Fashion Designer: आज के दौर में फैशन का ट्रेंड इतना बढ़ गया है, कि पहनने से लेकर होम अप्लायंसेज तक की सारी ची जें फैशन के अनुसार तय करते हैं। ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग और युवा वर्ग सभी फैशन के साथ चलना पसंद करते हैं। विश्वभर में फैशन का क्षेत्र लगातार ऊंचाइयां छू रहा है। खास बात ये है कि अब फैशन के क्षेत्र में कई बेहतर स्कोप भी आ गए हैं। ऐसे में, अगर आप फैशन की दुनिया में आगे बढ़ना चाहती हैं और फैशन डिजाइनर को अपना करियर बनाना चाहती हैं, तो आप हमारे आर्टिकल से कुछ आइडियाज ले सकती हैं। यहां हम कुछ बेसिक डिटेल्स और कोर्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपको डिजाइनर बनने में मदद मिल सकती है।
फैशन डियाइनर में करियर बनाने के लिए आप इसमें यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट आदि कोर्सेज कर सकती हैं। इसमें आप बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, एमए इन फैशन डिजाइनिंग, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग और डिप्लोमा इन फैशन स्टाइलिस्ट जैसी कोर्सेज को चुन सकती हैं।
एक सक्सेसफुल फैशन डिजाइनर बनने के लिए सबसे जरूरी है- आपके अंदर क्रिएटिव स्किल होना। साथ ही, आपकी आर्ट भी अच्छी होनी चाहिए, जिससे आप अपनी क्रिएटिविटी को पेपर पर डिजाइन कर सकें। इसके अलावा, एक बेहतर फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको देश-विदेश की लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है। यही नहीं, आपके अंदर अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स भी होना चाहिए। (डिजिटल मार्केटिंग के कोर्सेज)
इसे भी पढ़ें- जानिए बीए करने के बाद क्या हो सकते हैं टॉप करियर
फैशन डिजाइनर के इन कोर्सेज को करके आप करियर में बहुत कुछ हासिल कर सकती है। इससे आप रिटेल मैनेजर, फैशन स्टाइलिस्ट, पर्सनल शॉपर, मेकअप आर्टिस्ट, फुटवियर डिजाइनर, ज्वेलरी डिजाइनर, फैशन फोटोग्राफर, फैशन जर्नलिस्ट, टेक्सटाइल डिजाइनर आदि बनकर अच्छी सैलरी वाली जॉब पा सकती हैं। अनुभव के साथ ही आपके वेतन में बढ़ोत्तरी होती जाती है।(इन स्किल्स से कॉलेज स्टूडेंट्स बढ़ेंगे करियर में आगे)
इसे भी पढ़ें- बी.ए. करने के बाद नहीं मिल रही है नौकरी? इन करियर फील्ड में करें ट्राई
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।