Career In Fashion Designing: फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए कर सकते हैं ये कोर्स

Career Tips: अगर आप फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर तलाश रही हैं, तो आप इस आर्टिकल से आइडियाज ले सकती हैं। यहां हमने कुछ कोर्स के बारे में भी बताया है, जिससे आपको मदद मिलेगी।

career in fashion designer in india

Fashion Designer: आज के दौर में फैशन का ट्रेंड इतना बढ़ गया है, कि पहनने से लेकर होम अप्लायंसेज तक की सारी ची जें फैशन के अनुसार तय करते हैं। ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग और युवा वर्ग सभी फैशन के साथ चलना पसंद करते हैं। विश्वभर में फैशन का क्षेत्र लगातार ऊंचाइयां छू रहा है। खास बात ये है कि अब फैशन के क्षेत्र में कई बेहतर स्कोप भी आ गए हैं। ऐसे में, अगर आप फैशन की दुनिया में आगे बढ़ना चाहती हैं और फैशन डिजाइनर को अपना करियर बनाना चाहती हैं, तो आप हमारे आर्टिकल से कुछ आइडियाज ले सकती हैं। यहां हम कुछ बेसिक डिटेल्स और कोर्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपको डिजाइनर बनने में मदद मिल सकती है।

फैशन डिजाइनर के लिए कोर्स (Fashion Designing Course In Hindi)

Career In Fashion Designing

फैशन डियाइनर में करियर बनाने के लिए आप इसमें यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट आदि कोर्सेज कर सकती हैं। इसमें आप बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, एमए इन फैशन डिजाइनिंग, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग और डिप्लोमा इन फैशन स्टाइलिस्ट जैसी कोर्सेज को चुन सकती हैं।

इन जगहों से कर सकेंगे फैशन डिजाइनिंग

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)
  • फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI)
  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (IIFT)
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID)

फैशन डिजाइनर के लिए जरुरी स्किल्स

Fashion Designer Skills

एक सक्सेसफुल फैशन डिजाइनर बनने के लिए सबसे जरूरी है- आपके अंदर क्रिएटिव स्किल होना। साथ ही, आपकी आर्ट भी अच्छी होनी चाहिए, जिससे आप अपनी क्रिएटिविटी को पेपर पर डिजाइन कर सकें। इसके अलावा, एक बेहतर फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको देश-विदेश की लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है। यही नहीं, आपके अंदर अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स भी होना चाहिए।(डिजिटल मार्केटिंग के कोर्सेज)

इसे भी पढ़ें- जानिए बीए करने के बाद क्या हो सकते हैं टॉप करियर

करियर के अवसर

how to become fashion designer

फैशन डिजाइनर के इन कोर्सेज को करके आप करियर में बहुत कुछ हासिल कर सकती है। इससे आप रिटेल मैनेजर, फैशन स्टाइलिस्ट, पर्सनल शॉपर, मेकअप आर्टिस्ट, फुटवियर डिजाइनर, ज्वेलरी डिजाइनर, फैशन फोटोग्राफर, फैशन जर्नलिस्ट, टेक्सटाइल डिजाइनर आदि बनकर अच्छी सैलरी वाली जॉब पा सकती हैं। अनुभव के साथ ही आपके वेतन में बढ़ोत्तरी होती जाती है।(इन स्किल्स से कॉलेज स्टूडेंट्स बढ़ेंगे करियर में आगे)

इसे भी पढ़ें- बी.ए. करने के बाद नहीं मिल रही है नौकरी? इन करियर फील्ड में करें ट्राई

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP