटना, बिहटा, पटना से लगभग 35 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। इसके परिसर का विस्तार 501 एकड़ में है। आईआईटी पटना ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट लेवल के कई इंजीनियरिंग और विज्ञान विषयों में कोर्स प्रदान करता है। संस्थान में अनुसंधान पर भी मजबूत ध्यान दिया जाता है, और इसमें कई फैकल्टी सदस्य हैं जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित करते हैं। B.Tech के लिए जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के माध्यम से एडमिशन होता है। पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम (MTech, MSc) GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) और JAM (Joint Admission Test for M.Sc) के माध्यम से एडमिशन होता है। वहीं, पीएच.डी. में प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होता है।

nit patna is best for th and th in Patna,

5. NIT पटना (NIT Patna)

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक अन्य प्रतिष्ठित संस्थान है। यहाँ से आप बीटेक, एमटेक और पीएचडी जैसे कोर्स कर सकते हैं। यह भारत सरकार द्वारा 1955 में स्थापित पांच क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेजों (REC) में से एक है। एनआईटी पटना का परिसर पटना में गंगा नदी के दक्षिणी तट पर स्थित है। परिसर में क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी, छात्र आवास और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। एनआईटी पटना में प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) और (JEE Advanced) के माध्यम से होता है। जेईई मेन एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है जो हर साल आयोजित की जाती है।

6. पटना मेडिकल कॉलेज (PMC)

पटना मेडिकल कॉलेज (PMC), जिसे पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) के नाम से भी जाना जाता है, बिहार की राजधानी पटना में स्थित एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान है। यह भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित चिकित्सा महाविद्यालयों में से एक है। PMCH की स्थापना 1925 में हुई थी। पीएमसीएच एक 1200 बिस्तरों अस्पताल है। पीएमसीएच में प्रवेश राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के माध्यम से होता है। NEET एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है जो हर साल आयोजित की जाती है।

nift patna mithapur patna colleges htddsjd

7. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (AKNU)

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (Aryabhatta Knowledge University), पटना, बिहार में स्थित एक प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान है। इसे बिहार सरकार द्वारा 2010 में स्थापित किया गया था और इसका उद्देश्य बिहार राज्य में तकनीकी, चिकित्सा, प्रबंधन, और संबद्ध क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के विकास को प्रोत्साहित करना है। विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, आर्किटेक्चर, और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में स्नातक डिग्री कार्यक्रम प्रदान करता है। जैसे कि एम.टेक, एम.बी.ए, एम.डी, एम.एस आदि। AKNU का परिसर वीर कुंवर सिंह मार्ग, पटना में स्थित है। AKNU में प्रवेश मेरिट के आधार पर होता है। छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है।

8. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT)

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Fashion Technology, NIFT), पटना, एक प्रमुख फैशन शिक्षा संस्थान है। इसकी स्थापना 2008 में हुई थी और यह भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के तहत संचालित होता है। NIFT पटना फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन मैनेजमेंट, और फैशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करता है। एनआईएफटी पटना में प्रवेश ऑल इंडिया फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट एंट्रेंस परीक्षा (एआईएफटीई) के माध्यम से होता है। एआईएफटीई एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है जो हर साल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) द्वारा आयोजित की जाती है।

इसे भी पढ़ें: Best College in Delhi after 12th: 12वीं के बाद दिल्ली में अच्छी पढ़ाई के लिए ये हैं के बेस्ट कॉलेज, यहां देखें-पूरी लिस्ट

mmhapuindia cover

9. मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय (MMHAPU)

मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय (एमएमएचएपीयू) बिहार, भारत के पटना में स्थित एक राज्य विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 1998 में हुई थी और इसका नाम 19वीं सदी के मुस्लिम विद्वान मौलाना मजहरुल हक के नाम पर रखा गया है। यहां अरबी, फारसी, उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, दर्शन, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, शिक्षा, कानून और वाणिज्य सहित कई विषयों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के पाठ्यक्रम प्रदान करता है। विश्वविद्यालय में कई अनुसंधान केंद्र भी हैं जो अलग-अलग विषयों पर शोध करते हैं। एडमिशन के लिए मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय की ऑफिसियस वेबसाइट https://www.mmhapu.ac.in/ पर जानकारी ले सकते हैं।

10. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU)

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, जिसे पीपीयू के नाम से भी जाना जाता है, बिहार की राजधानी पटना में स्थित एक राज्य विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 18 मार्च 2018 को हुई थी। यह विश्वविद्यालय अलग-अलग विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान करता है। यहां कला, विज्ञान, वाणिज्य, कानून, शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, कृषि, इंजीनियरिंग, और चिकित्सा जैसे संकायों में विभिन्न विभाग हैं। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय विभिन्न उद्योगों और संगठनों के साथ संपर्क स्थापित करता है, जिससे छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर मिलते हैं।

ppu is best for th and th in Patna,

इसे भी पढ़ें: Best College in Mumbai after 12th: कक्षा 12वीं के बाद कहां लें एडमिशन? चेक करें मुम्बई के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट

इन कॉलेजों में से किसी एक का चयन कर, आप अपने करियर को सही दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं। यह कॉलेज विभिन्न विषयों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP